Khan Sir New Interview : खान सर ने अपने नए इंटरव्यू में क्या कहा देश और देश के युवाओ के लिए जानिए ?
Khan Sir New Interview : खान सर (Khan Sir ) आज के समय में यह एक नाम नही रह गया है वह उन बच्चो के लिए प्रेरणा है जो अपनी गरीबी के कारण पढाई आगे पढाई नही कर पाते थे आज से करीब 5 से 7 सालो के बीच की बात करे तो UPSC की पढाई का खर्च 2 से 3 लाख रुपए में हुआ करता था आज के समय में उसी UPSC की पढाई को 6 से 8 हजार के रूपए में बच्चो को पढ़ते है |

खान सर (Khan Sir ) अपने बातो में खुद बताते है कि मुझे खुद बच्चो को पढ़ना पसंद नही है मुझे तो पसंद था मै फौज में जाऊ देश की रक्षा करने के लिए या तो अपने देश के किसानो को पढाऊ जिससे वे अपने खेती कर आगे बढ़ सके | इनकी जो गरीबी को देख कर हम चुप रह जाते है क्योकि अगर मै पढाई के क्षेत्र से हट गया तो बच्चो का जो फिस है वो 2 से 3 गुणा और बढ़ जाएगा |
बच्चो की पढाई
जो बच्चो की पढाई के समय घर में पैसे नही थे उनको अच्छा स्कूल नही मिल पाया तो उन्हें लगता है कि उनका बेसिक कंजोर है मै उन्हें कहता हूँ कि तुम चिन्ता मत करो कितना भी तुम कमजोर रहो तुमको उस लेवल तक पंहुचा देंगे | अगर तुम जब पढ़ते हो तो उसे घर में जा कर दोबारा पढाई कर लिए और अपने पढाई के प्रति तुम ध्यान देते हो तो तुम्हे एग्जाम में पास करने से कोई नही रोक सकता है |
आज के समय में भी बहुत से बच्चे सब्जी बेचने वाला कही पर रेडी लगाने वाला बच्चा ही हमारे पास पढाई करने आता है | मेरे यहाँ बहुत से बच्चे पढाई करने आते है उनमे से कोई चाय बेचता था तो कोई फल बेचा करते है काम के वक्त बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जिनके पास उतनी पूंजी नही होती है उनको बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है \
खान सर का मन किसमे है
उनका मन करता है कि जो किसान है हम उनका क्लास ले हर किसान की यही परेशानी है कि उनके खेत में बहुत अच्छा कमाई होता को वह 30 % के हिसाब से ही होगा | 30% फसल तो उसका कीड़े ख़राब कर देते है कोल्ड स्टोर की चेन नही होने के कारण 30% हिस्सा ऐसी ही ख़राब हो जाता है हम देखते है कि एक किसान को प्रोफिट को 30% होता है लेकिन उसको लोस भी 60% का होता है |
- आप बैगन का सफल देखिए ऊपर से बहुत अच्छा और अन्दर से खराब हो जाता है |
- बहुत से टमाटर खूब सुन्दर दिखेगा और उसमे एक छोटा स सुराग हो जाता है तो वह टमाटर बहुत जल्दी ख़राब हो जाता है |
गरीब लोगो का हाल
मै जहा पर रहता हूँ वहा पर एक सब्जी मंडी है वहा पर हर साम लोग सबसे खरीदने आते है साम के समय सबसे मार्केट में 20 के सब्जी को लोग 10 रूपए में बेच कर जाते है क्योकि उसको घर में सब्जी रखने का जगह नही है उसके यहाँ पर कोल्ड स्टोरेज नही है अगर हर गावो में कोल्ड स्टोरेज हो तो किसान यह कहता की आज खरीदना है तो खरीदिए वर्ना हम ले जाकर कोल्ड स्टोरेज में रख देते |
सोलर पैनल
आज के समय में सोलर पैनल है किसानो का एक चैन बना दीजिए अगर गाव की किसानो से सौ सौ रूपया अगर ले लो न महीने का तो उसका एक कोल्ड स्टोर बन जाएगा | अगर कोई दिमाक लगाओ न तो सौ रुपया के किसानो का हम 10 हजार रुपया बचा सकते है लेकिन हम नही कर सकते है
- प्रधान मंत्री का किसानो के लिए कानून
- जो प्रधान मंत्री किसानो के लिए कानून लाए थे न वो तो ठीक नही था इसी लिए उस कानून को वह खुद ही वापस ले लिए गया |
इसी तरह के महत्वपूर्ण जानकारी के लिए sujhw24.com के हमारे सोशल मिडिया वेबसाईट पर जरुर विजिट करे |
Join WhatsApp Group | ![]() |
Join Telegram Channel | ![]() |
इसे भी पढ़े :-
1.Anti Ragging Undertaking Form कैसे भरें? | स्टेप-बाय-स्टेप गाइड (PDF Download लिंक सहित)
3.SSC MTS Vacancy 2025 : एसएससी MTS में निकली है भर्ती योग्यता सिर्फ 10 वी पास जल्द करे आवेदन
4.SSC MTS Vacancy 2025 : एसएससी MTS में निकली है भर्ती योग्यता सिर्फ 10 वी पास जल्द करे आवेदन