Table of Contents
Toggleweather report raipur | रायपुर का आज का मौसम
weather report raipur : जैसा की पुरे प्रदेश भार के लोगो को पता है की छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कुछ दिनों से बारिश पर पूरी तरह से रोक लग गयी थी | और रायपुर के कई गाँव के खेत सुख गये थे किसानो के चेहरे पर चिंताए साफ़ दिख रही थी | गर्मी और उमस के अकारण ऐसा लग रहा था की मानो बारिश का मौसम ही समाप्त हो गया हो और भारी गर्मी का मौसम हो |
लेकिन आज एक फिर से मौसम बारिश के मौसम का माहौल बना रही है | तो प्रदेश के लोगो एक फिर तैयार हो जाएये बारिश का मज़ा लेने के लिये क्युकी मौसम विज्ञान के अनुसार आज छत्तीसगढ़ के रायपुर में अच्छी बारिश के आसार बातेये गए है |
मौसम विज्ञानियों के अनुसार आज से अगस्त में फिर पुरे प्रदेश में फिर से बरसेंगे बादल | बीते कुछ दिनों से छतीसगढ़ में बारिश जैसे थम सी गयी थी और किसानो के चेहरे चिंताएं साफ़ तौर पर दिख रही थी अब उनकी बारिश को लेकर साडी चिंताए दूर होने वाली है क्युकी फिर से एक बार अगस्त के महीने बादल जम का बरसाने वाले है | मौसम विज्ञानी के अनुसार 24 अगस्त से फिर से बारिश पुरे प्रदेश भर को फिर से भिगाने आ रही है सभी अपने पाने रैनकोर्ट और छाता जरुर तैयार रखें |
थम गयी थी बारिश पुरे प्रदेश में
छत्तीसगढ़ राज्य में कुछ दिनों से बारिश थम सी गयी थी जो एक बार फिर दे रफ़्तार पकने वाली है | छत्तीसगढ़ मौसम विभाग के अनुसार एक फिर से छत्तीसगढ़ में 24 और 25 अगस्त को अच्छी वर्षा की संभावना जताई जा रही है | इससे किसानो को थोड़े बहुत राहत तो अवश्य ही मिलेगी क्युकी बीते कुछ दिनों बारिश का रुक जाना और उनकी खेतो का सुख जाना उनकी चिंता का प्रमुख विषय बन गया था | कल हुयी हल्की बारिश ने raipur weather को सुहाना बन दिया है |
छत्तीसगढ़ में लगभग 2 सप्ताह से बारिश रुकी हुयी थी जो अब एक बार फिर से खुशनुमा होने जा रही है | छत्तीसगढ़ में अब तक सामान्य से करीब 3 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गयी है | छत्तीसगढ़ के केवल चार जिलो में बारिश की कमी देखि गयी है | बुधवार को अर्थात कल छत्तीसगढ़ के रतनपुर में सर्वाधिक 8 एमएम बारिश दर्ज की गयी थी | और आज भी पुरे प्रदेश में बारिश के आसार दिख रहे है | raipur weather में बुधवार से परिवर्तन दिखाई दे रहा है |
छत्तीसगढ़ में अब तक कितनी हुयी है वर्षा
छत्तीसगढ़ में कुछ दिनों से रुकी हुयी वर्षा फिर से रफ़्तार पकड़ने वाली है | मौसम विभाग के अनुसार छत्तीसगढ़ में कल और परसों अर्थात 24 और 25 अगस्त को अच्छी बारिश की सम्भावना जाती जा रही है | और आज अर्थात 22 अगस्त को भी छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में अच्छी बारिश हो रही है जैसे छतीसगढ़ की राजधानी रायपुर के कई गांवो में कल और आज अच्छी बारिश दर्ज की गयी है |
मौसम विभाग के अनुसार छत्तीसगढ़ में 1 जून से 21 अगस्त तक 855.8 एमएम बारिश दर्ज की जा चुकी है जो सामान्य से करीब 3 प्रतिशत ज्यादा है | बुधवार को छत्तीसगढ़ के रतनपुर में सर्वाधिक 8 एमएम वर्षा दर्ज की गयी है |
कैसा था कल राजधानी के मौसम का हल
कर अर्थात बुधवार 21 अगस्त को छत्तीसगढ़ की राजधानी raipur weather का तापमान 35.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था | लोग इस गर्मी से परेशां दिख रहे थे | और कल का तापमान सामान्य से करीब 4.9 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा था | लेकिन दोपहर के बाद रायपुर सहित प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज थोडा सा बदल गया था | और गरज चमक के साथ हल्की वर्षा भी हुयी | इससे प्रदेश की राजधानी सहित अन्य हिस्सों को उमस और गर्मी से राहत मिली |
और छत्तीसगढ़ के मौसम विभाग के अनुसार 24 और 25 अगस्त को प्रदेश में अच्छी बारिश की सम्भावन जताई जा रही है | और हल्की बारिश ने रायपुर का मौसम बहुत ही खुशनुमा बन दिया | आज भी raipur weather बहुत ही सुहावन है और बारिश के आसार साफ दिखाई दे रहा है | आज raipur weather में थोड़ी नमी देखने को मिल रही है | raipur weather आज बहुत ही मस्त मौला दिखाई दे रहा है |
और इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकरियो के लिए हमारे इस वेबसाइट को अवश्य फोलो करें – sujhaw24.com
Join WhatsApp Group | |
Join Telegram Channel |
ये भी पढ़ें –
1.Wayanad Landslides 2024 : वायनाड में भयंकर भूस्खलन पढ़ें पूरी खबर
2. today bharat band news : आज रहेगा पूरा भारत बंद
3.monkeypox virus india : मंकिपोक्स के बारे में जाने पूरी जानकरी जाने इसके लक्षण एवं इससे कैसे बचें
4.bhart band : कल रहेगा पूरा भारत बंद जाने इसके पीछे का कारण
5.earthquake in kashmir : जम्मू कश्मीर में महसूस किये गये भूकम्प के झटके जाने पूरी खबर