Raja Raghuvanshi murder case : पत्नी ही निकली कातिल, राजा रघुवंशी की हत्या की सच्चाई क्या है ? उसकी पत्नी ने कैसे कराइ हत्या ?
भारत में हाल ही में एक मर्डर मिस्ट्री (india crime news ) बहुत चर्चे में है | जिसमे एक ने युगल दंपत्ति की शादी होती है और उसके बाद वे दोनों हनीमून मनानें के लिए मेघालय के शिलोंग गए थे | उसके बाद से दोनों के फोन बंद हो गए और फिर राजा की हत्या (Raja Raghuvanshi murder ) हो जाती है | और उसकी पत्नी भागकर उत्तरप्रदेश के गाजीपुर ढाबे में आकर बैठती है | अब इस बिच क्या हुआ , वह कैसे आई , उसने अपने पति के साथ क्या-क्या किया देखिये आगे पूरी खबर |
राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi ) जो इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी था और उसकी पत्नी जिनका नाम सोनम रघुवंशी (sonam raghuvanshi) है | दोनों की शादी होती है और कहते है की यह एक प्रेम विवाह था और 4 माह के प्रेम के बाद दोनों ने शादी का निर्णय लिया था | लेकिन यह कैसा प्रेम है जिसमे दुसरे की हत्या कर दी जाती है | शादी के बाद 21 मई को मेघालय के शिलोंग के लिए दोनों रवाना होते है |
उसके बाद मेघालय जाकर आखिरी बार सोनम (spnam raghuvanshi) की बात राजा की माँ से बात होती है 23 मई को | उसके बाद संपर्क समाप्त हो जाता है | फिर करीब 11 दिन बाद राजा की लाश मेघालय की खाई में मिलती है और सोनम की लापता की खबर सामने आती है |
raja raghuvanshi murder case
इसको लेकर फिर सबको सोनम की भी फ़िक्र होने लगती है की वह कहाँ गयी , कही उसे मार तो नहीं दिया गया आदि | कई दिनों खी खोज के बाद राजा (Raja Raghuvanshi ) की लाश खाई में मिलती है और उसके और फिर 17 दिन बाद सोनम का पता चलता है जो up के गाजीपुर के एक ढाबे के पास मिलती है | जब वह संदिघ्ध हालत में मिलती है तो सबको शक हो जाता है और फिर पुलिस वहां आकर उसे ले जाती है | अब उनसे पूछताछ हो रही है |
Raja Raghuvanshi murder news : जब शिलोंग की पुलिस को यह पता चला और जब सोनम और राजा के परिवार से उनके भाई शिलोंग पहुंचे तो उन्होंने उन दोनों को खोजना शुरू कर दिया | लोकेशन के माध्यम से उनका अंतिम लोकेशन का पता चला था जहाँ पास एक गाडी थी जिससे वहां पहुंचे थे और वही पास खाई थी | फिर पुलिस का शक खाई की ओर गया इसलिए खाई में सर्च करना शुरू कर दिया | फिर आखिर में खाई में राजा की लाश मिलो जाती है और एक जैकेट खून से सना मिलती है | उस समय सोनम की खबर नहीं मिलती है इससे सभी लोग सोचते है की वह भी कहीं गम हो गयी होंगी |

Raja Raghuvanshi murder case : लेकिन इसके बाद सोनम का पता चलता है जिसे ऊपर बताया गया | अब आगे की सच्चाई यहा है की सोनम ने ही अपने पति राजा की हत्या कारवाई थी | सोनम ने यह मर्डर प्लान किया था और इसके लिए उसने सुपारी भी दी थी | जिसमे से एक सोनम का पुराना दोस्त था जिसका नाम राज कुशवाह है और 2 अन्य आरोपी भी शामिल है तीनो को भी गिरफ्तार कर लिया गया है |
सोनम (sonam ) ने अपने दोस्त से कहा की इसे (राजा) को मार डालो | फिर उन लोगो ने राजा को मारकर लाश खाई में फेंक दी | फोरेंसिक जांच में भी यही रिपोर्ट सामने आई है की बॉडी पर चोंट के निशान है और यह साबित करते है की उसे किसी धार दार हथियार से मारा गया है |

Raja Raghuvanshi murder case news : इन सबके पीछे सोनम की हाथ है यह पता चल गया है | यह कोई आम नहीं बहुत गंभीर मुद्दा है | अभी हाल के कुछ वर्षो में ऐसे वारदात अधिक सामने आ रहे है जिनमे महिलाएं अपने पति की हत्या कर रही है | बढ़ते अफेयर और अधिक महत्वकांक्षी भावना की वजह से ऐसे क्राइम हो रहे है | आज के समय में प्रेम सिर्फ नाम के लिए ही हो गया है असल में कुछ और होता है | इसलिए बिना सोचे समझे जल्दबाजी में किसी के साथ नहीं बंधना चाहिए | ऐसे ही और अधिक नयी जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे |
Join WhatsApp Group | ![]() |
Join Telegram Channel | ![]() |
यह भी देखे :-