Amit shah controversy : अमित शाह का अम्बेडकर जी को लेकर संसद में विवादित बयान क्या है
आज देश के हर एक दलित परिवारों की ओर से एक आवाज उठ रही है अमित शाह इस्तीफा दो अमित शाह इस्तीफा दो | ऐसा इसलिए क्योंकि उनका एक बयान (Amit shah controversy ) जो संसद में दिए थे वो बहुत विवादित सिद्ध हुआ | अमित शाह की मंसा क्या थी वो अलग बात है लेकिन उन्होंने संसद में जिस प्रकार से अम्बेडकर अम्बेडकर अम्बेडकर कहकर उन्होंने अपना भाषण दिया उससे विपक्ष के लोग गुस्से में है और साथ ही दलित आरक्षित लोग भी | अब वो बयान क्या था जिस वजह से यह सब हुआ आइये जानते है उसके बारे में सबकुछ |
दरअसल 17 दिसंबर को अमित शाह (Amit shah controversy ) ने राज्यसभा में एक बयान दिया जिसमे उन्होंने कहा की ” मान्यवर अभी एक फैशन हो गया , अम्बेडकर, अम्बेडकर, अम्बेडकर,अम्बेडकर, अम्बेडकर, अम्बेडकर| इतना नाम अगर भगवान का लेते तो 7 जन्मो का स्वर्ग मिल जाता ” यह बयान था जिस वजह से अमित शाह (Amit shah controversy news ) विवाद में आये और फिर विपक्ष गुस्से में आ गए और संसद में हंगामा करने लगे | उसके बाद विपक्ष के नेता ,संसद सभी ने इसको लेकर संसद के बाहर प्रदर्शन किये और देश के हर जगह विपक्ष प्रदर्शन कर रहे है |
अमित शाह : Amit shah
इस बयान से अमित शाह (amit shah) विपक्ष के घेरे में तो आये ही साथ ही दलित लोगो के घेरे में भी आ गए क्योंकि अम्बेडकर (Ambedkar) , दलितों के भगवान है और इसके साथ साथ अम्बेडकर पुरे देश के है और सभी लोगो के है | अमित शाह के इस बयान की वजह से उनके इस्तीफे की मांग भी तेज हो गयी विपक्ष ने जमकर इस पर अपना गुस्सा निकाले, प्रदर्शन करने लगे |
अपने बयान के बाद अमित शाह (amit shah) ने एक प्रेस कांफ्रेंस भी की जिसमे उन्होंने कहा की उनके बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया और दूसरा अर्थ निकाला गया | लेकिन इसके बाद भी विपक्ष के लोग गुस्से में है | अमित शाह के बचाव में नरेन्द्र मोदी और उनके नेता ने ट्विट भी किये |
लेकिन इसके विपरीत आपको सोचना होगा की क्या अमित शाह ने जो भी संसद में कहा वो सही था ? अम्बेडकर जी जिन्होंने हम सभी के लिए संविधान बनाया ऐसी व्यवस्था लायी जिसमे सभी लोग एक समान होकर आगे बढ़ सके और कंधे से कन्धा मिलकर चल सके| भेदभाव को मिटाया , दलितों के लिए आवाज उठाई और हम सभी के लिए समान अधिकार बनाये | अब इसमें चाहे फैशन बने या कुछ और बने बाबा साहब को पूजना कोई शर्म की बात नहीं है , बार बार उनका नाम लेना कोई गलत नहीं है |
लेकिन अमित शाह (amit shah) ने ऐसा क्यों कहा वही जाने लेकिन उनका बयान जरुर उलझन में रहेगा | इससे दलित भी नाराज है और बाबा पूरा देश भी इस बयान से नाराज है | चाहे उनके नेता किसी के ऊपर भी इल्जाम लगाये की उन्होंने ये किया उन्होंने वो किया लेकिन अभी सत्य यही है की अमित शाह ने जो बयान दिया वो गलत है |
अब सत्ता पक्ष के नेता इस मुद्दे को हटाने में लग गए है और सबका ध्यान इस मुद्दे से हटाकर दूसरी चीजो में लगाने लग गए है | जैसे राहुल गाँधी के ऊपर fir करवाना, दिल्ली के नेता केजरीवाल का केस , प्रियंका गाँधी के ऊपर टिपण्णी करना आदि | लेकिन चाहे वो कोई भी नेता हो चाहे राहुल गाँधी हो या नरेन्द्र मोदी जिसने अम्बेडकर जी के खिलाफ आवाज उठाई देश इसका जवाब जरुर देगा | ऐसे ही और खबरे पढने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे और हमें फॉलो जरुर करे |
Join WhatsApp Group | |
Join Telegram Channel |
यह भी पढ़े :-