Indonesia Raung Volcano blast : इंडोनेशिया में भयानक ज्वालामुखी विस्फोट
Indonesia Raung Volcano blast : हल में इंडोनेशिया में भयानक ज्वालामुखी विस्फोट देखने को मिला है यह ज्वालामुखी विस्फोट इंडोनेशिया के नार्थ सुलावेसी प्रान्त में मौजूद रुआंग ज्वालामुखी में हुआ 19 किलोमीटर उंचाई तक राख और धुंए का गुबार नजर आ रहा है | यह बताया जा रहा है की इस ज्वालामुखी विस्फोट के चलते सुनामी आने की आशंका बनी हुई है | इसके चले 800 से ज्यादा लोगो को सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया गया | कई सालो के बाद ऐसा भयानक नजारा देखें को मिला है |
इंडोनेशिया के नार्थ सुलावेसी प्रान्त में मौजूद रुआंग ज्वालामुखी विस्फोट ने एक ऐसा भयानक नजारा दिखया की इसकी वजह से सुनामी अलर्ट जारी करना पढ़ा इसके धुल का गुबार 19 किलोमीटर ऊँचा स्ट्रैटोस्फेयर तक पंहुच गया था |
इंडोनेशिया में इसी तरह का भयानक विस्फोट 1871 में देखा गया था | तब एक बहुत बड़ा सुनामी आया था वैज्ञानिक इस बात से डर रहे है की यह समुद्र में न समा जाये और अंदर वाटर ज्वालामुखी न बन जाये | इस ज्वालामुखी के विस्फोट का विडियो सोशियल मिडिया में वायरल हो रहा है |
Raung Volcano : इंडोनेशिया भयानक ज्वालामुखी विस्फोट के बारे में जाने
इंडोनेशिया में फाटे रुआंग ज्वालामुखी के वैज्ञानिको का अनुमान है की इसकी तीव्रता 4 या 5 से ऊपर का था | जो की अधिक है ऐसा ही 2022 में हूंगा टूंगा ज्वालामुखी में हुआ तह इसकी वजह से पूरा धरती प्रभावित हुआ था पुरे धरती में दो बार शॉकवेव दौड़ गया था |
रुआंग ज्वालामुखी से निकलने वाले केमिकल की जाँच किया जाना है वैज्ञानिक इस का इंतेजार कर रहे है की कब इसका विस्फोट रुके इसका पहला विस्फोट 16 अप्रैल को होआ था उसके बाद 17 अप्रैल को रात को हुआ था जो की एक भयानक मंजर था |
रुआंग ज्वालामुखी समुद्र से 725 किलोमीटर उंचाई पर था इसके पहले विस्फोट में धुल का गुबार 2 किलोमीटर तक फैला था फिर दुसरे विस्फोट में यह 2.5 किलोमीटर में फ़ैल गया जो की वायुमंडल के निचले सिरे तक पहुँच गया था इस विस्फोट की वजह से 100 किलोमीटर के दियारे के लोगो को वंहा से पलायालन करना पढ़ा |
इंडोनेशिया में सबसे ज्यादा सक्रिय ज्वालामुखी कौन सा है ?
सबसे ज्यादा सक्रिय ज्वालामुखी यंही सक्रिय है इंडोनेशिया में 121 ज्वालामुखी है जो की 74 साल से सक्रीय है | इसमें से लगभग 58 ज्वालामुखी 1950 तथा 7 ज्वालामुखी 12 अगस्त 2022 से लगातार इनमे विस्फोट हो रहा है | जो की कभी भी विस्फोट हो सकता है | इनमे से है सेमेरू,इबु,मेरापी क्रकटाउ,लोवोटोलोक,करांगेटांग और इकोना है |
इंडोनेशिया में सबसे ज्यादा ज्वालामुखी क्यों है ?
दुनिया में इंडोनेशिया में सबसे ज्यादा ज्वालामुखी है और यंही सबसे सक्रीय ज्वालामुखी है | इसकी सबसे बड़ा कारण यह है की इंडोनेशिया की सतह यूरेशियन टेक्टोनिक प्लेट दक्षिण की ओर लगातार खिसक रहा है तथा इसके साथ इंडियन – ऑस्ट्रेलियन टेक्टोनिक प्लेट उत्तर की ओर और फिलिपिन्स प्लेट पश्चिम की खिसकता जा रहा है जिसकी वजह से यहाँ ज्वालामुखी विस्फोट का कारण बन गया है |
ऐसे ही और जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट को जरुर फॉलो करे : sujhaw24.com
Join WhatsApp Group | |
Join Telegram Channel |
ये भी पढ़े :-