water on earth : पृथ्वी पर पानी आया कहा से जानिए पूरी सचाई क्या है
water on earth : पृथ्वी पर पानी तीन रूपों में मौजूद है तरल,बर्फ और भाप लगभग 4 हजार वर्षो से इन्ही रूपों में मौजूद है | इस पर एक थ्योरी(Theory) मानती है कि पानी समसा से ही पृथ्वी(Earth) के अन्दर मौजूद था ये पृथ्वी के सतह के निचे ज्वालामुखी विस्फोटो के जरिए गैसों के साथ भाप बनकर ऊपर आता रहा | वो भाप वायुमंडल में इकट्ठी हुई और वापस पृथ्वी पर गिरी है |

ये ज्वालामुखी थ्योरी(Theory) बहुत हद तक तर्क संगत लगती है लेकिन अकेले हमारे ही ग्रह पर इतने बहुत पड़े मात्र में मौजूद पानी की वजह नही बताती है |
दूसरी थ्योरी
यह कहती है कि पृथ्वी(Earth) पर पानी बहार से आया है यानि धूमकेतुओ, क्षुद्रग्रहों और बर्फीली पिड़ो की टक्कर से उस वक्त पृथ्वी अभी नही बनी थी और शुरुआत में आगे के गोले जैसे हो जाने के बाद ठाढ़ी हो चुकी थी | अगर ये टक्कर पहले होती तो ये सारा पानी तुरंत ही भाप बन चूका होता है | लेकिन तब तक पृथ्वी(Earth) इतनी ठढ़ी हो चुकी थी कि पानी संघनित हुआ और फिर समुद्र बना |
तीसरी ध्योरी
यह थ्योरी(Theory) यह कहती है कि सूरज के करीब के ठोस ग्रह एक बड़े से भाप के बदल से घिरे हुए थे ये बदल एक सूद्र ग्रह बिल्ड के आपपास बने हुए थे और जब ये इस स्थिति से भीतर की ओर सिकुड़े तो पृथ्वी(Earth) पानी की बूदो से नाहा गई | ये सिलसिला सूरज बनाने के 2 से 3 करोड़ साल पहले शुरू हुआ उस समय सूरज की गर्मी इतनी तेज थी कि सूद्र ग्रहों की बर्फ पिघल कर भाप बन गई | पृथ्वी पर पानी कहा से आया इस पर आज के समय में भी बहज जारी है |
इसी तरह के खबरों पर बने रहने के लिए sujhaw24.com के हमारे सोशल मिडिया वेबसाईट पर जरुर विजिट करे |
Join WhatsApp Group | ![]() |
Join Telegram Channel | ![]() |
इसे भी पढ़े :-
2. AI Hospital chaina : दुनिया kaपहले AI Hospital कैसा है और यहाँ क्या कुछ सुविधा है जानिए ?
3. First AI Hospital : चाइना ने तैयार किया दुनिया का पहला AI अस्पताल
5. the country that ended : दुनिया का एक ऐसा देश जो अब नहीं रहा हो गया समाप्त जानिए वह कौन सा है