Bitchat Messaging App : बिना इंटरनेट के भी अब भेज सकेंगे मैसेज नया एप हुआ लांच बिटचैट
Bitchat App : मोबाइल यूजर ले लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है | अब वे बिना किसी इंटरनेट के मदद से दुसरे को आसानी से मैसेज भेज सकते है | अब एक-दुसरे को मैसेज करने के लिए इंटरनेट की जरुरत नहीं पड़ेगी | क्योंकि अब इसके लिए एक नया एप लांच हो चूका है | इस एप का नाम है बिटचैट (Bitchat Messaging App) |

Bitchat Messaging App : बिटचैट (Bitchat App) को ट्विटर के को फाउंडर जैक डोर्सी ने लांच किया है | यह एक प्राइवेसी फोकस्ड मैसेजिंग एप है जो पीयर-टू-पीयर टेक्निक पर बेस्ड है | इसके लिए किसी सेंट्रलाइज्ड सर्वर या फोन नेटवर्क की जरूरत नहीं पड़ती है। यह एप (Bitchat ) अभी सिर्फ आईफोन यूजर्स के लिए टेस्ट फ्लाइट प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है जल्द ही यह सभी फोन के लिए उपलब्ध हो जायेंगे |
ब्लूटूथ नेटवर्क से चलेगा बिटचैट
बिटचैट ( Bitchat App 2025 ) ब्लूटूथ लो एनर्जी (BLE) मेश नेटवर्क पर काम करेगा ।इसके तहत स्मार्टफोन आपस में छोटे-छोटे क्लस्टर बनाते हैं और एक डिवाइस से दूसरी डिवाइस तक एन्क्रिप्टेड मैसेज भेज सकते है | ब्लूटूथ के जरिए काम करने के कारण इसे किसी भी मोबाइल डेटा की जरूरत नहीं पड़ती। यह एप खास तौर पर उन जगहों पर बहुत उपयोगी है जहाँ पर इंटरनेट कनेक्शन नहीं है या ठीक से काम नहीं करता है | दूर-सुदूर इलाके में भी यह कामगार है |
बिटचैट की सिक्यूरिटी
जो अन्य फेमस मैसेजिंग एप्स है जैसे व्हाट्सएप या टेलीग्राम के विपरीत यह बिटचैट पूरी तरह से डिसेंट्रलाइज्ड है। इसके लिए यूजर्स को ईमेल या फोन नंबर से अकाउंट बनाने की आवश्यकता नहीं पड़ती है। मैसेज केवल यूजर्स के डिवाइस पर स्टोर होते हैं और कुछ समय बाद अपने आप डिलीट हो जाते हैं। इससे यूजर्स की प्राइवेसी बनी रहती है | और सेंसरशिप से सुरक्षा भी तय होती है।
बिटचैट की उपलब्धता
बिटचैट (Bitchat Messaging App) अभी बीटा टेस्टिंग फेज में चल रहा है| और यह सिर्फ एपल के टेस्टफ्लाइट प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। लॉन्च के तुरंत बाद इसने 10,000 टेस्टर्स की लिमिट को छू लिया था | जैक डोर्सी ने एप का व्हाइटपेपर और बीटा इनविटेशन पब्लिकली शेयर भी किया है। बीटा फेज में डेवलपर्स बैटरी ऑप्टिमाइजेशन और रिले-स्टेबिलिटी पर और अधिक ध्यान दे रहे हैं। जब अंतिम टेस्ट के बाद रिलीज किया जायेगा तब उसमे वाई-फाई प्रोटोकॉल को शामिल करने का प्लान है | जिससे पिक्चर्स और वीडियोज जैसे रिच-कंटेंट को भी शेयर किया जा सके।
भविष्य में इसे और प्लेटफॉर्म्स के लिए अवेलेबल कराने की सम्भावना अधिक है | इससे तकनिकी दुनिया में एक नै क्रांति आएगी | ऐसे ही और अधिक खबर के लिए हमारे साथ जुड़े रहे |
Join WhatsApp Group | ![]() |
Join Telegram Channel | ![]() |
यह भी पढ़े :-