The Secret Of The Shiledars : छत्रपति शिवाजी के खजाने की खोज में निकले शिलेदार
छत्रपति शिवाजी महाराज के बारे में कौन नहीं जानता | इन्ही से सम्बंधित डिस्नी प्लस हॉटस्टार पर एक नयी वेबसीरिज आई है जिसका नाम है द सीक्रेट ऑफ़ द सिलेदार्स (The Secret Of The Shiledars) | यह सीरिज 6 एपिसोड की है और इस सीरिज में आपको प्रत्येक एपिसोड 30-35 मिनट के देखने को मिलेंगे | यह वेबसीरिज बहुत अच्छी है और आपको एक बार जरुर देखना चाहिए ऐसा क्यों कह रहे है आइये जानते है |
the secret of the shiledars story : शिलेदार्स सीरिज की कहानी
new web series : द सीक्रेट ऑफ़ द सिलेदार्स (The Secret Of The Shiledars) इस सीरिज में आपको शिवाजी के शिलेदार्स के बारे में बताया जायेगा जो उस समय शिवाजी के खजाने की रक्षा करते थे और यह काम शिलेदार्स की पीढ़ी दर पीढ़ी करती आ रही थी | इस सीरिज में उन्ही शिलेदार्स के पीढ़ी की कहानी आगे दिखाई जाएगी और इसमें उस खजाने की खोज के बारे में भी दिखाया जायेगा जिस समय शिवाजी ने अपना खजाना गुजरात में छिपाया था |

new web series : यह सीरिज (The Secret Of The Shiledars) एक साहसी और सस्पेंस से भरी है | यह सीरिज आपको देखने में रियल फील कराएगी और कुछ सीन ऐसे है जिसे देखने के बाद आपको गर्व महसूस होगा और आप आश्चर्यचकित जरुर होंगे | इस सीरिज का प्रेसेंटेशन बहुत ही कामल का है इसमें हर एक सीन को बेहतरीन तरीके से प्रस्तुत किया गया है | लास्ट के सीन में जिस प्रकार सोने के खजाने से भरी उस कमरे का दरवाजा खुलता वह सीन आपको सबसे बेहतरीन लगेगी और आप शौक में हो जायेंगे और आपको गर्व महसूस होगा |
इस सीरिज में मुख्य रोल राजीव खंडेलवाल , साईं तम्हंकर , आशीष विद्यार्थी और दिलीप ने किया है | राजीव ने जो इस सीरिज में किरदार निभाया है वो आपको बेहद ही पसंद आयेगा और उनका काम भी आपको बेहतरीन देखने को मिलेगा | इसके डायरेक्टर आदित्य सरपोतदार है |
ऐसे ही और अधिक बेहतरीन वेबसीरिज और नए नए फिल्मो के बारे में जानने के लिए हमारे साथ बने रहे और हमारे सोशल मीडिया से भी जरुर जुड़े |
Join WhatsApp Group | ![]() |
Join Telegram Channel | ![]() |
यह भी पढ़े :-
1.shahid kapoor deva download : शाहिद कपूर की देवा मूवी रिलीज होते ही डाउनलोड के लिए अवेलेबल
2.Best Romantic Shayari : कुछ बेहतरीन रोमैंटिक शायरी भेजिए अपने प्यार को ..
3.Best Hindi Love Shayari : कुछ बेहतरीन मोहब्बत शायरी आप भी भेजिए अपने लवर को …