sujhaw24.com

US Air Force Baind of The West : संयुक्तराष्ट्र अमेरिका स्वतन्त्रता दिवस के समाहरोह का किया जायेगा आयोजन

US Air Force Baind of The West
US Air Force Baind of The West

US Air Force Baind of The West द्वारा स्वतन्त्रता दिवस समाहरोह आयोजित

 

यूनाइटेड स्टेट्स Air Force Baind of The West द्वारा रोजा थिएटर में संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया और स्वतंत्रता मनाया | मेजर जस्टिस लुईस द्वारा कहा गया की मै 12 वर्ष पहले वायुसेना ज्वाइन किया था मुझे अपने देश की सेवा करनी थी मै ऐसा तरीका खोज रहा था जिससे मै अपने देश की सेवा कर सकू | इस तरीके से अपनी देश की सेवा करना बहुत ही शानदार था |

सैन्य संगीत जो लोगो में एकजुट्टा तथा एक साथ कार्य करने के लिए प्रेरित करता है | किसी भी युद्ध के बाद अपने देश के सम्मान में सैन्य संगीत दिग्गजों का सम्मान करने का एक बहुत ही शानदार तरीका है | मेजर जस्टिस लुईस जो इस संगीत के बैंड निर्देशक है वे जनता के बीच अपना संगीत प्रस्तुत करने के लिए तैयार है |

मेजर जस्टिस लुईस ने कहा की वे हर किसी के किये कुछ न कुछ जरुर लेकर आते है | उन्होंने ने बताया की उनके पास आतिशबाजी संगीत है | हम अपने संगीत से लोगो को कुछ न कुछ देने की कोशिश कर रहे है | उन्होंने बताया की वे 1812 ओवरचर कर रहे है वे कई देशी संगीत ,ब्रॉडवे तथा कुछ लोकसंगीत कर रहे है | इसकी वजह से जो भी व्यक्ति उनके पास जायेगा और संगीत का मजा लेगा वे कहेंगे की उन्हें यह संगीत बहुत पसंद आया |

उन्होंने कहा की यह बैंड सिर्फ संगीत के लिए यहाँ नहीं है बल्कि लोगो को वायु सेना के बारे में जानकारी देने तथा उन्हें सिखाने में मद्दत करता है | मेजर जस्टिस लुईस ने कहा रक्षा के विभाग में इस क्षेत्र में कम करने वाले बहुत कम लोग है | वे कहते है की वे वायु सेना के बारे में लोगो को बताना चाहते है वे वायु सेना के बारे में उन्हें शिक्षित करना चाहते है | तथा वायु सेना के 200 से भी अधिक नौकरियों के बारे में बताना चाहते है | बैंड के ललोगो का कहना है की वे ऐसे समुदाय में प्रदर्शन के लिए खुश है जो उनकी परवाह करते है |

 

Air Force Baind of The Wes
Air Force Baind of The Wes

लुईस ने कहा, “हम इस समुदाय को अमेरिका के वर्दीधारी पुरुषों और महिलाओं के प्रति उनके समर्थन के लिए धन्यवाद कहना चाहते हैं। यहां से बहुत सारे बेहतरीन सैन्यकर्मी आते हैं, इसलिए हम उन्हें धन्यवाद कहने के लिए वापस आ रहे हैं।” कई लोग स्वतंत्रता दिवस को देश के ‘जन्मदिन’ के रूप में मनाते हैं, लेकिन यह उन लोगों को सम्मानित करने का भी एक अच्छा अवसर है जिन्होंने इस देश की सेवा की है।

ऐसे ही जानकारी के लिए प्रतिदिन विजित करे sujhaw24.com 

gif

Join Whatsapp Group Join Whatsapp Channel
Join Telegram Channel download 1 2

 

यह भी पढ़े :- 

1.Sitanadi Wildlife Sanctuary : क्या आप जानते है सीतानदी वन्यजीव अभ्यारन्य के बारे में

2.About Indravati National Park : इन्द्रावती राष्ट्रिय उद्यान के बारे में पूरी जानकरी

3.facts related to Pakistan : पाकिस्तान से जुडी कुछ महत्त्वपूर्ण बाते जिसके बारे में आपको नही मालुम

4.country youth dream like crores : देश के युवा बिना पढाई बिना स्किल के घर में बैठे बैठे देख रहे करोड़ो के सपने

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top