Table of Contents
ToggleIndian companies : भारतीय कम्पनियाँ
ICC क्रिकेट वार्ड कप 2024 में बहुत से भारतीय कम्पनियाँ के ब्रांडिंग के बाद अब पेरिस ओलंम्पिक में इंडियन छाई हुई है | अमूल ,बोरोसिल समेत 10 के अधिक ब्राड्स ने स्पान्सरशिप के लिए डील कर दिया है | वही तमिल नाडू के तिरुपुल की Back Bay India की कपडे बनाने वाली कंपनी ने पेरिस ओलंम्पिक के लिए 10 लाख कपडे भेजे है |
भारत की 10 कंपनिया जो दुनिया में धूम मचा रही है
Indian companies : फ़्रांस से लेकर चीन , जापान तक सब इसकी मुरीद है
टाटा कंसल्टेसी सर्विसेज (TCS)
टाटा कंसल्टेसी सर्विसेज एक मल्टी नेशनल इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी सर्विसेज और कंसल्टेसी देने वाली कंपनी है महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में इस कंपनी का हेड क्यावाटर है | यह TCS टाटा ग्रुप की कंपनी है जो 149 जगहों और 46 देशो में फैला हुआ है | TCS मार्केट केप्लासेसन के मामले में दुसरे सबसे बड़े भारतीय कंपनी है |56 वर्ष पहले 1968 में जिहादी टाटा ने इसकी स्थापना की था |
अमूल (Amul)
आनंद मील यूनियन लिमिटेड के एक सहकारी संस्था है गुजरात के के आनंद ने आनंद में इसका Headquarter है इसकी स्थापना साल 1946 की गई थी अमूल ब्राण्ड है जिससे गुजरात में 3 मिलियन दूध उत्पादन का स्वामित्व है इस कंपनी के तमाम प्रोड़क 40 से अधिक देशो में बिकते है | अमूल बटर के चीज और अमेरिका में बहुत डिमांड है |
ओल्ड मंक (Old Monk )
यह भारतीय रम ब्रांड है इसकी स्थापना 1855 में एडवर्ड डायर ने मोहन मीकिन नाम की कंपनी को बनाया था | यह एशिया की पहली ब्रिवरी कंपनी है वर्ष 1949 में बिजनेस मेन कपिल मोहन के पिता N.N. मोहन ने डायर की इस कंपनी को कह्रिड लिया था 1966 में नाम बदलकर मोहन मीकिन ब्रिवरीज रेखा गया | हिमाचल के सोलन में इसका रजिस्टर ऑफिस है |
इससे सटे यूपी के गाजियाबाद इसका प्रोडक्सन होता है | इसका लांचः19 दिसंबर 1954 को हुआ था इस रम ब्रांड का प्रमुख बाजार या व्यापार अमेरिका, यूके, जापान, न्यूजीलैंड, भारत ही नही बल्की पुरे दुनिया में लोक प्रिय है |
रॉयल एनफील्ड ( Royal Enfield )
एक इंडियन मल्टीनेशनल मोटरसाइकिल कंपनी है तमिलनाडु के चेन्नई में इसका Headquarter है | ऐसे तो Royal Enfield की शुरुआत ब्रिटेन में हुई थी लेकिन अब यह बाइक स्वदेशी भारतीय कंपनी है सन 1955 में भारत सरकार और मद्रास मोटर्स के साथ 350cc 4 स्ट्रोक Royal Enfield बुलेट की मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के साथ भारत ने समझौता किया |
सन 1962 तक इसके सभी पार्ट्स भारत में बनाने लगा | इंडियन आर्मी के साथ मजबूत ब्रांड और भरोसा मजबूत होता गया | 30 से अधिक देशो में यह मोटर साइकिल अब के समय में एक्सपोर्ट किया जाता है |
कैफे कॉफ़ी डे ( Cafe Coffee Day )
यह इंडियन कैफे चेन है इसका Headquarter कर्नाटक के चिकमंगलूर के वेस्ट घाट में है | सन 1992 में वीजी सिद्धार्थ ने Coffee Day ग्लोबा लिमिटेड के नाम से एक कंपनी की शुरुआत किया |
11 जुलाई 1996 बेगलुरु के ब्रिगेड रोड पर पहला CCD सेटर खोला | एक कप Coffee शुरूआती समय में 25 रूपए में मिला करती थी | आज के समय में CCD का सालाना मार्केट 25 करोड से भी अधिक हो गया है | पुरे भारत में 1700 CCD आउटलेट्स है इसका 200 शहरों में CCD के आउटलेट्स है |आस्ट्रेलिया ,चेक रिपब्लिक और मलेशिया में सेंटर आपको देखने को मिल जाएगा |
इंफोसिस लिमिटेड (Infosys)
मल्टीनेशनल इफार्मेशन टेक्नोलोजी सर्विसेज कंपनी है | कर्नाटक के बेगलुरु में इसका Headquarter है | यह भारत की सबसे बड़ी IT कंपनियों में से एक है | भारत में आपको Infosys के 9 सेंटर देखने को मिल जाएंगे | पुरे दुनिया भर में इसके 30 से अधिक ऑफिस है |
माइक्रोमैक्स (Micromax)
माइक्रोमैक्स के भारतीय इलेक्ट्रोनिक कंपनी है इस कंपनी के मालिक बिजनेस मेन राहुल शर्मा है Revolt Motors भी राहुल शर्मा की कंपनी है हरियाणा के गुरुग्राम में इसका Headquarter है | यह कंपनी मोबाईल हेड्सेक के अलावा टेलीविजन, AC बनाने का काम भी करता है |
सन 2014 में यह कंपनी ने पहले तिमाही में ही सबसे अधिक मोबाईल फोन शिपिंग करके दक्षिण कोरिया की सैमसंग को पीछे छोड़ दिया था |
लुईस फिलिप (Louis Philippe)
प्रीमियम इंडियन फैशन ब्रांड है यह पुरुषो की कपडे डिजाइन करने का काम करता है | सन 1989 में इस कंपनी की शुरुआत हुई | लुईस फिलिप मदुरा फैशन और लाइफस्टाइल के स्वामीत्व में है यह कंपनी आदित्य बिडला ग्रुप का एक डिविजन है |
इस ग्रुप के पास वैन हुसैन, एलन सोली जैसे कई कपडे वह लाइफ स्टाइल जैसे ब्रांड्स भी आपको देखने को मिल जाएगे |
इसके देश के बहार 700 फ्रेंचाइजी है 2000 से अधिक प्रीमियम मल्टी ब्रांड के ट्रेड आउटलेट भी इसमें सामिल है |
लैक्मे ( Lakme )
यह एक इंडियन ब्यूटी ब्रांड है यह हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड की कंपनी है | यह नाम फ्रांसीसी ओपेरा लैक्मे के नाम पर रखा गया है | फ्रांस में ओपेरा लैक्मे एक देवी महा लक्ष्मी का रूप माना जाता है | भारत में यह कंपनी की स्थापना 1952 में कि गयी थी |
इपीरियल टोबैको कंपनी (ITC)
इसकी स्थापना 24 अगस्त 1910 को हुई थी | यह कंपनी सिगरेट से लेकर अगरबती तक का प्रोडक्सन करती है यह कंपनी अभी के समय में बहुत से लग्जरी होता चला रही है | इसके अलावा पैकेजिंग, FMCG, फैशन, रिटेल जैसे बहुत से सेक्टर पर दमदार मौजूदगी के साथ उसमे काम करती है |
ऐसे ही और अधिक महत्वपूर्ण जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट को जरुर फॉलो करे : sujhaw24.com
Join WhatsApp Group | |
Join Telegram Channel |
यह भी पढ़े :-
1.benefits of garlic : जानिए लहसुन खाने के फायदे सुबह खाने के है ढेरो फायदे
3.Priti Sudan upsc chairman : जानिए UPSC के नए चेयरमैन प्रीति सुदन के बारे में सबकुछ
4.Manu Bhakkar : भारत के लिए ओलिंपिक में दो मैडल लाने वाली मनु भाकर के बारे में देखिये सबकुछ
5.Co-Founder of Zepto : Zepto के Co Founder के जीवन से जुडी कहानी