ind vs bang test match : भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट मैच प्लेयिंग II
भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को बहुत दिन से इस मैच का इन्तेजार था क्योंकि यह टेस्ट मैच बहुत दिनों बाद लम्बे गेप के बाद हो रहा है और इसमें करीब 9-10 महीने के बाद विराट कोहली वापसी करने वाले है | तो सबको विराट कोहली के खेलते देखने का इन्तेजार था और यह समय आ ही गया |
ind vs bang test match : भारत बनाम बांग्लादेश ( ind vs bang ) के बिच होने वाले 2 टेस्ट मैचो की सीरिज का कल याने 19 सितम्बर को पहला मुकाबला खेला जायेगा | भारत बनाम बांग्लादेश ( ind vs bang) के बिच यह ( ind vs bang match ) पहला मुकाबला चेन्नई में खेला जायेगा | इसमें भारत के स्टार खिलाड़ी जो एक्सीडेंट की वजह से करीब 1 साल क्रिकेट से दूर रहे उनकी (रिषभ पन्त ) वापसी इस मैच के साथ हो रही है | भारत बनाम बांग्लादेश मैच ( ind vs bang test match ) में केएल राहुल की वापसी बहुत दिनों बाद हो रही है अगला मैच इंजरी की वजह से नही खेल पाए थे |
भारत का प्लेयिंग II : indian playing II
सबसे पहले शुरू से शुरू करते है याने की टॉप आर्डर से जिसमे कप्तान रोहित शर्मा , यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल होंगे | मतलब की इनका टॉप 3 में खेलना तय है | उसके बाद आता है 4 से लेकर 7 तक के लिए जगह जिसमे नंबर 3 पर आएंगे विराट कोहली, उसके बाद केएल राहुल , रिषभ पन्त और रविन्द्र जडेजा |
indian playing II : भारत ( indian cricket team ) का निचला क्रम शुरू होगा रविचंद्रन अश्विन से उसके बाद कुलदीप यादव , जसप्रीत बुमराह और फिर मोहम्मद सिराज | याने की चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में होने वाले इस मैच में भारत 3 स्पिनर्स को खेलायेंगे | याने की इस मैच में भारत का प्लेयिंग II होगा :- रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, रिषभ पन्त, रविन्द्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, और मोहम्मद सिराज |
बांग्लादेश का प्लेयिंग II : bangladesh playing II
बांग्लादेश टीम की प्लेयिंग II बिल्कुल कन्फर्म है | बांग्लादेश की टीम भी अभी फॉर्म में चल रही है और पाकिस्तान को 2-0 से हराकर आ रही है | इसलिए वही टीम खेलेगी जो उस मैच में खेली थी | इस हिसाब से बांग्लादेश का प्लेयिंग II ( bangladesh playing II ) होगा :- नजमुल हसन शान्तो, शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, मोमिनुल हक़, लिट्टन दास, मुशफिकुर रहीम, शकीब अल हसन , मेहदी हसन मिराज, नाहिद राणा, हसन महमूद और तस्कीं अहमद |
यह मैच भारतीय समयानुसार 9:30 बजे सुबह से शुरू हो जायेगा और शाम को 5:00 बजे ख़तम होगा | पहला मुकाबला 19 से 23 तक चलेगा | ऐसे ही और अधिक महत्वपूर्ण जानकारी के लिए हमें फॉलो जरुर करे |
Join WhatsApp Group | |
Join Telegram Channel | |
Follow Google News |
यह भी देखे :-