The Greatest Rivalry India vs Pakistan : भारत बनाम पाकिस्तान क्रिकेट मैच को लेकर बनी एक डॉक्युमेंट्री सीरिज
भारत बनाम पाकिस्तान (India vs Pakistan ) का मुकाबला कितना भव्य और बड़ा होता है इसके बारे में क्या ही कहना | और आज भी जब भी इन दोनों टीमो के बिच कोई भी मैच होता है मिनटों में सारी टिकटे बिक जाती है | और अब तो चैम्पियंस ट्राफी भी आने वाला है जिसमे भारत बनाम पाकिस्तान का मैच 23 फरवरी को दुबई में देखने को मिलेगा |
India vs pakistan : भारत बनाम पाकिस्तान
जब भी इन दोनों (India vs Pakistan ) टीमो की बात होती है तो ऐसा लगता है जैसे एक त्यौहार मना रहे है | इन्ही दोनों टीमो को लेकर नेटफ्लिक्स पर एक सीरिज है आई है जिसका नाम है द ग्रेटेस्ट राइवलरी इंडिया वर्सेस पाकिस्तान (The Greatest Rivalry India vs Pakistan) | यह करीब 3 एपिसोड की एक स्माल , डॉक्युमेंट्री सीरिज है | और इसमें उस समय (90 दशक ) में किस प्रकार दोनों टीमो के बिच मैच होता था | उस समय के राजनीती क्या थी क्रिकेट में उन सबको इसमें दिखाया गया है |
बहुत से पूर्व क्रिकेटरों ने इसमें (The Greatest Rivalry India vs Pakistan) अपनी आवाज दी है मतलब उन्होंने बताया है की उनका क्या प्लान होता है कैसे वे मैच के लिया तैयार होते थे , प्रैक्टिस करते थे | आप अगर क्रिकेट प्रेमी है तो आपको यह बिल्कुल देखना चाहिए | इसमें आपको शोर्ट में सबकुछ देखने को मिलेगा एकदम डिटेल्स में नहीं दिखाया गया है लेकिन जितने भी वह आपको पसंद आयेंगे | इसमें यह भी दिखाया जायेगा की इन दोनों (India vs Pakistan ) के बिच अब कोई सीरिज क्यों नहीं खेली जाती है | आईपीएल में पाकिस्तानी क्रिकेटर क्यों नहीं खेलते आदि |

आप भी उस समय की स्थितियों को जानना चाहते है तो यह सीरिज आपको देखनी चाहिए | इस सीरिज को आप ऊपर दिए गए इमेज पर क्लीक करके भी download कर सकते है | ऐसे ही और अधिक जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहे और नए नए अपडेट के लिए हमारे सोशल मीडिया से भी जरुर जुड़े |
Join WhatsApp Group | ![]() |
Join Telegram Channel | ![]() |
यह भी पढ़े :-
3.Ravichandran Ashwin Retirement : रविचंद्रन अश्विन ने लिया क्रिकेट से सन्यास देखिये पूरी जानकारी