govinda divorce || भारतीय अभिनेता गोविंदा का हो रहा तलाक क्यों और किसकी वजह से हो रहा तलाक जाने
govinda and sunita ahuja divorce : भारत के जाने माने अभिनेता गोविंदा का क्या होने वाला है तलाक ? गोविंदा अपने बेहद ही कमाल के डांस और अपने कमाल के अभिनय के लिए जाने जाते है | जिनकी शादी को 37 साल हो गए है और इन्हें के बीच गोविंद और उनके पत्नी सुनीता अहूजा के तलाक की ख़बरे काफी तेजी से सोशल मीडिया में ट्रेंड कर रही है | आखिर इस उम्र में आके क्या इसी वजह हो सकती है उनके तलाक लेने की | दरअसल इस तलाक की वजह एक अभिनेत्री को बताया जा रहा है आइए जानते है पूरी सच्चाई आखिर क्या है |
govinda divorce : भारतीय अभिनेता गोविंदा के तलाक की वजह आखिर क्या है ?
govinda divorce : भारत के एक बहुत ही प्रसिद्ध अभिनेता में से एक है गोविंदा वे अपने अदाओं के लिए काफी जाने जाते है लेकिन इस बार वे किसी और वजह से लोगो के बीच चर्चा की वजह बने हुए है | सोशल मीडिया में या बहुत तेजी से ट्रेंड कर रहा है की गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता अहूजा का तलाक होने वाला है | 37 साल के अपने इस शादीशुदा जिंदगी को वे ख़त्म करने वाले है | और इसकी एक खास वजह बताई जा रही है एक अभिनेत्री को |

govinda sunita divorce : गोविंदा और उनके पत्नी सुनीता अहूजा एक साथ 1987 में इस पवित्र रिश्ते में बंधे थे जो अब 2 बच्चों के माता पिता है | उन्होंने अपने शादीशुदा जीवन को बहुत ही अच्छे से संभाला हुआ था और एक अच्छा जीवन जी रहे थे | लेकिन इस बीच गोविंदा का एक अभिनेत्री के साथ संबंध की ख़बरें उड़ने लगी जिसके बाद उनके तलाक की खबर तेज़ ही गई |
आखिर कौन है जिसकी वजह से गोविंदा के तलाक की खबर उड़ रही है
govinda divorce mystery girl : भारतीय अभिनेता गोविंदा ने एक पुराने इंटरव्यू के दौरान कहा था की वे नीलम कोठारी से शादी करना चाहते थे वे उन्हें बहुत पंसद करते थे | उन्होंने कहा था की अगर सुनीता उन्हें नहीं बुलाते तो वे सुनीता कोठारी से शादी करना चाहते थे | लेकिन अब एक मराठी अभिनेत्री के साथ उनके लिंकअप की खबर आ रही है जिसकी वजह से उनके तलाक की खबर भी उड़ रही है | उन्होंने अभी तक इस मामले में कुछ नहीं कहा है |
Join WhatsApp Group | ![]() |
Join Telegram Channel | ![]() |
यह भी पढ़े :-