kkr vs rr ipl 2025 winner : कोलकाता का राजस्थान के खिलाफ जीत से शुरुआत देखिये मैच विनर कौन रहे
kkr vs rr ipl 2025 winner : यह मैच राजस्थान के गुवाहाटी में 7:30 बजे से खेला गया | यह मैच (kkr vs rr ) बहुत ही अहम् थी क्योंकि दोनों टीम एक हार का सामना कर चुकी थी | ऐसे सभी मैचो की dream 11 के बारे में बताते है यह सिर्फ एक प्रेडिक्शन रहेगा आपको किसे चुनना है और किसे बाहर यह हमेशा आपके ऊपर रहेगा |

kkr winner : इस मैच को कोलकाता ने 8 विकेट से अपने नाम किया | राजस्थान पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 151 रन ही बना पाए जिसमे से सबसे अधिक रन ध्रुव जुरेल 33 और यशस्वी 29 रन ही बना पाए | जवाब में कोलकाता ने 2 विकेट के नुकसान पर मैच अपने नाम कर लिए जिसमे सबसे अधिक रन क्विंटन डिकोक ने बनाया (97 ) और यही प्लेयर ऑफ़ द मैच भी रहे |
kkr vs rr ipl 2025 winner : इस जीत (kkr winner) के साथ कोलकाता ने आईपीएल 2025 का अभियान शुरू कर दिया है हालाँकि इससे पहले rcb के खिलाफ पहले मैच में हार मिली थी | कोलकाता के सभी बॉलर इस मैच में चले जिसमे से हर्षित राणा, वरुण, स्पेंसर और वैभव अरोड़ा ने 2-2 विकेट लिए | राजस्थान के बॉलर नहीं चल पाए इसलिए इस मैच में अपनी पकड़ नहीं बना सके और हार का सामना करना पड़ा |
kkr playing 11
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर , क्विंटन (विकेटकीपर), मोईन अली , रिंकू सिंह , सुनील नरेन्, आंद्रे रसल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा,वरुण,स्पेंसर जॉन्सन, वैभव अरोड़ा
rr playing 11
रियान पराग (कप्तान), संजू सैमसन (इम्पैक्ट) , यशस्वी जायसवाल, वनिंदु हसरंगा ,नितीश राणा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शीमरोन हेट्मायर, जोफ्रा आर्चर ,महिष तिक्षना,तुषार देशपांडे,संदीप शर्मा
ऐसे आईपीएल 2025 (ipl 2025) के बारे में सबकुछ जानने के लिए हमारे साथ बने रहे |
Join WhatsApp Group | ![]() |
Join Telegram Channel | ![]() |
यह भी पढ़े :-
2.DC Vs LSG IPL 2025 : आशुतोष शर्मा की रोमांचक बैटिंग से अंतिम पल में जीता दिल्ली