sujhaw24.com

The importance of discipline : अनुशासन का महत्व बिना अनुशासन के ख़राब होती जीवन की दिनचर्या बड़ता है तनाव जाने कैसे करे सुधार

undisciplined life
undisciplined life

The importance of discipline || बिना अनुशासन के ख़राब होती जीवन की दिनचर्या  

 

discipline principle of management : अनुशासन ( discipline ) हम सभी यह जानते है की अनुशासन ( discipline ) किसे कहते है लेकिन इसे अपने जीवन में अमल में नहीं लाते है | अक्सर हम सभी को बेहतर अनुशासन स्कूल में सिखाया जाता है की कैसे हम रहे, कैसे व्यवहार बनाये रखे | लेकिन हम सभी उस समय ऐसी अवस्था में होते है की अगर कोई सीखना चाहे तो वह सब सिख जाता है लेकिन अगर कोई न सीखना चाहे तो वह उल्टा अनुशासहीन बन जाता है | जैसे आपने अक्सर अपने स्कूल में देखा होगा की कोई बच्चा सही से युनिफोर्म पहनता है, समय पर स्कूल आता है , और अच्छे से पढाई करता है और समय पर वापस घर आता है |

what is discipline : अब इसके विपरीत अक्सर स्कूल में ऐसे बच्चे भी होते है जो बदमाश होते है , अनुशासन का पालन नहीं करते, समय पर स्कूल नहीं जाते, पढाई के समय इधर उधर ध्यान देते है या घूमते रहते है | तो अक्सर स्कूल से ही हमें सही ज्ञान मिल जाता है की अगर हम अनुशासन ( discipline life ) से जीवन जिए तो वह खुशहाल भी होगा और समृद्ध भी | लेकिन आज के समय में ऐसा नहीं है | और यह आप भी अच्छे से जानते है |

undisciplined routine
अनुशासन के बिना ख़राब होती दिनचर्या

 

discipline principle of management : आजकल हर कोई भागदौड़ कर रहा है चाहे वह बच्चा हो या वृद्ध हर कोई अपने काम के चक्कर में अपना अनुशासन ( undisciplined routine  ) खो रहे है या यूँ कहे की वह ठीक से टाइम मैनेज नहीं कर पा रहे है | एक रिपोर्ट के अनुसार पुरे विश्व में करीब 40 प्रतिशत लोग अपने प्रतिदिन के रोजमर्रा के जीवन में अनुशासन का पालन अच्छे से करते है |

अनुशासन है जरुरी

 

discipline life : अनुशासन हमारे जीवन में बहुत जरुरी है | बिना अनुशासन के आप अपना समय तो ख़राब करते है उसके साथ साथ अपने जीवन का एक बेहतर समय भी खो देते है और उल्टा तनावग्रस्त हो जाते है | अनुशासन से ही आपका मानसिक और शारीरिक स्वस्थ बेहतर होता है | और अनुशासन से ही हमारी सफलता और असफलता भी तय होती है |

जैसे अक्सर आपने किसी प्रतियोगी परीक्षा के टोपर्स से यह कहते सुने होगा की सबसे मायने आपका Time Management होता है याने की आपका अनुशासन | अगर आप अपने जीवन में अनुशासन लायेंगे तो एक बेहतर समय का आनंद ले पाएंगे | इससे आपका व्यक्तिगत विकास भी होता है | सही Time Management और discipline से आपको आपके कार्य में सफलता दिलाती है |

discipline की कमी का सबसे बड़ा कारण होता है जब आप छोटी छोटी चीजो को पाने के लिए उसके पीछे भागते है, लालच, भौतिक सुख सुविधाओ के बारे में अत्यधिक सोचना | अक्सर आप यह सोचते है की मुझे यह करना है , बहुत पैसा कमाना है, गाड़ी लेना है, बड़ा घर बनाना है आदि | लेकिन हम यह क्या करे और कैसे करे यह ठीक से सोच नहीं पाते |

discipline quotes || जीवन में अनुशासन न बनाये रखने का कारण

 

1. आपकी नींद का पूरा न होना और गलत समय पर सोना और गलत समय पर उठना

2. अधिक समय तक कोई भी स्क्रीन देखना जैसे मोबाइल, टीवी, लैपटॉप आदि

3. अधिक समय तक सोशल मीडिया का उपयोग करना

4. नशे का शिकार होना

5. खान पान आदि सही न होना

6. बहुत अधिक काम को जल्दी पूरा या एक ही समय पर साथ में करने की कोशिश करना

7. एक सही लक्ष्य का जीवन में न हो पाना

what is discipline || अनुशासन कैसे लायें

 

1. सबसे जरुरी है आप अच्छी नींद ले समय पर सोये और समय पर उठ जाये

2. कभी भी लगातार या अत्यधिक समय तक स्क्रीन न देखे

3. सोशल मीडिया का अत्यधिक इस्तेमाल न करे

4. अपने काम को प्लानिंग के साथ पूरा करे

5. बेहतर टाइम टेबल बना सकते है

6. बेकार की चीजो में न उलझे और अपना ध्यान अपने कामो पर लगाये आदि |

ऐसे ही और अधिक महत्वपूर्ण जानकारी के लिए हमें फोलो जरुर करे |

gif

Join WhatsApp Group Join Whatsapp Channel
Join Telegram Channel download 1 2
Follow Google News Google News icon.svg

यह भी देखे :-

1.madras high court : भारत के सुप्रीम कोर्ट ने खारिज किया मद्रास हाई कोर्ट के बाल पोर्न सबंधी आदेश को

2.rape cases india : भारत में बढ़ रहा रेप का मामला 2 महीनो में ही चरम पर पहुंचा केस देखिये पूरी जानकारी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top