Table of Contents
ToggleIndia v/s shrilanka T20 match | भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा टी 20 आज
India v/s shrilanka T20 match : वर्तमान में India v/s shrilanka के बीच 3 मैचो के टी20 सीरिज चल रही है | जिसमे भारत 2-0 से आगे है | और इनके बिच खेले जाने वाला तीसरा टी20 मैच होगा | अगर भारत आज यह मैच जीत जाता है तो भारत श्रीलंका की क्लीन स्वीप करने में कामयाब हो जाएगा | हालाँकि भारत पहेल से ही 3 मैचो की इस श्रिंखला को 2-0 से जीतकर इस सीरिज को अपने नाम कर चुकी है | अगर भारत आज का भी भी मैच जित जाता है तो श्रीलंका अपनी ही धरती पर क्लीन स्वीप हो जायेगा | इससे बचने के लिए श्रीलंका को यह आखरी मैच जितना बेहद जरुरी है |
India v/s shrilanka के बीच तीसरा टी20 मैच आज खेला जाएगा | भारत पहले ही इस सीरिज को अपने नाम कर चुकी है | आज का यह मैच भारतीय समय के अनुसार शाम 7 बजे से खेला जाएगा | यह मैच श्रीलंका के पल्लेकल इंटरनेशनल स्टेडियम कैंडी में खेला जाएगा | अगर भारत यह मैच जित जाती है तो भारत श्रीलंका को क्लीन स्वीप करने में कामयाब हो जाएगा |
पहले टी20 मैच का हाल
india v/s shrilanka के बिच वर्तमान समय में 3 मैच की टी20 सीरिज खेला जा रहा है | इस सीरिज में भारत 2-0 से जीकर अजय बढ़त बनाये हुए है | इस सीरिज का आखरी मैच आज खेला जायेगा | यह मैच श्रीलंका की कैंडी में खेला जायेगा | भारत इस सीरिज को पहले ही पाने नाम कर चुकी है | इस सिरिज का पहला मैच 27 जुलाई को हुआ | यह मैच भारतीय समय के अनुसार 7:00 बजे से शुरू हुआ | जिसमे श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलांका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया जिसमे भारत में पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट खो कर 213 रनों का टार्गेट दिया था |
इस लक्ष्य का पीछ करने उतरी श्रीलंका की टीम 170 रनों पर सिमट गयी | और भारत यह मैच 43 रनों से हार गयी इस मैच में भारत की ओर कप्तान सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 58 रनों की पारी खेली | वही रिषभ पन्त ने भी 49 रनों की पारी खेली | वही श्रीलंका की टीम अच्छी शुरुआत के बाद भी 43 रनों से यह मुकाबला हार गयी | श्रीलंका की ओर से सबसे ज्यादा रन पथुम निस्संका (79) रन बनाये |
india v/s shrilanka दूसरा टी20 मैच का हाल
india v/s shrilanka के बिच सीरिज का दूसरा टी20 मैच इसके अगले दिन ही खेला गे अर्थात दूसरा मैच 28 जुलाई को ही खेला गया | जिसमे भारत यह मैच 7 विकेट से जित गयी श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने भारत की 20 ओवरो में 9 विकेट खो कर 161 रनों का टार्गेट दिया जसमे श्रीलंका की ओर से सबसे ज्यादा रन कुसल परेरा (53/34) ने बनाए | वही इस मैच में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट रविबिसनोई ने लिए उन्होंने इस मैच में अपने चार ओवरों में 26 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किये | वही हार्दिक पांडिया ने अपने 2 ओवर में 23 रन खर्च करके 2 विकेट अपने नाम किये |
india v/s shrilanka के इस मैच में बारिश के कारण डी.एस.एल. विधि का प्रयोग हुआ जिसके तहत भारत को 9 ओवर में 78 रनों का टार्गेट दिया जिसे भारत ने 3 विकेट खो कर 9 बाल रहते हासिल कर लिया | इस मैच में यशस्वी जैसवाल ने 15 गेंदों का सामना करके शानदार 30 रन बनाए | वही सूर्यकुमार यादव ने 12 बालो पर 26 रण और हार्दिक पांडिया ने 9 गेंदों पर नाबाद 22 रनों की पारी खेली | उअर इस तरह से भारत ने यह मैच भी पाने नाम कर लिया | india v/s shrilanka बारिश के आसार भी |
भारत ने तीसरा t20 मैच भी अपने नाम किया तीसरे मुकाबले में कांटे की टक्कर देखने को मिली | मैच सुपर ओवर तक गया और आखिर में भारत ने ये मैच भी जीत लिया | इसी के साथ भारत ने t 20 में क्लीन स्वीप कर दिया |
किसने कितने रन और विकेट लिए है अब तक इस सीरिज में
भारत की ओर रन – सूर्यकुमार यादव – 84 रन , यशस्वी जायसवाल 70 रन ,
भारत की ओर से विकेट – रविबिसनोई – 4 विकेट , हार्दिक पांडिया – 2 विकेट , रियान पराग – 3 विकेट , अर्शदीप सिंग – 4 विकेट
श्रीलंका की ओर से रन – पाथुम निसांका – 111 रन , कुसल परेरा – 73 रन
श्रीलंका की ओर से विकेट – माथीसा पथिराना – 5 विकेट , महिश तीक्ष्णा – 1 विकेट , दिलशान मदुशंका – 1 विकेट
संभावित प्लेयिंग इलेवेन
भारत – सूर्यकुमार यादव ( कप्तान ) , संजू सैमसन , यशस्वी जायसवाल , ऋषभ पन्त ( विकेटकीपर ) , रिंकू सिंह , शिवम दुबे , हार्दिक पांडिया , अक्षर पटेल , रविबिसनोई , अर्शदीप सिंग , मोहम्मद सिराज |
श्रीलंका – चरिथ असलांका ( कप्तान ) , पाथुम निसांका , कुशल मेंडिस ( विकेटकीपर ) , कुसल परेरा , कामिदु मेंडिस , दासुन शनाका , वानिंदु हसरंगा , महिश तीक्ष्णा , असिथा फर्नाडो , दिलशान मदुशंका , मथिशा पथिराना |
इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए हमारे इस वेबसाईट को अवश्य फोलो करें – sujhaw24.com
Join Whatsapp Group | |
Join Telegram Channel |
ये भी पढें –
1.Manu Bhakkar : भारत के लिए ओलिंपिक में दो मैडल लाने वाली मनु भाकर के बारे में देखिये सबकुछ
3.tirathgarh waterfall chhattisagarh : तीरथगढ जलप्रपात के बारे में पूरी जानकरी देखें
4.Co-Founder of Zepto : Zepto के Co Founder के जीवन से जुडी कहानी
5.world tiger day : विश्व बाघ दिवस पर जानिए टाइगर से जुडी महत्वपूर्ण जानकारियां