Table of Contents
Toggleabout Baloda Bazar district | बालौदा बाजार छत्तीसगढ़
about Baloda Bazar district : बालौदा बाजार छत्तीसगढ़ एक का एक महत्वपूर्ण जिला है यह जिला छत्तीसगढ़ का पवित्र जिला माना जाता है क्युकी इसी इसी में छत्तीसगढ़ के महान संत , संत शिरोमणि गुरु घासीदास जी का जन्म हुआ था ? इस जिले के गिरौदपुरी नामक एक गाँव में हुआ था | वर्तमान में वह पर सतनामी समाज वालो का धर्म स्थल है | यह जिला शांति और समृद्धि के लिए जना जाता है | वर्तमान में यह जिला बहुत ही चर्चे में है इसका क्या कारण इसके बारे में हम इस आर्टिकल के माध्यम से आप सब को बताने का प्रयास करेंगे |
बालौदा बाजार जिले का गठन कब हुआ ?
बालौदा बाजार जिला छत्तीसगढ़ का एक मत्वपूर्ण जिला है | यह जिला गुरु घासीदास जी के जन्म स्थल के कारण प्रसिद्ध माना जाता है | इस जिले का गठन 1 जनवरी साल 2012 में हुआ इस समय छत्तीसगढ़ के तात्कालिक मुख्यमंत्री के रूप में डॉ. रमन सिंह कार्यरत थे | और इन्होने ही बालौदा बाजार को नए जिले के रूप में घोषित किया | यह बालौदा बाजार जिला मूल रूप से पहले रायपुर जिले से जुडा हुआ था | यह जिला पहले रायपुर जिले का ही हिस्सा था |
बालौदा बाजार जिले में कौन कौन सी प्रमुख नदिया है ?
बालौदा बाजार जिला छत्तीसगढ़ का एक अति महत्वपूर्ण जिला जिसका गठन 1 जनवरी साल 2012 में हुआ था | और यह जिला छत्तीसगढ़ के एक महान संत कहे जाने वाले संत शिरोमणि गुरु घासीदास जी का जन्म स्थाल का भी जिला माना जाता है यहाँ पर सतनामी समाज के लोगो का सबसे प्रमुख धार्मिक स्थल गिरौदपुरी में स्थित है | इस जिले में महानदी , जोंक नदी , और शिवनाथ नदी बहती है | जो इस जिले को प्रमुख जिला बना देती है |
बालौदा बाजार जिले में कितने ब्लॉक है
बालौदा बाजार जिला छत्तीसगढ़ का एक अति महत्वपूर्ण जिला है एक पर्यटक दृष्टि से भी | छात्तिसगढ़ के इस जिले का गठन 1 जनवरी साल 2012 में हुआ , इसे पहेल यह जिला छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर जिले के अन्दर ही आता था | वर्तमान में इस जिले में करीब 6 ब्लॉक्स है जिनमे – बलौदा बाजार भाटापारा , सिमगा , पलारी , कसडोल , बिलाईगढ़ आदि शामिल है |
बालौदा बाजार जिले कुल जितने तहसील है ?
बालौदा बाजार जिला छत्तीसगढ़ का एक महत्वपूर्ण जिला है | इस जिले का गठन 1 जनवरी साल 2012 में हुआ था | इस समय छत्तीसगढ़ पर भाजपा की सरकार थी | पहले यह जिला छत्तीसगढ़ राज्य की वर्तमान राजधानी रायपुर का ही एक हिस्सा था | वर्तमान इस बालौदा बाजार जिला में कुल 9 तहसील है जिसमे बालौदा बाजार , भाठापारा , कसडोल , पलारी , सिमगा , लवन , सुहेला , टुंड्रा , सोनाखान
बालौदा बाजार जिले के कुल कितने गाँव है ?
बालौदा बाजार जिला छत्तीगढ़ के महान संत , संत शिरोमणि गुरु घासीदास जी के जन्म से प्रसिद्ध है इस जिले में स्थित एक गाँव गिरौदपुरी में उनका जन्म हुआ था | और यहाँ पर सतनामी समाज वालो का प्रमुख धार्मिक मंदिर भी स्थित है | वर्तमान में इस गाँव में कुल 978 गाँव मौजूद है |
बालौदा बाजार जिले में कितने पुलिस स्टेशन है ?
बालौदा बाजार जिला छत्तीसगढ़ का एक महत्वपूर्ण जिलो में से एक है | यह जिला अपनी शानित और कानून व्यवस्था के लिए जानी जाती है | हालाकिं कुछ दिनों से यहाँ सब थी नही है | छत्तीसगढ़ के इस इस जिले में कुल 3 पुलिस अनुविभाग है , जिसमे भाठापारा , बिलाईगढ़ , और बालौदाबाजर शामिल है | इसके अंतर्गत कुल 12 थाने आते है और कुल 10 चौकिया मौजूद है |
कुछ दिनों पहले हुयी हिंसा
बालौदा बाजर जिला छत्तीसगढ़ का एक शांत जिला है | लेकिन कुछ दिनों से यहाँ की कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे है क्युकी 10 जून को यहाँ पर छत्तीसगढ़ के सतनामी समाज के द्वारा के हिंसक प्रदर्शन हुआ जिसमे यहाँ के कलेक्टर ऑफिस को आग के हवाले कर दिया गया | इसका कारन गिरौदपुरी से 5 किलोमीटर की दुरी पर स्थित अमर गुफा में जय स्तम्भ को आरी से काट देने के कारण हुआ था |
इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकरियो के लिए हमारे इस चैनल को अवश्य फोलो करे – sujhaw24.com
Join Whatsapp Group | |
Join Telegram Channel |
ये भी पढ़े –
1.Career Government vs Private Job : आज के समय में सरकारी नौकरी VS प्राइवेट नौकरी कौन सा बेहतर
2.The End Of Earth : क्या हो जायेगा बहुत जल्द दुनिया का अंत
4.Benefits of doing yoga : योग करने के फायदे जानिए पूरी जानकारी
5.Nalanda University की विशेषताए क्यों पढने आते थे विदेशो से विद्यार्थी