ind vs pak match : भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह ,विराट का शतक
23 फरवरी को भारत बनाम पाकिस्तान (ind vs pak match) के बिच दुबई में चैम्पियंस ट्राफी का मैच हुआ जिसमे टॉस जीतकर पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करने का फैसला लिया था | लेकिन उनका ये फैसला सही साबित नहीं हो सका और पाकिस्तान यह मैच हार गया | पाकिस्तान पहले बैटिंग करते हुए 241 रन बनाकर आल आउट हो गए |
भारत(india) ने रन चेज करते हुए शानदार खेल दिखाया और पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया | भारत की ओर से विराट कोहली (virat kohli) ने शानदार खेल दिखाया और चौका लगाकर अपना शतक भी पूरा किया और मैच भी जितवाए | भारत की ओर से श्रेयस अय्यर ने 56 रन की पारी खेली और कोहली का साथ दिया साथ ही शुभमन गिल ने भी भी 46 रन की पारी खेलकर अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया |

ind vs pak match : भारत की बोलिंग ने भी जबरदस्त किया कुलदीप यादव ने 3 विकेट लिए , अक्षर पटेल ने भी 2 विकेट और हार्दिक ने भी 2 विकेट लिया | पाकिस्तान ने 49.4 ओवर में 241 रन ही बनाये और भारत ने इसे 42.3 ओवर में 4 विकेट खोकर पूरा कर लिए | इस मैच में शतक लगाने वाले कोहली को प्लयेर ऑफ़ द मैच चुना गया | और उनका यह 51 वां वनडे शतक भी है जो एक महारिकॉर्ड है जिसे कोई नहीं तोड़ सकता | कुल मिलकर अभी विराट कोहली ने 82 शतक लगा लिए है और अभी सफ़र जारी है |
भारत सेमीफाइनल में
इसी के साथ भारत का सेमीफाइनल लगभग तय हो चूका है और पाकिस्तान लगभग बाहर हो चूका है | एक चांस यह बनता है की अगर न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश मुकाबले में बांग्लादेश , न्यूजीलैंड को हरा देता है तो फिर पाकिस्तान(pakistan) को आखिरी मैच जितना ही होगा और भारत अगर अपने अंतिम मैच में न्यूजीलैंड को हरा देता है तो फिर पाकिस्तान का चांस बन सकता है | लेकिन भारत का सेमीफाइनल तय है |
ऐसे ही खेल से जुडी और अधिक जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहे |
Join WhatsApp Group | ![]() |
Join Telegram Channel | ![]() |
यह भी पढ़े :-
3.Ravichandran Ashwin Retirement : रविचंद्रन अश्विन ने लिया क्रिकेट से सन्यास देखिये पूरी जानकारी