sujhaw24.com

Survey of village Parsulidih : ग्राम पंचायत परसुलीडीह जानते है यहाँ की ख़ास बाते , यहाँ की समस्याए

Survey of village Parsulidih
Survey of village Parsulidih

 

Survey of village Parsulidih | ग्राम पंचायत परसुलीडीह

Survey of village Parsulidih : ग्राम परसुलीडीह खारुन नदी के किनारे बसा एक गाँव है | जो अपने आप में एक अनोखी बाते लिए हुए है | हमारी sujhaw24 की टीम ने रविवार को ग्राम परसुलीडीह का सर्वे किया जिसमे हमे गाँव के लोगो की समस्याओं के बारे में जानने का सुनने को मिला | यहाँ कई लोगो को सरपंच से और सरकार से शिकायत थी तो कई ऐसे भी लोग थे जो सरपंच के काम से खुश है | तो आइये यहाँ के बारे में जानने के लिए हमरे साथ बने रहिये |

ग्राम पंचायत परसुलीडीह
ग्राम पंचायत परसुलीडीह

गाँव की सामान्य जानकारी

  • ग्राम परसुलीडीह के वर्तमान सरपंच का नाम – माननीय घनश्याम यादव जी है |
  • यहाँ के वर्तमान उप – सरपंच जी का नाम – श्रीमती ज्योति सिन्हा जी है |
  • यहाँ के वर्तमान सचिव का नाम – श्रीमती निरूपा साहू जी है |
  • ग्राम परसुलीडीह के वर्तमान पटवारी के पद पर श्रीमान ललित चंद्रकर जी आसीत है |
  • यहाँ की जनसंख्या – सरपंच महोदय ने बताया की 2011 के जनगणना के अनुसार इस गाँव की जनसंख्या तक़रीबन 1127 है लेकिन वर्तमान यहाँ की जनसंख्या करीब 2500 से भी ज्यादा है |
  • यहाँ का पोस्ट ऑफिस ग्राम खोरपा पड़ता है |
  • यहाँ का एरिया पिन कोड नंबर 493661 है |
  • ग्राम परसुलीडीह अभनपुर विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है |
  • यह गाँव रायपुर जिले में आता है |
  • यह गाँव जिला मुख्यलय से करीब 34 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है |
परसुलीडीह
परसुलीडीह

सीसी रोड़ कैसा है पुरे गाँव में बना है या नहीं ?

ग्राम परसुलीडीह के निवासियों से गाँव के सीसी रोड के बारे में पूछने पर लोगो ने बताया की यहाँ पर लगभग सभी गलियों में सीसी रोड बन गया है | गाँव के युवा साथी गजेन्द्र कुमार जी पूछने पर उन्होंने बताया की गाँव के वर्तमान सरपंच माननीय घनश्याम यादव जी ने गाँव के कुछ गलियों को छोड़कर हर गलियों में सीसी रोड बनवाया है | और उन्होंने सरपंच महोदय जी की तारीफ़ करते हुए उन्होंने गाँव के विकास में उनका वेशेष योगदान बताया है |

गाँव में शिक्षा की व्यवस्था , शिक्षा का स्तर कैसा है ?

जब हमारी टीम ने गाँव के ही एक निवासी जो लम्बे समय से गाँव के निवासी रहे है जिनका नाम फिरंता निषाद जी है उन्होंने इस गाँव की शिक्षा व्यवस्था को ख़राब बताया है उन्होंने बताया की यहाँ पर पढाई का स्तर निम्न है उनसे आगे बात करके पता चल की यहाँ के स्कूल के शिक्षक जो बच्चो को पढ़ने आते है वे उन्हें ठीक से नही पढ़ाते है

| उन्होंने शिक्षको पर आरोप लगाते हुए कहा की शिक्षक स्कूल में ही शराब पीते है और शराब पीकर स्कूल भी आते है | इसमें कितनी सच्चाई है ये हमे साबुतो से पता चलेगा |

 

नल जल योजना की हालत

गाँव के एक प्रमुख व्यक्ति चुनु राम साहू जी से जब हमने नल जल योजना के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया की इस गाँव में नल जल योजना की शुरुआत सन सन 2018 से हो गया था | उन्होंने आगे बताया की यहाँ पर नल जल योजना के तहत पानी सही से आ रहा है | चुनु राम साहू जी गाँव के ऐसे व्यक्ति है जिन्होंने सरपंच के काम सीरे से नकार दिया |

उन्होंने बताया की सरपंच महोदय ने यहाँ पर किसी भी प्रकार का कोई विकास का काम नही किया है | किन्तु गाँव के बाकी लोगो ने सरपंच महोदय की खूब तारीफ़ की | उनके कार्यो को सराहना दिए |

गाँव में शिक्षा की व्यवस्था , शिक्षा का स्तर कैसा है ?
गाँव में शिक्षा की व्यवस्था , शिक्षा का स्तर कैसा है ?

रोजगार की समस्या

गाँव के कुछ युवा साथी मनीष पाल और गजेन्द्र देवांगन जी से बात करने पर उन्होंने रोजगार का प्रमख मुद्दा उठाया | उन्होंने बताया की वे स्नात तक की पढाई कर चुके है लेकिन अभी तक उन्हें कोई रोजगार नही मिल पाया है | वे कई सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है जैसे प्रयोगशाला तकनीशियन और हॉस्टल अधीक्षक की  लेकिन अभी तक इसका एक्सामनही हो पाय है |

उन्होंने बताया की पूर्व सरकार जो बेरोजगारी भत्ता दे रही थी वर्मान सरकार ने उसे भी बंद कर दिया जिसकी मदद से वे अपनी आगे की पढ़ी कर पा रहे थे | बेरोजगारी भत्ते से मिलने वाले पैसे से वे अपनी पढ़ी के लिए किताबे खरीदें एग्जाम फॉर्म भरवाने जैसे काम काम करते थे लेकिन अब इन सब के लिए उन्हें बाहर काम करके पैसे एकत्र करने पड़ते है |

इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए हमारे इस पेज को अवश्य फोलो करे – sujhaw24.com

gif

Join Whatsapp Channel Join Whatsapp Channel
Join Telegram Channel download 1 2

 

ये भी पढ़े – 

1.Big news SSC CHSL recruitment started : SSC CHSL 2024 के लिए आवेदन प्रारंभ जानिए पूरी जानकारी

2. what are hormones : हार्मोन्स रात को क्या-क्या करते है जानिए सही जानकरी

3.What are the people of India paying attention to? : भारत के लोग खाने पीने के चीजो से ज्यादा किस पर खर्चा कर रहे है अपना पैसा जाने

4.Big news swami atmanand school : जाने क्या बदल सकता है स्वामी आत्मानंद स्कूल योजना

5.stephen hawking biography : स्टीफन हाकिंग जाने इनकी कहानी कैसा था इनका जीवन

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top