Best Romantic Shayari : कुछ बेहतरीन रोमैंटिक शायरी भेजिए अपने प्यार को ..
अगर आप भी अपने प्यार से बेइंतेहा प्यार करते है और उनको अपने शायरी (Best Romantic Shayari ) से अपनी फीलिंग बयाँ करना चाहते है तो आप सही जगह पर आये है | हम आपके लिए लेकर आये है आपके प्यार के लिए कुछ बेहतरीन रोमैंटिक मोहब्बत शायरी (Best Romantic Shayari ) | और ऐसे ही और बेहतरीन अलग-अलग मूड वाले शायरी के लिए हमारे साथ बने रहे |
1. सफ़र यूँ सुहाना हमें हर मौसम चाहिए
आपका साथ हमें जिंदगी भर चाहिए
मुकम्मल हुआ है ये इश्क हमारा ,
इस इश्क को बेइंतेहा मोहब्बत कीजिये ||
2. हाले दिल का सुनाये कैसे
मोहब्बत आपसे है जताए कैसे
पल दो पल की है जिंदगी ,
आपको अपना बनाये कैसे ||
3. दोस्त बनकर आये थे जिंदगी में प्यार बन गए
प्यार निभाते-निभाते आप अपना बन गए
सोचते थे न आयेंगे इन गलियों में ,
इन गलियों से गुजरते-गुजरते मेरी जान बन गए ||
4. सवालों में छुपी हुई एक जवाब हो तुम
मेरे हर एक किस्से की कहानी हो तुम
कैसे बताऊ मेरे सफ़र के किस्से ,
मेरे हर सफ़र की मंजिल हो तुम ||
5. अगर दिल एक किताब होता तो हर पन्ने की स्याही होती तुम
बेइंतेहा प्यार की निशानी हो तुम
मैं सवाल पे सवाल करता ,
और मेरे सवालों की जवाब होती तुम ||
ऐसे ही और बेहतरीन शायरी के लिए हमारे सोशल मीडिया से जरुर जुड़े |
Join WhatsApp Group | |
Join Telegram Channel |
यह भी पढ़े :-
1.Best Hindi Love Shayari : कुछ बेहतरीन मोहब्बत शायरी आप भी भेजिए अपने लवर को …