Open AI Data Centre : Open AI भारत में करने वाली है 500 अरब डालर का निवेश जानिए क्या हैप पूरी खबर
Open AI Data Centre : Chat Gpt बनाने वाली Open AI की कंपनी ने अब भारत में एक विशाल डेटा सेंटर का निर्माण करने वाली है ये खबर तकनीकी दुनिया के लिए नही बल्कि भारत के लिए भी एक बड़ी बात है Open AI अपनी स्टार गेट प्रोजेक्ट के तहत भारत में कम से कम 1 किगा वाट वाला क्षमता वाला डेटा सेंटर का निर्माण करने वाला हैभारत में ये डेटा सेंटर इतना बड़ा होगा कि ये भारत में सबसे बड़ा डेटा सेंटरों में से एक होगा | जहा पर पहले से ही माइक्रोसॉफ्ट गूगल मुकेश अम्बानी जैसे दिग्गज निवेश कर चुके है |
Open AI
Open AI जो Chat Gpt जैसे क्रांतिकारी तकनीक के लिए जानी जाती है अब स्टार गेट प्रोजेक्ट के जरिए दुनिया भर में AI इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने का काम कर रही है | ये प्रोजेक्ट भारत में 500 अरब डॉलर का एक विशाल निवेश है जिसका मुख्या लक्ष्य AI को और भी बैहतर और आसान बनाना है | अमेरिका में पहले से ही 4.5 गीगा वाड का डेटा सेंटर पर काम चल रहा है जो लाखो घरो को बिजली दे सकते है |

अब Open AI भारत में इस दिशा में अपना कदम बढ़ा रही है भारत Open AI का दूसरा सबसे बड़ा यूजर वाला देश है | भारत में Chat Gpt का उपयोग करने वालो की संख्या बहुत ज्यादा है इसके अलावा भारत सरकार की 1.2 अरब डॉलर की इण्डिया AI मीशन की ये योजना भी AI तकनीक को बढ़ावा दे रही है |
Open AI Data Centre bharat
Open AI Data Centre बना कर भारत में न सिर्फ स्थानीय यूजर्स के लिए तेज और सुरक्षित सेवाए देना चाहती है बल्कि भारत के डेटा को तेजी से देश में ही रख कर डेटा सोवर्जनीटी को मजबूत करना चाहती है | ये डेटा सेंटर इतना शक्तिशाली होगा कि लाखो घरो को बिजली देने जितनी ऊर्जा खपत करेगा |
Open AI Data Centre का शुरुआत
ये AI मोडल को ट्रेंड करने और चलाने के लिए भारी भरकम कम्पयुटरिंग पावर को सपोर्ट करेगा | Open AI स्थानीय कंपनियों के साथ साझे दरी कर रही है इस प्रोजेक्ट से शुरू हो जाने से भारत में हजारो नौकरिया पैदा हो सकती है | अभी डेटा सेंटर के सटीक जगह और समय की जानकारी नही है लेकिन यह खबर है की Open AI के CEO सेम ओलत ने सितम्बर 2025 को भारत के दौरे पर आ सकता है और इस दौरान इस प्रोजेक्ट कब से शुरू होगा इसकी घोसना हो सकी है |
नई दिल्ली में Open AI का नया ऑफिस जल्द ही खुलने वाला है इससे इस प्रोजेक्ट को और भी मदद मिलेगा | Open AI का स्टार गेट प्रोजेक्ट सिर्फ भारत तक ही सिमित नही है ये एक वैश्विक पहल है जिसके तहत 10 देशो में AI Data Centre का निर्माण करना चाहती है |
इस प्रोजेक्ट के सामने प्रमुख समस्या
ऊर्जा की खपत होने की समस्या – यह डेटा सेंटर इतनी बजली खिचेगा जितनी 7 लाख घरो को ऊर्जा मिल जाएगा | यह दिखाता है कि AI कितनी अधिक कम्प्यूटिंग पावर की बात करता है |
भारत में मजूरी – भारत में इस डेटा सेंटर के निर्माण के लिए सरकारी योजना और पर्यावरण की मंजूरी का होना अनिवार्य है इससे पहले भारत में पहले से ही रिलायस गूगल मक्रोसोफ्ट जैसी कंपनिया पहले से ही डेटा सेंटर का निर्माण कर रहा है |
इसी तरह के महत्वपूर्ण खबरों पर बने रहने के लिए sujhaw24.com के हमारे सोशल मिडिया वेबसाईट पर जरुर विजिट करे |
Join WhatsApp Group | ![]() |
Join Telegram Channel | ![]() |
इसे भी पढ़े :-
2. Rath Yatra 2025 : जानिए श्रीजगन्नाथ रथ यात्रा की तारीख, महत्व और हर जरूरी जानकारी
3. international sex workers day : अन्तराष्ट्रीय सेक्स वर्कर डे 2025 जानिये क्यों मनाया जाता है ?
4. bharat ka nya khoj : भारत ने पानी रोका तो ये बात आई सामने जानकर आप भी हैरान हो जाएगे ?
5. AI Hospital chaina : दुनिया kaपहले AI Hospital कैसा है और यहाँ क्या कुछ सुविधा है जानिए ?