Best Hindi Love Shayari : कुछ बेहतरीन मोहब्बत शायरी
हमारे पास है कुछ बेहतरीन मोहब्बत शायरी (Best Hindi Love Shayari) | आप भी अपने प्यार को भेजिए और याद दिलाइये कुछ बेहतरीन पल | इन सबके आलावा और भी प्यार शायरी (Best Love Shayari) के लिए हमें फॉलो जरुर करे ताकि ऐसे ही और भी बेहतरीन शायरी आपतक पहुंचती रहे |
1. मोहब्बत की गलियों में शिकवे हजार मिलेंगे
बेवफा बनकर रुसवा करने वाले हजार मिलेंगे
मोहब्बत से बड़ी कोई चीज नहीं ,
ये समझने वाले अरबो में हजार मिलेंगे ||

2. देखा है नूर हमने इस ज़माने में
चाहते बहुत है इस फ़साने में
वफ़ा करके मोहब्बत निभा सके
बहुत कम देखा है इस ज़माने में ||
3. हमारे दिल के तार यूँ जुड़ते गए
मोहब्बत आपसे बेइंतेहा होते गए
समझ नहीं थी उतनी इन सबकी
दिल जबसे आपका हुआ ,
आप हमारे बनते गए ||
4. खयालो में आकर यु न तरसाया कीजिये
जवाब बनकर सब समझाया कीजिये
करते है प्यार बहुत लोग इस दुनिया में
हमपे भी बेइंतेहा प्यार जताया कीजिये ||
5. शांत थे मोहब्बत की इन गलियों में
कमबख्त आपकी आशिकी ने शोर मचा दिया
हम तो ठहरे नादान पंछी थे ,
आपकी मोहब्बत ने उड़ना सिखा दिया ||

6. दिल की गलियों में दस्तक देने आते है आप
हकीकत बनकर खाव्बो में आते है आप
इतना प्यार है आपसे ,
कभी सच में लगता है मेरे सामने है आप ||
7. प्यारी सी महकती हुई खुशबू हो तुम
एक अनछुआ अहसास हो तुम
कैसे बताऊँ तुम्हे मेरी जान
दिल के धडकनों की आवाज हो तुम ||

ऐसे ही और अधिक बेहतरीन मोहब्बत शायरी (Best Hindi Love Shayari) के लिए हमारे साथ बने रहे और हमारे सोशल मिडिया से भी जरुर जुड़े |
Join WhatsApp Group | ![]() |
Join Telegram Channel | ![]() |
यह भी पढ़े :-
2.mahakumbh 2025 record : महाकुम्भ नगर प्रयागराज विश्व का सबसे बड़ा जिला बन गया देखिये पूरी खबर
4.cg panchayat chunav : छत्तीसगढ़ में 11 फरवरी से शुरू होंगे निकाय और पंचायत चुनाव देखिये पूरी जानकारी