Table of Contents
Toggleind vs nz test series : भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट सीरिज 16 अक्टूबर से शुरू हो रहा है
भारत , बांग्लादेश को 2 टेस्ट मैचो की सीरिज से हराकर अब न्यूजीलैंड के लिए तैयार है | भारत बनाम न्यूजीलैंड (ind vs nz) के बिच 3 टेस्ट मैचो की एक सीरिज (ind vs nz test series ) खेला जायेगा और यह मैच भारत में होंगे | और इस टेस्ट मैच की सीरिज (ind vs nz test series ) 16 अक्टूबर से शुरू हो रहा है | भारत ने बांग्लादेश को हराकर अब चाहेगी की वह न्यूजीलैंड से भी सभी मैच जीते और WTC के फाइनल के लिए अपनी टिकट पक्की कर ले |
भारत ने जिस प्रकार t20 वर्ल्ड कप के बाद अपनी स्ट्रेटजी दिखाई है लग रहा है की भारत अब WTC भी अपने नाम करेगा | क्योंकि बांग्लादेश के साथ दुसरे मैच को जो रद्द की कगार पर था उसे भारत ने जीत में बदल दिया | और इस जीत में टीम के खिलाड़ी के साथ साथ पूरा स्टाफ का भी हाथ था | ऐसे ही टीम इंडिया अच्छा प्रदर्शन करती रही तो सरे वर्ल्ड कप अपने नाम होंगे |
भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट सीरिज शेड्यूल : ind vs nz test series schedule
पहला मैच – 16-20 अक्टूबर – 9:30 am – एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम
दूसरा मैच – 24-28 अक्टूबर – 9:30 am – महाराष्ट्र स्टेडियम
तीसरा मैच – 1-5 नवम्बर – 9:30 am – वानखेड़े स्टेडियम मुंबई
भारत का स्क्वाड : India Squad
रोहित शर्मा (कप्तान), के.एल . राहुल , सरफराज खान , शुभमन गिल, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, रविचंद्रन अश्विन, रविन्द्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, रिषभ पन्त, आकाश दीप , हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मयंक यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
न्यूजीलैंड का स्क्वाड : new zealand squad
डेवोन कॉनवे , केन विलियम्सन, मार्क चैपमैन, विल यंग, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकेल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर , रचिन्न रविन्द्र , टॉम ब्लंदेल, टॉम लाथम, अजाज पटेल, बेन सियर्स, जैकब , मैट हेनरी, टीम सौदी, विल रौर्क
भारत के प्लेयिंग 11 : india playing 11
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पन्त, रविन्द्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज /कुलदीप यादव
ऐसे ही और अधिक जानकारी के लिए हमें फॉलो जरुर करे और नए नए अपडेट के लिए हमारे सोशल मीडिया से भी जरुर जुड़े |
Join WhatsApp Group | |
Join Telegram Channel | |
Follow Google News |
यह भी पढ़े :-
3.Irani trophy 2024 final : मुंबई की टीम ने जीता ईरानी ट्राफी 2024 का ख़िताब देखिये पूरी खबर