sujhaw24.com

PVC Aadhar card : देखिये कैसे आप भी घर बैठे सिर्फ 50 रुपये में PVC आधार कार्ड बनवा सकते है

pvc aadhar card, pvc आधार कार्ड , PVC Aadhar card,
pvc आधार कार्ड

PVC Aadhar card : pvc आधार कार्ड 

आधार कार्ड एक प्रमुख और अत्यंत महत्वपूर्ण कार्ड या आपका डॉक्यूमेंट है | aadhar card के जरिये ही सबसे पहले आपकी पहचान की जाती है| यह हर जगह काम आता है चाहे आप पढाई कर रहे हो, किसी जगह काम कर रहे हो, देश से बाहर जा रहे हो, ऑनलाइन फॉर्म भर रहे हो प्रत्येक जगह पर इसका काम है| और यह अगर गम जाए तो सारे काम रुक जाते है| इस वजह से UIDAI ( unique identification authority of India ) जो आधार जारी करने वाली एक संस्था है| लोगो को PVC आधार कार्ड की सुविधा दे रही है|

PVC Aadhar card, pvc aadhar card
PVC Aadhar card

 

PVC card इसका पूरा नाम polyvinyl chlorides cards है| आप UIDAI के अधिकारिक वेबसाइट में जाकर सिर्फ 50 रुपये देकर pvc आधार कार्ड आर्डर कर सकते है और यह डाक के जरिये आपके घर पहुँच जायेगा| यह कार्ड एटीएम कार्ड जैसा होता है, जिसमे आपकी जानकरी प्रिंट होती है| इसका सबसे बड़ा फायदा यह है की यह जल्दी ख़राब नहीं होता है| आये देखते है आप भी कैसे गहर बैठे आर्डर कर सकते है pvc Aadhar card :-

how to order pvc aadhar card : PVC आधार कार्ड कैसे आर्डर करे

PVC आधार कार्ड मंगवाने के लिए आपको UIDAI के अधिकारिक वेबसाइट पर ही जाना होगा और वही से आपको आवेदन करना होगा | चलिए एक एक करके स्टेप देखते है जिससे आप भी घर बैठे यह कार्ड आर्डर कर सके :-

1.सबसे पहले आपको UIDAI की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है और ऑनलाइन आवेदन करना है|

2.उसके बाद आधार नंबर और कैप्चा कोड को भरकर सेंड OTP आप्शन पर क्लीक करना है|

3.फिर जिस नंबर से आधार कार्ड रजिस्टर रहेगा उस नंबर पर OTP आयेगा उसे OTP वाले बॉक्स में डालना है|

4.उसके पश्चात आपको आर्डर आधार PVC कार्ड पर क्लीक करना है|

5.जानकारी वाले आप्शन दिखाई देगा उसमे next आप्शन पर क्लीक करना है

6.फिर निचे दिए गए payment option पर क्लीक करना है|

7.वहां पर आपको डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग और UPI जैसे आप्शन दिख जायेंगे |

8.फिर आप payment page पर आ जायेंगे उसमे आपको 50 रुपये जमा करना पड़ेगा |

9. payment complete होने के बाद आपका pvc आधार कार्ड की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी|

10.फिर कुछ दिनों के बाद डाक विभाग द्वारा आपका pvc आधार कार्ड आपके घर पहुँच जायेगा |

benefits of pvc aadhar card : pvc आधार कार्ड के फायदे

1.pvc aadhar card की साइज़ एटीएम कार्ड जैसी होती है इसलिए इसे अपनी वालेट में पकड़कर आसानी से ले जा सकते है|
2. pvc आधार कार्ड सामान्य लेमिनेशन वाले आधार कार्ड की तुलना में टिकाऊ और मजबूत होते है| इसके ख़राब होने या फटने की सम्भावना नहीं होती है|
3. ये कार्ड लम्बे समय तक चलते है|
4.होलोग्राम और घोस्ट इमेज के कारण pvc आधार कार्ड को ऑफलाइन भी सत्यापित किया जा सकता है|
5.pvc आधार कार्ड में बहुत से सुरक्षित feature भी शामिल है|

तो यह था pvc आधार कार्ड के बारे में जानकरी और इसे आप कैसे घर बैठे आर्डर कर सकते है उसके बारे में |  ऐसे ही और अधिक महत्वपूर्ण जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट को जरुर फॉलो करे :- sujhaw24.com इसके साथ साथ आप हमारे सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म से भी जुड़िये जिससे आपको महत्वपूर्ण अपडेट मिलता रहे|

Join Whatsapp Group Join Whatsapp Channel
Join Telegram Channel download 1 2

 

यह भी पढ़े :- 

1.Lok Sabha speaker : लोकसभा अध्यक्ष के बारे में देखिये पूरी जानकारी

2.how does it rain : बारिश कैसे होती है? क्या सही में बादल फटते है देखिये सभी जानकारी

3.reason of heart attack : दिल का दौरा पड़ने के प्रमुख कारण देखिये कैसे छोटी सी उम्र में ही कैसे यह बढ़ रहा है.

4.reality of fruit juice : देखिये बाजार में बिकने वाले फ्रूट जूस की सच्चाई

5.Disturbing Peace in India : भारत में शांति भंग करने पर क्या सजा है ?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top