India Make Mobile Manufacturing Hub : चीन और अमेरिका के बाद भारत में भी बनाएगा फोन क्या है इसको लेकर पूरी जानकारी जानिए |
India Make Mobile Manufacturing Hub : भारत की बाजार में दुनिया भर के देशों की दिलचस्पी बढ़ रही है अमेरिका की ऐप कंपनी के बाद अब बारी चीन की है वो चीन जो मेन्युफेक्चरिंग के लिहाज से अपने आप को नम्बर वन दर्ज करना चाह रहा था | उसकी उल्टी गिनती शुरू हो गई है ये फैसला खुद चीनी कंपनियों ने लिए है दरअसल भारत (India) में तेजी से लोग मेकिन इण्डिया ब्रेंड की ओर आकर्षित हो रहे है |

बदलती वैश्विक परिस्थितियों उत्पादन लिंक को प्रोत्साहन योजना अंतिम चरण में पहुचने के साथ भारत (India) में ये निर्माण अपनी उपस्थिति को बढ़ाने के लिए कई भारतीय अनुबंध निर्माताओ को साथ जोड़ने का प्रयास कर रहे है | किसी एक निर्माता पर निर्भर रहने की बजाय आपूर्ति श्रृंखला को विविध प्रतिस्पर्थी बना रहे है motorola जो पहले पूरी तरह से डिक्सन टेक्नोलॉजी पर निर्भर था अब कार्बन मोबाईल को उत्पादन का हिस्सा सौंप रहा है |
अपनी उत्पादन को कार्बन को रहा रहा ट्रासफर
India Campit Chaina : कार्बन एक दूसरी PLI निर्माता है पहले रिपोर्ट की माने तो मोटोरोला डिक्सन का सबसे बड़ा ग्राहक बना हुआ है लेकिन कार्बन को दिया गया उत्पादन जनवरी फरवरी में 5% से बन कर अप्रेल मई 2025 में 25% हो गया है इसी तरह चीनी योड़ियाँ लॉन्ग ने शेयर जो डिक्सन के लिए वीवी और रियाल्मी के फोन का निर्माण करता है वो भी अब अपनी उत्पादन का कुछ हिस्सा कार्बन को ट्रासफर कर रहे है
इससे साफ संकेत मिल रहा है कि अपनी उत्पादन को कार्बन को कर रहा है ट्रासफर जिससे चीनी ब्रेंडस भारत के मार्केट में पूरी तरह प्रवेश करने की योजना बना रहा है इसके तहत वो भारत की मेकिन इण्डिया प्रोग्राम के साथ जुड़ने के लिए भी तैयार है | इसके बाद चीनी कंपनिया अपने फोन को भारत में बनाने को तैयार हो चुके है यह वही चीन है जो कभी भी अपनी देश से बहार जाकर प्रोडक्ट बनाना नही चाहता है वो अब भारत में मेन्युफेक्चरिंग करने को तैयार हो गया है |
भारतीय मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री (India Manufacturing Hub)
इसके बाद इसी भारतीय कंपनियों से बड़ी चुनौतिया मिल रही है इस बीच यह उम्मीद की जा रही है कि बहुत जल्द भारतीय (India) मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री को इससे काफी तेजी मिलेगी | हाल फिलहाल में एप्पल कंपनी जीस तरह से भारत में मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री शुरू करने का ऐलान किया है उसके बाद अमेरिका की ओर से कई तरीके के दबाव बनाए गए थे |
लेकिन फिर भी एप्पल कंपनी की घोसना बरकरार रही थी अब बहुत जल्दी ही भारत में एप्पल की मैन्युफैक्चरिंग भी खुल जाएगी | अब भारत में ही एप्पल मोबाइल फोन तैयार होगा अब इसी के तर्ज पर चीनी कंपनिया भी भारतीय बाजार में प्रवेश करना चाहती है | इसके लिए वो मैन्युफैक्चरिंग यूनिट भारत में ही सेटप करना चाहती है | इसके लिए वो भारतीय कंपनियों के साथ संपर्क करना शुरू कर दिया है जिसके तहत इलेट्रोनिक मैन्युफैक्चरिंग सर्विस आगे जा कर बढ़ने वाली है |
इसी तरह के महत्वपूर्ण खबरों को पढने के लिए sujhw24.com के हमारे सोशल मिडिया वेबसाईट पर जरुर विजिट करे |
Join WhatsApp Group | ![]() |
Join Telegram Channel | ![]() |
इसे भी पढ़े :-
2.Iran Israel War : ईरान में शहीदों की विदाई जान कर आपके भी आखे नम हो जाएगी |
5.Donald Trump VS Elon Musk : एलोन मस्क और डोनाल्ड ट्रम्पकी बीच बढ़ा विवाद