Table of Contents
Togglemithun chakraborty , fauji prabhas || साऊथ सुपरस्टार प्रभास की कल्कि के बाद एक और बड़ी फिल्म का ऐलान
साऊथ सुपरस्टार प्रभास (fauji prabhas) ने अपने एक और फिल्म का अनुस्मेंट कर दिया है जिसमे वे एक फौजी का किरदार निभाने वाले है | अभिनेता प्रभास कल्कि (fauji prabhas kalki 2898 ad) और बाहुबली जैसे बड़ी बजट की फिल्मो और उनकी सफल के बाद एक और फिल्म करने वाले है जिसका अनुस्मेंट प्रभास द्वारा किया गया |
साऊथ सुपरस्टार प्रभास (fauji prabhas) की फिल्मे बढ़े बजट और लोगो को बहुत पसंद आती है वे अभी एक फिल्म “prabhas the raja saab movie“ की सूटिंग भी कर रहे है जो की एक होरार कोमेडी फिल्म है उन्होंने जिस फिल्म का अनुस्मेंट किया है उनमे हमें कुछ बॉलीवुड की स्टार भी दिखने वाले है चलिए जल्दी से इसके बारे में जानते है की इसमें कौन क्या करने वाला है |
साऊथ सुपरस्टार प्रभास (fauji prabhas)
साऊथ सुपरस्टार प्रभास (fauji prabhas) ही हाल में ही आइये कल्कि मूवी (fauji prabhas kalki 2898 ad) ने जबरदस्त कमाई किया था | जिसमे उन्होंने वर्ल्डवाइड 1100 करोड़ रूपये की कमाई किया था इसके आलावा अब इसे OTT प्लेटफोर्म में भी रिलीज करने जा रही है | जो आपको OTT पर 22 अगस्त को दिखने वाली है |
लगातार साऊथ के अभिनेता बॉलीवुड में और बॉलीवुड के अभिनेता हमें एक दुसरे के फिल्म में नजर आ रहे है | साऊथ और बॉलीवुड का कॉम्बिनेशन जबर्दस्त दिखाई दे रहा है जिससे मेकर्स को काफी फैयदा हो रहा है | सहो और कल्कि (fauji prabhas kalki 2898 ad) तथा बाहुबली जैसे फिल्मो के बाद अब उन्होंने हालिया अपने फिल्म the raja saab movie के सूटिंग में बीजी है लेकिन इस बीच उन्होंने अपने एक और फिल्म की घोषणा किया जिसमे वे एक नए किरदार में दिखने वाले है |
Prabhas Upcoming Movie : प्रभास की आने वाली फिल्म
साऊथ सुपरस्टार प्रभास (fauji prabhas) लगातार एक अच्छी कमाई करने वाली फिल्मे देते आ रहे है | लेकिन इस बीच उन्होंने अपने आले वाली एक और फिल्म की घोषणा किया जिससे हनु राघवपुरी डारेक्ट करने वाले है | यह फिल एक पीरियड ड्रामा फिल्म की तरह होगा जिसे वर्ल्डवाइड रिलीज किया जायेगा | इस फिल्म को पैन इंडिया प्रोडक्शन माइथरी द्वारा प्रोड्यूस किया जायेगा |
कैसी होगी mithun chakraborty , fauji prabhas की फिल्म
साऊथ सुपरस्टार प्रभास की आने वाली फिल्म पीरियड ड्रामा फिल्म होने वाली है जिसमे ब्रिटिश समय की कहानी दिखाई जाएगी | जिसमे हमें प्रभास एक फौजी के किरदार में दिखने वाले है | इस फिल्म के संगीत की तैयारी विशाल चन्द्रशेखर करने वाले है |
कौन कौन से बॉलीवुडस्टार दिखने वाले है
प्रभास के आने वाली इस फिल्म में हमें बॉलीवुड के स्टार मिथुन चक्रवर्ती (mithun chakraborty) और अपने ज़माने के फेमस एक्ट्रेस जया प्रदा भी दिखने वाले है | इस फिल्म के नाम का ऐलान अभी नहीं किया गया है लेकिन लोगो द्वारा यह कयास लगाया जा रहा है की इस फिल्म का नाम “फौजी” हो सकता है | इस फिल्म के ऐलान करने के लिए हैदराबाद में एक पूजा का आयोजन रखा गया था | फिल्म के बार में अभी ज्यादा कोई जानकारी खुल कर सामने नहीं आइये है |
ऐसे मनोरंजन से सम्बंधित जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहे साथ हमारे सोशल मिडिया प्लेटफोर्म को फोलो कर ले |
Join WhatsApp Group | |
Join Telegram Channel |
ये भी पढ़े :-
4.Who is Sona Dey Viral MMS Video : सोना डे का वायरल एमएमएस विडिओ देखे उन्होंने क्यों ऐसा किया