Raipur suitcase kand news : सूटकेस कांड को लेकर एक बड़ा अपडेट
Raipur suitcase kand news : शिवनी शर्मा ने दिया पुरे सूटकेस कांड को अंजाम इसके पति का नाम अंकित उपाध्याय है शिवानी शर्मा ने मडर से पहले अपने instagram में एक post किया था | अभी के समय में उनका एकाउंट बंद हो गया है लेकिन जो post था उस पर देखने को मिला आखरी post वो शिवानी शर्मा का है | उस post में शिवानी ने कहा था कि कोई सवाल नही कोई जवाब नही दुनिया तुम सिर्फ मेरी आखो से देखो |
पहला सवाल ये कि इन्होने इस पुरे वारदात को अंजाम क्यों दिया

इस पुरे वारदात को दोनों ने इस वजह से अंजाम दिया क्योकि उन्हें पैसे देने न पड़े, दोनों के बीच 50 लाख रूपए का सौदा हुआ था उसमे से वो 30 से 40 लाख रूपए दे चुके थे 10 लाख रूपए के करीब पैसे देने को बचे थे |
वारदात को अंजाम कब दिया होगा
3 से 4 दिन पहले इस फ्लेट को रेट पर लिए थे उसके बाद 19 तारीख को ही दोनों ही उस फ्लेट पर पहुचे थे | ये भी कहा जा रहा है कि किशोर को उस दिन इन्होने फ्लेट पर बुलाया उसको बुलाने के बाद इस पुरे वारदात को अंजाम दिया | बहुत बेरहमी से उसकी गला रेत कर हत्या कि उसके बाद उसको सूटकेस में डाला, सूटकेस में डालने के बाद उसको प्लास्टर कर दिया सिमेट से |
इस पुरे वारदात में सिर्फ दो लोग है या और कोई है
इतने बड़े कांड को अंजाम देना सिर्फ दो लोगो की बस की बात नही हो सकती है इसके साथ साथ ये भी एक सवाल है कि वारदात को अंजाम देने से पहले इन्होने प्लानिंग किस लेवल में किया था | पुरे वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों ही लोग ट्रेनक लेने भी गए थे जिसे पेटी भी कहते है दोनों ही बहुत आसानी से स्कूटी पर जाते है ये लोग कुछ ही समय में पेटी को ख़रीदा पेटी को खरीदते समय ज्यादा मोल भाव भी नही किया | जितना पेटी वाले ने बताया उतना में ही इन्होने खरीद लिया |
पेटी खो खरीद कर लाने के बाद उस सूटकेस को पेटी के अन्दर डाला, डालने के बाद लिप्ट के सहारे दोनों निचे ऊतरे तीसरे माले में इनका घर है ये लोग इन्द्रप्रस्त कोलोनी में रहते थे पेटी को लाने के बाद उसको उतरा गया विडिओ फुटेज में यह देखा गया कि अंकित उपाध्याय के साथ मू पर कपडा बाधा हुआ एक और लड़का नजर आ रहा है | ये भी कहा जा रहा है कि इस पुरे मामले में और भी कई लोग शामिल है उन लोगो से भी पूछ ताच हो सकती है |
हत्या करने के बाद सीमेंट से प्लास्टर करने का दिमाक कहा से आया
इससे पहले मेरठ में इस तरह के को कांड है उसको अंजाम दिया गया था नील ड्रम में उसकी बोडी को डाली गई बोडी को डालने के बाद सीमेंट से उसे भी प्लास्टर कर दिया गया था ये दीमक उसे वहा से आ सकता है | इन्द्रप्रस्त के फ्लेट को 19 जून को किराए पर लिया गया उसके पीछे हत्या कि प्लेनिंग थी या और कोई बात थी ये भी बहुत सारे सवाल है जिसका अभी तक पता नही लगाया गया है |
इसी तरह के महत्वपूर्ण खबरों पर बने रहने के लिए sujhw24.com के हमारे सोशल मिडिया वेबसाईट पर जरुर विजिट करे ताकी आपको दिन भर की खबरे मिलती रहे |
Join WhatsApp Group | ![]() |
Join Telegram Channel | ![]() |
इसे भी पढ़े :-
5.Veshbhusha Pratiyogita Gram doma : ग्राम डोमा में हुआ गुरु बालक दास वेषभूषा प्रतियोगिता