visit to village lamkeni | जाने ग्राम लमकेनी में क्या कुछ है ख़ास
visit to village lamkeni : रायपुर जिले के आखरी हिस्से में बस्ता है एक छोटा सा गाँव जिसका नाम है ग्राम लमकेनी | यह खारुन नदी के किनारे बसा हुआ है नदी के किनारे होने के कारण यहाँ धान का फसल बोया जाता है जिससे यह के लोगो का जीवन यापन खेती पर ही निर्भर है | छोटा सा यह गाव है मगर प्राकृतिक सौदर्य से भरपूर है ग्राम लमकेनी |
ग्राम लमकेनी का स्कुल
यहां सिर्फ प्राथमिक तक का बस स्कुल है जिसमे सिर्फ गाव के छोटे बच्चे ही यह पढाई करते है | प्राथमिक स्कुल होने से यह के बच्चो का पढाई बहुत अच्छा होता है स्कुल में सभी प्रकार के संसाधन बच्चों के पढाई से संबंधित सभी वस्तुए यहाँ उपलब्ध है | ग्रान लमकेनी के प्राथमिक स्कुल में बच्चो का पढाई बहुत अच्छा होता है यहाँ के जो शिक्षा है वो बच्चो के पढाई के प्रति बहुत अच्छी तरीके से ध्यान देते है |
शनिवार को बाजार
गाँव के आस पास बाकी गाँव में दुसरे दिन बाजार होता है इस कारण ग्राम लमकेनी में शनिवार को बाजार होता हैगाँव छोटा से होने के कारण बाजार भी छोटा होता है लेकिन गाँव से लगे होने के कारण आस पास के गाँव के लोग भी बाजार आते है | जिससेगाँव के बाजार का महत्व और भी बड जाता है ग्राम लमकेनी में बाजार शनिवार को स्कुल के पास होता है |
गाँव में लोगो के जरुरतो का संसाधन
नर्सरी – गाँव में एक नर्सरी है जिसमें बहुत से प्रकार के छोटे छोटे पौधे पाए जाते है इस कारण लमकेनी को आस पास के नही शहरों के बहुत से लोग जानते है | गाँव के नर्सरी में फूलो के पौधों से लेकर चन्दन के छोटे पौधे मिल जायेंगे |
पोल्ट्री फार्म
गाँव में एक पोल्ट्री फॉर्म है जिसमे बहुत से मुर्गियों को पाला जाता है इससे लोगो को रोजगार भी मिल रहा है रोजगार मिलने के साथ साथ लोगो के पोसक आहार भी मिल रहा है | इतना ही नही यहाँ के बहुत से मुर्गियों को बाहर भी ले जाया जाता है |
आरा मिल
इस गांव में एक आरा मिल है जहा पर लकडियो के कटाई से लेकर लकडियो के चिराइ का काम होता है |
गाँव में तालाब
गाँव में केवल तीन ही तालाब है जिसमे से गाँव के लोग निस्तारी के लिए दो ही तालाब का उपयोग करते है गर्मियों के समय में प्रायः सभी तालाब सुख जाता है जिससे गाँव के लोगो को बहुत दिक्कतों का सामना करना पडता है |
ग्राम लमकेनी में जयंती
इस गाँव में सतनामी समाज द्वार छेरछेरा पुन्नी पर हर वर्ष भव्य जयंती का कार्य क्रम आयोजित किया जाता है जिसमे हजारो के तादात पर लोग इस जयंती में सामिल होते है | दुसरे गाँव से दूर दूर से यहाँ के जयंती का आनंद लेने के लिए लोग आते है | सतनामी समाज द्वारा गाँव में एक भव्य घासी दास बाबा के मंदिर का निर्माण किया गया है जिसका लोकार्पण धर्म गुरु खुशवंत साहेब द्वारा वर्ष 2023 में किया गया है तब से बहुत से लोग ग्राम लमकेनी के मंदिर का दर्शन करने के लिए आते है |
जस गीत का आयोजन
इस गाँव में दुर्गा समिति द्वारा हर वर्ष जनवरी से फरवरी माह के बीच भव्य जस गीत का आयोजन किया जाता है | जसमे बहुत से मंडलीय गाँव के जस गीत प्रतियोगिता में भाग लेते है |गाँव में जिससे खुसी का माहोल बना रहता है गांव के हर आयोजन में यहाँ के युवाओ का अहम भागीदारी होता है |
गाँव के सुन्दरता को बढ़ाने वाला अद्भुद दृश्य
गाँव के कुछ दूर जाने पर एक स्टाप डेम बना है जो दुर्ग जिले के ग्राम सिपकोना को जोडता है यह डेम खारुन नदी के किनारे बना है |
सार
इससे यह पता चलता है कि लमकेनी गाव कितना सुन्दर है | गाव के लोगो से बात करने पर ग्राम लमकेनी के समस्याओ का भी हमें पता चला |
ग्राम लमकेनी के बारे में और अधिक जानकारी जानने या देखने के लिए हमारे sujhaw24news में जाकर जरुर देखे |
Join Whatsapp Channel | |
Join Telegram Channel |
ये भी पढ़े –
1.Happy world laughter day 2024 : विश्व हास्य दिवस 2024 जाने क्यों और कब मनाया जाता है
2.Survey of Village Lamkeni : ग्राम लमकेनी जाने यहाँ की सामान्य लोगो से अपने गाँव के विषय में
3.village lamkeni : लमकेनी गाँव के बारे में देखिये पूरी जानकारी