visit to village parsulidih | ग्राम पंचायत परसुलीडीह
visit to village parsulidih : ग्राम पंचायत परसुलीडीह एक बहुत ही सुन्दर छोटा सा गाँव है यह एक सुन्दरता लोगो के मन को मोह लेता है ग्राम पंचायत परसुलीडीह खारुन नदी के किनारे है | जिसके कारण इसकी सुदरता और बड गया है
ग्राम परसुलीडीह का बाजार
पहले यहां बाजार नही होता था पहले जब यहाँ बाजार नही होता था तो गाँव के लोगो को सब्जी लेने के लिए दुसरे गाँव जाना पड़ता था गाँव के लोगो को उनके जरुरत का सब्जी भी नही मिल पाता था |
लेकिन एक वर्ष ही हुआ है यहां शुक्रवार को बाजार हो रहा है जिससे गाँव के लोगो को उनके जरुरत का सामान या सब्जी गाँव में ही मिल रहा है | लेकिन अब समय समय बदल गया है यहाँ एक वर्ष से भी अधिक समय हो गया है अच्छे से बाजार हो रहा है | गाँव के लोग भी बड़ी संख्या में अपने जरुरत के सब्जी लेने ले लिए बाजार जाते है |

स्कुल किस तरह है
ग्राम पंचायत परसुलीडीह में प्राथमिक से लेकर हायर सेकेंडरी तक यहाँ स्कुल कि व्यवस्था है आस पास के गाँव के बच्चे भी यहाँ पढाई करने के लिए आते है | जिससे ग्राम पंचायत परसुलीडीह को और पहचान मिला है
ग्राम परसुलीडीह स्कुल की समस्या
यहाँ के स्कुल में शिक्षक की कमी है इतना ही नही यहाँ हायर सेकेडरी स्कुल हो खुल गया है लेकिन वहा पर पच्छो के लिए भवन की कमी भी है | जिसको खुद ग्राम परसुलीडीह के सरपंच ने खुद बताया है | ग्राम पंचायत परसुलीडीह के लोग गाव के शिक्षा व्यवस्था पर खुल कर बोले जिससे हमें ये बहुत से बातो का पता चला है | ग्राम परसुलीडीह के स्कुल के भवन को लेकर गाव के युवा लोग भी बोले की यहाँ पर स्कुल भवन के साथ संकाय के लिए शिक्षको का भी कमी है |
मंड़ाई का आयोजन
ग्राम पंचायत परसुलीडीह में 57 साल बाद मंड़ाई का आयोजन किया गया जो हर साल महासिवरात्रि को होता है इस मंड़ाई में गाँव के लोग बहुत बढ़ी संख्या में भाग लेते है और मंड़ाई का आनद उचाते है |
ग्राम परसुलीडीह मंदिर
बाजार चौक के पास दुर्गा माता का मंदिर है अभी कुछ ही दिन हुआ है यहाँ पर बाजार सेट का भी निर्माण हुआ है जाहा अभी वर्तमान समय में बाजार होता है | गाँव के कुछ ही दूर जाने पर नदी के किनारे एक सीतला माता का मंदिर है जहा हर वर्ष जवारा बोया जाता है |
गलियों का सीसीकरण
गाँव के लोगो को इसके बारे में पुच्छेने से ये बताया की कुछ ही गलियों को बस छोड़ कर बाकी सभी गलियों में सीसी रोड का निर्माण हो गया है | जो जगह बचा है उनको भी जल्द ही बनाए के लिए गाँव के सरपंच प्रयास कर रहे है इसके बारे में सरपंच ने हमें खुद बताया है |
गाँव का सुन्दर दृष्य
ग्राम पंचायत परसुलीडीह खारुन नदी के किनारे बसा हुआ है इस नदी में एक स्टाफ डेम का भी निर्माण हुआ है जो ग्राम परसुलीडीह के सुन्दरता को बढाता है | नदियो का बहता पानी एक अद्भुत दृश्य का नजारा का वर्णन करता है |

ग्राम परसुलीडीह के आस पास का गाँव
ग्राम तरीघाट – इसके पास का गाँव ग्राम तरीघाट है परसुलीडीह और तरीघाट के बीच एक डेम का निर्माण हुआ है जो दोनों गाँव को जोड़ता है गाँव को जोड़ने के साथ दोनों अलग अलग जिला भी पड़ता है | ग्राम पंचायत परसुलीडीह रायपुर जिला में आता है जबकि ग्राम तर्रिघट दुर्ग जिला में आता है पास के गाँव होने के कारण दोनों गाँव के लोगो का आना जाना लगा रहता है |
ग्राम नवागाँव – यह भी खारुन नदी के किनारे बसा हुआ है जिसकी सीमा रायपुर जिला के ग्राम पंचायत परसुलीडीह से लगा हुआ है जो रायपुर जिला व धमतरी जिला को जोड़ता है |
उपस्वास्थ्य केंद्र ग्राम परसुलीडीह
इस गाँव में एक सरकारी उपस्वास्थ्य केंद्र भी है | जहा पर मरीजो का कम से लम प्राथमिक उपचार किया जा सकता है | यहाँ पर सर्दी खासी के मरीज ज्यदातर आते है | मरीजो को यहाँ से दवाईया आसानी मिल जाती है | सरपंच ने बताया की यहाँ के स्वास्थ्य केंद्र में लगभग सभी प्रकार के रोगों के लिए अच्छी दवाईया मिल जाती है | द्वइयो के लिए यहाँ किसी प्रकार का कोई शुल्क नही देना पड़ता है |
इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए हमारे इस पेज को अवश्य फोलो करे – sujhaw24.com
Join Whatsapp Channel | ![]() |
Join Telegram Channel | ![]() |
ये भी पढ़े –
1.Big news ICSE ISC results released : ICSE , ISC रिजल्ट जारी जाने सम्पूर्ण जानकारी
2.Survey of village Parsulidih : ग्राम पंचायत परसुलीडीह जानते है यहाँ की ख़ास बाते , यहाँ की समस्याए
4.gram parsulidih : ग्राम परसुलीडीह के बारे में देखिये सम्पूर्ण जानकारी