sujhaw24.com

survey of Village Dhondra : ग्राम ढोंडरा की देखे सम्पूर्ण जानकारी

survey of Village Dhondra
survey of Village Dhondra

 

 survey of Village Dhondra | ग्राम  पंचायत ढोंडरा अभनपुर

survey of Village Dhondra : ग्राम ढोंडरा रायपुर जिला का एक गाँव है यह गाँव खारुन नदी के किनारे पर बसा हुआ है | यहाँ के लोगो का प्रमुख व्यवसाय खेती खिसान है | यहाँ के लोगो पूरी तरह से सुसमृद्ध दिखयी पड़ते है | इस गाँव की बस्ती में जाने पर कुछ को छोकर सभी मकान पक्के दिखाई पढ़ते है | इस गाँव में भरपूर मात्र में धान कि खेती की जाती है | हमारी टीम ने जब इस गाँव का सर्वे किया तो क्या कहा लोगो ने इस गाँव के बारे जानने के लिए हमारे साथ बने रहिये | आगे इस गाँव की सभी प्रकार की जानकारी साझा की गई है |

Village Dhondra
Village Dhondra

गाँव की सामन्य जानकारी

  • गाँव का नाम – ग्राम पंचायत ढोंडरा
  • जिला – ग्राम ढोंडरा रायपुर जिले में स्थित है |
  • विकासखंड – ग्राम ढोंडरा का विकासखंड अभनपुर पड़ता है
  • थाना – इस गांव का पुलिस थाना अभनपुर ही पड़ता है |
  • तहसील – अभनपुर
  • उपतहसील – खोरपा
  • इस गाँव का पोस्ट ऑफिस भी ग्राम खोरपा ही पड़ता है |
  • ग्राम ढोंडरा का एरिया पिन कोड नंबर 493661 है |
  • इस गाँव का वर्तमान सरपंच – माननीय डोमार साहू जी है |
  • यहाँ के वर्तमान उप सरपंच का नाम देवेन्द्र सिन्हा है |
  • यहाँ के वर्तमान पटवारी का नाम हर्ष लता देवांगन
  • और यहाँ के सचिव का नाम नारद साहू जी है |
  • इस गाँव के वर्तमान विधायक महोदय का नाम मानीय इंद्रकुमार साहू जी है

ग्राम ढोंडरा में नल – जल योजना

ग्राम ढोंडरा में नल जल योजना करीब 7 से 8 से लागू हो गये है | वर्तमान में इस गाँव में स्कूल के पास एक नव निर्मित पानी की टंकी इसी योजना के तहत बनाई गयी है | गाँव के कई अन्यय लोगो से इसकी जानकारी लेने पर उन्होंने भी बताया ग्राम ढोंडरा में नल जल योजना के तहत पानी की अच्छी सुविधा उपलब्ध है | यह पर समय पर लोगो को पानी मिल जाता है |

गाँव में अवैध शराब बेचे जाने की समस्या

ग्राम ढोंडरा में वर्तमान के उप – सरपंच श्रीमान देवेन्द्र सिन्हा जी से जब हमारी टीम ने बात की तो उन्होंने इस गाँव की सबसे बड़ी समस्या के रूप में अवैध शराब को बताया | उनका कहना है की गाँव में अवैध रूप से शराब बेचे जाते है | वे खुद गाँव के उप सरपंच है इसके बावजूद वे गाँव में अवैध शराब बनद करने में असफल है | और उन्होंने इसके लिए प्रशासन से मदद मांगी है |

ग्राम ढोंडरा में बाजार

गाँव के सरपंच महोदय से बात चित के दौरान उन्होंने बताया की गाँव में सप्ताह में 2 दिन दिन बाजार लगता है | एक बाजार सप्ताह के पहले दिन अर्थात सोमवार को और दूसरा बाजार सप्ताह के चौथे दिन अर्थात दिन गुरूवार को लगता | इस बाजर से गाँव के लोगो को सभी प्रकार तरकारी आसानी से मिल जाती है | बाजार में आस पास के गाँव के लोग  भी सब्जिया खरीदने आते है | जिसमे लमकेनी , खट्टी , सिपकोना आदि गाँव शामिल है |

ग्राम  पंचायत ढोंडरा अभनपुर
ग्राम  पंचायत ढोंडरा अभनपुर

प्रधान मंत्री आवास योजना की हालत

हमने अभी तक जिन जिन गाँव में भी सर्वे किया है वहा के लोगो को प्रधान मंत्री आवास योजना के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया की अभी या योजना तो बंद है | लिस्ट में नाम आ जाने के बाद भी खाते में पहली क़िस्त अभी तक नही  आई  है | इसी कड़ी में हमने गाँव के एक युवा साथी उमेश कुमार निषाद जी पूछा तो उन्होंने बताया की साल 2023 में बारिश में उनका घर गिर गया जिससे वे गाँव की सामुदायिक भवन में रहने को मजबूर है | उन्होने बताया की प्रधान मंत्री आवास योजना के लिस्ट में नाम आ जाने के बाद भी उन्हें अभी तक पैसे नही मिले है | उन्होंने सरकार से मदद की गुहार लगाई है |

शिक्षा का स्तर कैसा है ?

हमारी टीम ने लोगो से गाँव ने स्कूल के बारे में पूछ तो लोगो ने बताया की गाँव में पहली कक्षा से लेकर 8 वी कक्षा तक की पढाई होती है | हमें लोगो ने बताया की स्कूल में शिक्षा का स्तर बहुत ही ख़राब | लोगो ने सरकार की शिक्षा व्यवस्था पर सवाल भी उठाये | सरकार ने पहली से लेकर 8 वी कक्षा तक मुफ्त में पास करने की नीति बनायीं है उसे बहुत गलत बताया |

इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए हमारे इस पेज को अवश्य डोलो करे – sujhaw24.com साथ हमारे सभी सोसल मिडिया पेज को जरुर फोलो करे ताकि सभी प्रकार की जानकारी अप तक सबसे पहले पहुच सके |

gif

Join Whatsapp Channel Join Whatsapp Channel
Join Telegram Channel download 1 2

 

ये भी पढ़े –

1.politics of bjp : बीजेपी की राजनीती देखिये सबकुछ वादे से लेकर विवाद तक

2.DigiLocker vs Google Wallet : DigiLocker को टक्कर देने आया Google Wallet क्या है इसकी खासियत जाने

3.Big News Bilaspur Lok Sabha Election 2024 : बिलासपुर लोकसभा चुनाव 2024 जाने पूरी जानकारी कितने प्रतिशत हुआ मतदान

4.Big News Space X Falcon 9 launches : स्पेस एक्स के फाल्कन 9 के द्वारा अन्तरिक्ष में लॉच किया गया 23 उपग्रह

5.Raigarh Lok Sabha Elections 2024 : रायगढ़ लोकसभा चुनाव 2024 जाने पूरी जानकारी

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top