sujhaw24.com

malaria and diarrhea : देखिये मलेरिया और डायरिया का प्रकोप कितना बढ़ रहा है जाने लक्षण और इसके बारे में

symptoms of malaria, symptoms of diarrhea, मलेरिया के लक्षण, मलेरिया और डायरिया , malaria and diarrhea
malaria and diarrhea

malaria and diarrhea : मलेरिया और डायरिया 

मलेरिया जिसके बारे में हर कोई जानता है की यह मादा एनाफिलिज मच्छर के काटने से होता है| मलेरिया कोई आम समस्या नहीं है यह एक गंभीर समस्या है| यह प्लाज्मोडियम परजीवी की वजह से होने वाला संक्रमण बीमारी है| जब परजीवी मच्छर इन्सान के शरीर को काटता है तो इसके जरिये यह संक्रमण प्रवेश कर जाता है|

मलेरिया के सबसे अधिक लक्षण तथा केसेस बारिश के मौसम में ज्यादा दिखाई देता है क्योंकि इस समय मच्छर अधिक संख्या में पनपते है| मलेरिया का केस अभी सबसे अधिक छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में दिखाई दे रहा है जहाँ पर 500 से अधिक केस अब तक सामने आ चुके है| और लगभग 54 गाँव इसकी चपेट में आ गए है| आइये जानते है अगर आपको मलेरिया हुआ है तो क्या क्या लक्षण दिखाई देंगे |

symptoms of malaria : मलेरिया के लक्षण

 

मलेरिया के लक्षण, मलेरिया और डायरिया , malaria and diarrhea
मलेरिया के लक्षण

 

1. अगर आपको मलेरिया हुआ है तो सबसे पहले आपको तेज बुखार होगा

2. आपको कंपकपी होगी घबराहट होगी

3. तेज बुखार के साथ आपको पसीना भी आयेगा

4. आपका शरीर दर्द करने लगेगा

5. सर दर्द होगा

6. कमजोरी महसूस होगी सुस्त लगने लगेगा

7. आपके मांसपेशियों में दर्द होगा

8. उल्टी की समस्या भी देखने को मिल सकती है आदि

malaria prevention : मलेरिया का रोकथाम

मलेरिया से बचने के लिए आप निम्न उपाय कर सकते है :-

  • . सबसे जरुरी है जहाँ पर मच्छर पनपते है जैसे की जहाँ पर गन्दा पानी एकत्र रहता है वहां पर इसलिए अपने घर के आस पास गन्दा पानी ठहरने न दे
  • . अपने घर के आस पास झाड़िया उगने न दे
  • . मच्छर को भगाने के लिए घर में मच्छर भगाने की दवा का use कर सकते है |
  • . अगर तेज बुखार के साथ पसीना भी ए और दर्द भी करने लगे तो मलेरिया की जांच करवाएं
  • . आप मच्छरदानी का उपयोग कर सकते है आदि|

मलेरिया और डायरिया :- 

तो यह था मलेरिया के बारे में मलेरिया का इलाज है इसके लिए आपको डॉक्टर के पास जाना है और डॉक्टर आपको एंटीमलेरिया दवाओ के द्वारा ठीक कर सकते है |आइये अब जानते है डायरिया के बारे में इसके भी केस आजकल बहुत दिखाई पड़ते है|

डायरिया एक पाचन सम्बन्धी समस्या है | इससे लोगो को दस्त की समस्या देखने को मिलती है इसमें व्यक्ति को बार बार पतला दस्त होता है | यह ऐसी समस्या है जो कुछ दिन से लेकर कुछ हफ्तों तक हो सकती है| डायरिया आम तौर पर पर्जिवो तथा बैक्टरिया के आक्रमण के कारण होता है , खाद्य एलर्जी तथा दूषित भोजन की वजह से भी यह समस्या हो सकती है | आइये इसके लक्षणों के बारे में भी जान लेते है :-

symptoms of diarrhea : डायरिया के लक्षण

1. बार बार पतला मल का त्याग करना

2. पेट में अधिक दर्द तथा एंठन होना

3. पेट फुला फुला लगना

4. उल्टी भी हो सकती है

5. थकान और कमजोरी महसूस होना

6. बुखार भी देखने को मिल सकती है

7. भूख न लगना आदि

diarrhea prevention : डायरिया का रोकथाम

डायरिया के रोकथाम के लिए आप निम्न उपाय कर सकते है :-

  • . डायरिया होने पर नमक तथा चीनी का घोल जरुर पिए
  • . साफ़ सफाई पर जरुर ध्यान दे
  • . पानी और नमक की कमी न होने पाए
  • . फलो का सेवन कर सकते है
  • . बासी खाना न खाए बिल्कुल ताजा खाना खाए आदि

डायरिया से बचने के लिए आप स्वच्छ भोजन का सेवन करे, शुद्ध पानी पिए, तथा तरल पदार्थो का सेवन अधिक करे आदि| तो यह था  malaria and diarrhea के बारे में पूरी जानकारी  ऐसे ही और अधिक महत्वपूर्ण जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट को जरुर फॉलो करे :- sujhaw24.com

Join WhatsApp Group Join Whatsapp Channel
Join Telegram Channel download 1 2

 

यह भी पढ़े :-

1.Increasing Costliness : बढती महंगाई देखिये कैसे तेजी के साथ महंगाई बढ़ रही है गरीबो का हाल और हो रहा बेहाल

2.Jagannath temple : जगन्नाथ मंदिर में खजाने का दवाजा खोला गया जानिए क्या क्या मिला

3.what is superfetation : सुपरफेटेशन क्या है जानिए कैसे एक ही समय में दो अलग प्रेग्नेंसी हो सकती है

4.popcorn brain : जानिए पॉपकॉर्न ब्रेन के बारे में यह क्या है और यह कितना खतरनाक है

5.Vimal gutkha : देखिये गुटखो के बारे में सबकुछ गुटखे के सेवन से लेकर इसके नुकसान तक आखिर इतना क्यों बढ़ रहा है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top