panch rupaye mein khana cg : छत्तीसगढ़ मे श्रमिको के लिए 5 रुपये में भरपेट भोजन देखिये कहा मिलता है पूरी खबर
श्रमिको के लिए एक ऐसी योजना है जिसके तहत वे काम में जाते समय 5 रुपये में भरपेट भोजन कर पाएंगे (panch rupaye mein khana cg) | इस योजना का नाम है छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) शासन की शहीद वीर नारायण सिंह श्रम अन्न सहायता योजना | इस योजना के तहत धमतरी जिले के कुरूद क्षेत्र में अन्न परोसा जाता है और इससे जिले के सभी श्रमिक किर्ब एक में 300 से अधिक श्रमिको को भोजन मिलता है | इस योजना का संचालन छत्तीसगढ़ राज्य श्रम कल्याण और कर्मकार सुरक्षा मंडल के माध्यम से किया जाता रहा है |
इस योजना (panch rupaye mein khana ) के तहत मकई गार्डन और तहसील कार्यालय के पास गाँधी मैदान कुरूद में श्रमिको को 5 रुपये में भरपेट भोजन कराया जाता है | और इसी के साथ वे 5 रुपये में टिफिन की भी सुविधा ले सकते है | धमतरी जिले में इस योजना की शुरुआत 19 मार्च को निगम महापौर रामू रोहरा ने किया है |
इस योजना (शहीद वीर नारायण सिंह श्रम अन्न सहायता योजना ) के तहत छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार मण्डल और असंगठित कर्मकार सामाजिक कल्याण मण्डल में पंजीकृत 18 वर्ष से 60 वर्ष के उम्र तक सभी श्रमिको को लाभ दिया जा रहा है | इसके तहत जिले के करीब 9 हजार श्रमिको प्रति माह पौष्टिक और गर्म भोजन का वितरण की सुविधा दी जाएगी |
श्रमिको को पंजीयन करना होगा
धमतरी (dhamtari) जिले में सुबह को घड़ी चौक पर श्रमिक एकत्रित होते है और इसी को ध्यान में रखते हुए मकई गार्डन में सुबह को ही 8 से करीब 11 बजे और फिर दूसरा दोपहर को गाँधी मैदान में और कचहरी चौक में 12 से 2 बजे के बिच जो श्रमिक पंजीकृत है उन्हें भोजन उपलब्ध कराया जाता है | इसके तहत उन्हें ही इस योजना का लाभ मिलेगा जो पंजीकृत है | ऐसे श्रमिक जिन्होंने श्रम विभाग में अपना पंजीयन कराया है वे इस योजना का लाभ ले पाएंगे और जिन्होंने पंजीयन नहीं कराया है वे जल्द से जल्द अपना पंजीयन कर ले और घर के टिफिन के झंझट से मुक्त हो जाये |
ऐसे ही योजना (शहीद वीर नारायण सिंह श्रम अन्न सहायता योजना )का लाभ छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले में होना चाहिए | इसके लिए छत्तीसगढ़ जिले के प्रत्येक श्रम कार्यालय को आगे आना चाहिए और इस योजना का संचालन करना चाहिए | ऐसे ही और अधिक जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहे |
Join WhatsApp Group | ![]() |
Join Telegram Channel | ![]() |
यह भी पढ़े :-
1.Helicopter Ride Scheme : छत्तीसगढ़ 10वीं और 12 के टॉपर्स की अटकी उड़ान जानिये क्या है पूरी खबर
3.giraudapuri mela 2025 : इस बार के गिरौदपुरी मेला कैसा रहा जानिए