भारत की तरह पाकिस्तान में भी होते है IAS और IPS
भारत में जिस तरह हर वर्ष IAS और IPS पदों के भर्ती के लिए upsc द्वारा परीक्षा का आयोजन किया जाता है जो भारत की सबसे कठिन परीक्षाओ में से एक है इस एक भर्ती परीक्षा के लिए भारत में लाखो लोग इसकी परीक्षा दिलाते है | जिसमे सिर्फ लगभग हजार योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाता है | इसी के तर्ज पर पाकिस्तान में भी IAS और IPS के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाता है जिसमे की बहुत ही कम व्यक्ति ही इस परीक्षा को निकाल पाते है अब आप समझ रहे होंगे की यह परीक्षा कितना कठिन होता है |
पाकिस्तान में जब 2019 में IAS और IPS पदों के लिए परीक्षा करवाया गया था जिसमे 14521 परिक्षार्थियो ने भाग लिया था जिसमे से सिर्फ 214 लोग ही इस परीक्षा को निकाल पाए थे | भारत में सबसे बड़े प्रसाशनिक पद को IAS और IPS के रूप में देखा जाता है लेकिन पाकिस्तान में इसके तर्ज पर परीक्षा कराया जाता है लेकिन इस परीक्षा से पाकिस्तान में बनाने वाले अधिकारियो को क्या कहते है आइये जानते है |
पाकिस्तान में क्या कटे है IAS और IPS को ?
पाकिस्तान में भारत की तरह ही सिविल सर्विस की परीक्षा कराया जाता है जिसे पाकिस्तान में सिविल सर्विस ऑफ पाकिस्तान कहा जाता है और इन परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को PAS (Pakistan Administrative Service) यानि पाकिस्तान एडमिनिस्ट्रेव सर्विस कहा जाता है | लिंक इस पद को इससे पहले District Management Group यानि DMG कहा जाता था |
पाकिस्तान की सीएसएस परीक्षा कैसे होता है ?
Pakistan CSS Exam हर वर्ष कराया जाता है भारत की तरह ही पाकिस्तान में इसके लिए 21 वर्ष की आयु न्यूनतम होता है लेकिन पाकिस्तान में सिर्फ 30 वर्ष तक कोई भी उम्मीदवार परीक्षा दे सकता है पाकिस्तान में इस परीक्षा को कोई भी उम्मीदवार सिर्फ 3 बार ही दिला सकता है जिसमे पास होने के लिए कम से कम 1200 में से 600 अंक लाना जरुरी होता है |
परीक्षा के बाद भारत में जिस प्रकार इन्टरव्यू के लिए बुलाया जाता है उसी प्रकार पाकिस्तान में आखिर में इन्टरव्यू के क=जारिए आखिरी अंक गणना किया जाता है | यूपीएस परीक्षा को विश्व भर में भी सबसे कठिन परीक्षाओ के श्रेणी में रखा जाता है जिसमे लाखो में से कुछ ही इस परीक्षा को निकाल पाते है |
ऐसे ही जानकारी के लिए प्रतिदिन हमरे वेबसाइट sujhaw24.com पर विजित करें साथ ही हमारे सभी सोशियल मिडिया लिंक को फोलो करें |
Join Whatsapp Group | |
Join Telegram Channel |
ये भी पढ़े :-
2.Muslim Festival : मुस्लिमो का त्योहार ईद-उल-अजहा
3Adult Webseris Ban : वेबसिरिस से कैसे बिगड़ रहे देश के युवा क्या सरकार को बंद करना चाहिए वेबसिरिस
4.Yoga Divas 2024 : योग दिवस क्यों और कब से मनाया जाता है इसका महत्व जाने