ather 450x electric scooter price || एथर 450x इलेक्ट्रिक स्कूटर नए फीचर और नया कीमत
ather 450x electric scooter price : एथर 450x इलेक्ट्रिक स्कूटर नए फीचर और ather 450x electric scooter नए कीमत के साथ 2025 में किया गया लॉन्च | इस स्कूटर को बहुत से बदलाव के साथ और एक नए कीमत के साथ लॉन्च किया गया है | ather 450x electric scooter में कई फेर बदल किये गए है इस स्कूटर की 2.9 kWh के वेरिएंट की price 1.47 लाख रूपये तय किया गया है | इसके अलावा 3.7kWh ट्रिम का price 1.57 लाख रूपये के साथ लॉन्च किया गया है |
ather 450x electric scooter में 6400 रूपये तथा 2000 रूपये के बढ़े हुए कीमत के साथ लॉन्च (best electric scooter in india) हुआ है | इसके आलावा इस स्कूटर प्रो पैक के साथ भी लॉन्च किया गया इसके लिए इसकी कीमत 17,000 रूपये तथा 20,000 रूपये तय किया गया है |
ather 450x electric scooter new ficher
ather 450x scooter ficher : इसमें कई सारे नए फीचर के साथ लॉन्च किया गया है | इस स्कूटर ममे तिन ट्रैक्शन मोड -रेन ,रोड और रैली के साथ है | इसमें अलग अलग TC रीडिंग के ऑप्सन भी है इसमें आप अपने सुविधा के अनुसार इसका पूरा नियंत्रण ले सकते है जब चाहे आप TC के विकल्प को पूरी तरह से बंद (electric scooter price in india) कर सकते है |
पास में एथर शोरुम (ather showroom near me)
ather showroom near me : ather showroom आप अगर पास में ही ढूँढ रहे है तो भारत में कई जगह है मगर अगर आप छत्तीसगढ़ से हो हो आपको ather showroom रायपुर में मिल जायेगा |
एथर बैटरी की कीमत कितनी है ? (ather battery price)
ather battery price : ather 450x battery price की बात करें तो इसकी प्रति पिस आपको 58,000 रूपये में आपको मिल जायेगा | यह आपको ather showroom में मिल जाएँगा |
Join WhatsApp Group | |
Join Telegram Channel |
यह भी पढ़े :-
1.most expensive phone in the world : दुनिया का सबसे महंगा फोन कौन सा है क्या है इसकी खासियत
2.Brazil bans x : x पर ब्राजील ने लगाया बेन जानिए पूरा मामला क्या है
3.Telegram ban news : जानिए क्यों बद होने जा रहा है भारत में टेलीग्राम
4.Google using you : क्या गूगल कर रहा है आपका इस्तेमाल कैसे आप इसके चंगुल में फसते जा रहे हो जानिए