Table of Contents
TogglePhir Aayi Hassen Dillruba 3 || फिर आई हसीन दुलरुबा का सिक्युअल
फिर आई हसीन दुलरुबा तीन साल पहले ही रिलीज हुई थी जो लोगो के बीच काफी सुर्खियों में रही थी तपसी पन्नू और विक्रांत मेसी की फिल्म है जिसमे उनके द्वार निभाए गए किरदारों की लोग काफी प्रशंसा कर रहे थे | लोगो इसके आने वाले सिक्वल की बहुत बेसबरी से इंतेजार कार रहे है | जल्दी ही यह आपको ओटीटी प्लेटफोर्म नेटफ्लिक्स में आपको यह फिल्म देखने को मिलेगी | आइये इसके बारे में और जानते है की कब रिलीज होगा फिर “ आई हसीन दुलरुबा “ का सिक्युवल |
Phir Aayi Hassen Dillruba Releas Date || आई हसीन दुलरुबा के बारे में
cast of phir aayi hasseen dillruba : अभिनेता विक्रांत मैसी और अभिनेत्री तापसी पन्नू की आने वाले फिल्म “ आई हसीन दुलरुबा “ का सिक्युवल देखने के लिए लोग बेसबरी से इन्तेजार कर रहे है | “ आई हसीन दुलरुबा “ को तीन साल पहले रिलीज किया गया था | जिससे लोगो ने बहुत पसंद किया था और अब मेकर्स तीन साल बाद इसका सिक्युवल लेकर आने वाले है | “ आई हसीन दुलरुबा “ में हमें कातिल दिलरुबा के किरदार में हमें तापसी पन्नू को देखा था जो इस बार भी कातिल हसीना का किरदार निभाने वाली है |
इस फिल्म में अभिनेत्री तापसी पन्नू और अभिनेता विक्रांत मैसी ने पति पत्नी का किरदार निभाया था | “ आई हसीन दुलरुबा “ के सिक्युवल में इस बार विक्की कौशल के भाई नजर आने वाले है जो तापसी पन्नू यानी कातिल हसीना के आशिक का किरदार निभाने वाले है फिल्म के बारे में और जानते है |
Phir Aayi Hassen Dillruba 2 में क्या क्या देखने को मिलेगा
Phir Aayi Hassen Dillruba 2 बेहत ही दिल्चाप देखने को मिलेगा जिसमे हमें तापसी पन्नू यानी कातिल हसीना के आशिक के रूप में हमे विक्की कौशल के भाई नजर आने वाले है | Phir Aayi Hassen Dillruba में हमें देखने को मिला था की कैसे कातिल हसीना अपने पति को धोखा देती है और फिर उसी को बचने के लिए पुलिस वाले के सामने ऐसा ड्रामा करती है की पुलिस वाले ढूंढने में नाकाम रहते है | कुछ दिनों पहले ही Phir Aayi Hassen Dillruba 2 का ट्रेलर रिलीज किया गया था | इस बार हमें इसमें बहुत सारे ट्विस्ट देखने को मिलेगा |
कब रिलीज होगा Hassen Dillruba 2
Phir Aayi Hassen Dillruba 2 हमें ओटीटी प्लेटफोर्म Netflix में देखने को मिलेगा जो 9 अगस्त को 12:30 बजे देखने को मिलेगा | तो जल्दी जाइये और तापसी पन्नू की Phir Aayi Hassen Dillruba 2 का मजा लीजिये और हमें बताए की आपको यह फिल्म कैसी लगी |
इसी तरह के मनोरंजन की खबरे देखने के लिए हमारे साथ बने रहे और साथ ही हमारे सोशल मिडिया प्लेटफोर्म को फोलो करें |
Join Whatsapp Group | |
Join Telegram Channel |
ये भी पढ़े :-
2.Tamannaah Bhatia Intimate Scene Viral : तमन्ना भाटिया का इंटिमेट सीन वायरल देखे क्यों करना पढ़ा ऐसे
3.Stree part 2 movie : देखिये बहुचर्चित स्त्री 2 फिल्म के बारे में सबकुछ
4.Ghuspaithiya Film : जानिए 9 अगस्त को रिलीज हो रही घुसपैठिया फिल्म के बारे में