New Assembly building : किस तरह दिखता है छत्तीसगढ़ का नया विधानसभा भवन जानिए
New Assembly building : छत्तीसगढ़ का नया और भव्य विधानसभा भवन बन कर तैयार हो गया है इस बार के राज्य उत्सव में देश के प्रधान मंत्री द्वारा इस नये विधान सभा भवन का शुभ आरंम्भा किया जाएगा | नया विधानसभा भवन तीन ब्लोक में बटा हुआ है |
A block – सभी सचिवो की बैठने की व्यवस्था
A block या मुख्य ब्लोक – इसमें विधानसभा अध्यक्ष और मुख्यमंत्री बैठेगे
A block – विधानसभा का मुख्य सदन और कारवाही की जगह यहाँ पर सभी मंत्रियो की बैठने का अलग अलग जगह बनाया गया है |

अभी छत्तीसगढ़ में रजत जयंती वर्ष चल रहा है ऐसे में विधानसभा सदन के निरिक्षण करने के लिए उपमुख्यमंत्री आरुण और वन मंत्री केदार कश्यप दोनों ही विधानसभा भवन का निरिक्षण किया | दोनों ही मंत्री सभी चीजो को बारीकी से देख रहे है और यह जाच कर रहे है कि तैयारिया कहा तक पहुची हुई है |
राज्य स्थापना दिवस
1 तारीख को छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस मनाया जाएगा तब देश के प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी पहुचेगे और इस भवन का अनावरण करेगे | इसी तैयारी को देखने के लिए लगा तार मंत्रिया पहुँच रहे है और देख रहे है क्योकि छत्तीसगढ़ में एक बहुत बड़ा आयोजन होने वाला है और देश के प्रधानमंत्री पहुँचने वाला है |
करुण साव
उन्होंने कहा कि ये भवन सिर्फ इट और पत्थर से नही बना है ये भवन हमारा छत्तीसगढ़ के लोगो की अकाक्षाओ का भवन है | नए विधानसभा भवन में छत्तीसगढ़ के कलाकारों का पसीना लगा हुआ है इस भवन में छत्तीसगढ़ की कला और संकृति से इस विधान सभा भवन को साजो कर बनाया गया है और वर्तमान समय की आधुनिक सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए आने वाले समय की आवश्यकताओ को ध्यान में रख कर इस विधानसभा का निर्माण किया गया है |
नया विधान सभा भवन निश्चित रूप से छत्तीसगढ़ के तीन करोड़ जनता की आकाक्षाओ को पूरा करने वाला होगा, ये भवन छत्तीसगढ़ के मान संमान और गौरव को बढ़ाने वाला भवन होगा | इस भवन का जो परिसर है वो बहुत खुबसूरत परिसर है |
सुरक्षा की दृष्टि
जिस तरह पुराने विधानसभा भवन में सुरक्षा के कड़े इंतिजाम किए गाए है उसी तरह इस विधानसभा की भी निगरानी रखी जाएगी | 1 तारीख को देश के प्रधानमंत्री इस भव्य और सुन्दर विधानसभा भवन का शुभ आरंम्भ करेगे | केदार कश्यप उन्होंने कहा कि इसके लिए हम देश के प्रधानमंत्री जी का तहे दिल से धन्यवाद करते है हमारा छत्तीसगढ़ आज अपना 25 वर्ष पूरा कर रहा है रजत जयती के औसर पर ये धरोहर छत्तीसगढ़ को प्राप्त होगी |
अटल बिहारी वाजपेयी जी का हम दिल से आभार प्रगट करते है आज इन्ही के कारणों से हमारा छत्तीसगढ़ आज इस स्थिति में है अब छत्तीसगढ़ में बहुत कुछ सुधार गया है आने वाले समय में हमारे छत्तीसगढ़ में अपार संभावना है चिकित्सा के क्षेत्र में, शिक्षा के क्षेत्र में हर क्षेत्र में जो दुनिया की नजार है वो छत्तीसगढ़ को एक विकशित छत्तीसगढ़ की दृष्टि से मजबूत आधार मनाता है |
इसी तरह के खबरों पर बने रहने के लिए sujhaw24.com के हमारे सोशल मिडिया वेबसाइट पर जरुर विजिट करे |

| Join WhatsApp Group |  | 
| Join Telegram Channel |  | 
इसे भी पढ़े :-



 




