sujhaw24.com

india vs bangladesh 1st test match : भारत ने अपनी पहली पारी में बनाये 376 रन जानिये पूरी खबर

india vs bangladesh 1st test
india vs bangladesh 1st test

india vs bangladesh 1st test match | भारत ने पहली पारी में बनाये 376 रन

 

india vs bangladesh 1st test match : जैसे की वर्तमान में  india vs bangladesh  के बीच टेस्ट मैच खेला जा रहा है | और इस समय भारत मजबूत स्थिति में दिख थी है | भारत ने अपनी पहली पारी में 376 रन बना लिए है | अभी बांग्लादेश 50 रनों तक भी नही पहुची है और अपने तीन प्रमुख बल्लेबाजो को खो चुकी है | और भारत की पकड़ इस मैच में और भी मजबूत हो गयी है | फिर हाल अभी लंच ब्रेक हुआ है | और अभी कुल 9 ओवर तक की बांग्लादेश ने बल्लेबाजी की है |

भारत की पहली बारे में एक समय ऐसा भी आया था जब लग रहा थी की भारतीय टीम भी 200 के पार नही पहुँच पाएगी लेकिन भारत की और से बल्लेबाजी करने आये रविन्द्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन भारतीय पारी को संभाला और उन्होंने सातवे विकेट के लिए 189 रन जोड़े | दोनों की शानदार पारी के बदौलत भारतीय टीम का स्कोर 300 से पार हुआ | इस मैच में  रविचंद्रन अश्विन  ने शानदार शतक जड़ा वही रविन्द्र जडेजा ने भी शानदार 86 रनों की पारी खेली |

भारत की पहली पारी में किसने कितने रन बनाये

जैसे की आज  india vs bangladesh  के बीच प्रथम टेस्ट मैच खेला जा रहा है | और इसका दूसरा दिन है भारत इस मैच में पहले बल्लेबाजी कर रही है और उन्होंने भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 376 रन बनाये है और फिल हाल बांग्लादेशी टीम बल्लेबाजी करने उतरी है | इस समय बांग्लादेश ने 9 ओवरों में अपने तीन प्रमुख विकेट खो कर 26 रन बनाये है और भारत इस समय 350 रनों के बड़े अंतर ले लीड कर रही है |

पहली पारी में भारत की शुरुआत भी काफी ख़राब रही और भारत ने अपनी पहली विकेट कप्तान रोहित शर्मा के रूप में खो दी थी उन्होंने 19 गेदों का सामना क्या और 6 रन ही बना सके | इसके बाद आये शुभमन गिल भी कुछ ख़ास नही सके और ऐ वे खाता भी नही खोल सके | इसके बाद भारत के सबसे प्रमुख बल्लेबाज विराट कोहली मैदान में आये और वे भी अपनी टीम के लिए कुछ ख़ास योगदान नही कर पाए और मात्र 6 रन पर आउट हो गये इन तीनो ने अपने विकेट हसन महमूद को दे दिए |

india vs bangladesh 1st test match
india vs bangladesh 1st test match

इसके बाद ऋषभ पन्त और ओपनिंग करने आये यशश्वी जयशवालने पारी को सम्भाला और टीम का स्कोर 50 रनों के पार ले गये | लेकिन ऋषभ पन्त भी 39 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गये और इन्होने ने अपना विकेट हसन महमूद को दे दिया था | वे कीपर के द्वार कैच आउट हो गये |  इसके बाद केएल राहुल आये जिन्होंने 16 रन का योगदान दिया और यशश्वी जयश्वाल ने शानदार 118 गेंदों पर 56 का महत्वपूर्ण योगदान दिया और वे अपना विकेट नाहिद राना को थमा बैठे |

इसके बाद आये रविचंद्रन अश्विन और रविद्र जडेजा ने भारत की पारी को संभला और भारत को एक अच्छी बढ़त दिलाने में कामयाब रहे | उन्हीने सातवे विकेट के लिए 189 रनों की पाट्नरशिप की | रविन्द्र जडेजा ने 86 रनों का योगदान दिया और रविचंद्रन अश्विन ने 113 रन बनाये | इस पारी में आकाशदीप ने 17 रन , जश्प्रित बुमराह ने 7 रन और मोहम्मद शिराज खाता भी नही खोल पाए | वे नॉट आउट रहे | india vs bangladesh के बिच खेले जा रहे टेस्ट मैच में भारत ने एक अच्छी लीड बनाई है |

बांग्लादेश की और से किसने कितने विकेट चटकाए 

बांग्लादेश की और से नाहिद राना ने 1 विकेट लिए | हसन महमूद ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट अपने नाम किये , तस्कीन अहमद ने भी पहली पारी में 3 विकेट अपने नाम किये | एम् मिराज ने 1 विकेट और अली हसन को कोई विकेट नही मिला | बांग्लादेश के और से सबसे ज्यादा विकेट हसन महमूद ने लिए | 22.2 ओवरों के गेंदबाजी में 83 रन देकर 5 विकेट चटकाए है | अभी बांग्लादेशी टीम 36 रन बनाकर खेल रही है और अपने 3 प्रमुख बल्लेबाजो के खो चुकी है |

इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए हमारे इस वेबसाईट को अवश्य फोलो करें – sujhaw24.com

gif

Join WhatsApp Group Join Whatsapp Channel
Join Telegram Channel download 1 2
Follow Google News Google News icon.svg

ये भी पढ़ें – 

1.Ravichandran Ashwin test century : रविचंद्रन अश्विन का बांग्लादेश के खिलाफ शानदार प्रदर्शन शतक लगाकर इंडिया की लीड बढाई

2.ind vs bang test match : 19 सितम्बर भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट मैच देखिये पूरी खबर प्लेयिंग II के साथ

3.Asian champions trophy 2024 won India : भारत ने हॉकी एशियन चैम्पियंस ट्राफी 2024 का ख़िताब अपने नाम किया देखिये पूरी खबर

4.Ishan kishan duleep trophy century : ईशान किशन ने दिखाया अपना जलवा दलीप ट्राफी में लगाया शतक इंडिया के लिए अपनी दावेदारी की पेश देखिये पूरी खबर

5.Cristiano Ronaldo Record : दुनिया के महान फूटबालर क्रिस्टियानो रोनाल्डो का महारिकॉर्ड देखिये ऐसा कारनामा करने वाले पहले फूटबालर बने

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top