Ind VS Eng Test Match record : भारत ने बनाया विश्व रिकॉर्ड इंग्लैण्ड को दी अब तक की सबसे बड़ी मात , शुभमन गिल ने रचा नया कीर्तिमान देखिये पूरी खबर
IND VS ENG : भारत बनाम इंग्लैण्ड टेस्ट सीरिज (ind vs eng test series) का आगाज 20 जून से शुरू हो गया है | 5 टेस्ट मैचो की श्रृंखला दोनों के बिच खेली जाएगी | भारत इसमें इंग्लैड दौरे पर है | इस सीरिज (Ind VS Eng Test Match ) के साथ भारत का WTC 2027 साइकल भी शुरू हो जायेगा | इस सीरिज का नाम एंडरसन-तेंदुलकर रखा गया है | इसी के साथ भारत का पहला मैच हेडिंग्ले लीड्स में खेला गया जिसमे भारत को हार को सामना कारण पड़ा |भारत बनाम इंग्लैण्ड के बिच 5 टेस्ट मैचो की यह श्रृंखला 20 जून से शुरू होकर 4 अगस्त 2025 तक चलेगी |
Ind vs Eng test series 2025 : भारत के लिए यह टेस्ट सीरिज (ind vs eng test ) बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाली है , क्योंकि इस बार हमें युवाओ से भरी एक नयी टीम देखने को मिलेगी | क्योंकि इस बार हमें दिग्गज नहीं दिखाई देंगे | रोहित शर्मा, विराट कोहली , अश्विन इन्होने टेस्ट से सन्यास ले लिया है इस लिहाज से देखे तो यह टेस्ट सीरिज काफी चैलेंज से भरा है | इसमें युवाओ को बेहतर प्रदर्शन करने का दबाव बनेगा |
इसी के साथ शुभमन गिल के ऊपर भी जिम्मेदारी बढ़ गयी है वे अब टेस्ट के कप्तान बन गए है इस लिहाज से उनके ऊपर सारा दारोमदार रहेगा की टीम को कैसे संभाला जाये और कैसे एक बेहतर टीम बनाया जाये | कुल मिलकर यह सीरिज भारत के युवाओं के लिए खुद को साबित करने का एक अच्छा मौका है साथ यह एक परीक्षा है जिसमे टॉप करना जरुरी है |
Ind vs Eng 1st test match
ind vs eng : पहले टेस्ट मैच में इंग्लैण्ड के टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और भारत पहले बैटिंग करते हुए पहली इनिंग में 471 रन बनाये और इंग्लैण्ड ने पहली ने पहली इनिंग में 465 रन बनाये | दूसरी इनिंग में भारत 364 रन और इंग्लैण्ड ने 373 रन बनाकर चेस कर दिए और मैच 5 विकेट से अपने नाम कर लिए |
ind vs eng 2nd test match
Ind VS Eng Test Match record : भारत और इंग्लैण्ड के बिच दूसरा टेस्ट मैच बर्मिंघम में 2-6 जुलाई के बिच खेला गया | इसमें इंग्लैण्ड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया और पहली इनिंग में बैटिंग करते हुए भारत ने 587 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया | जवाब में इंग्लैण्ड की टीम ने पहली इनिंग में 407 रन बनाये | इसमें भारत की ओर से सिराज ने 6 विकेट लिए और आकाश दीप ने 4 विकेट लिया |
दूसरी इनिंग में भारत ने 427 रन 6 विकेट पर घोषित किये और इंग्लैण्ड सबसे बड़ा लक्ष्य 608 रन का दिया | चेस करते हुए इंग्लैण्ड की टीम 336 रन से हार गयी जो की अब तक की सबसे बड़ी जीत भारत की इंग्लैण्ड पर है वो भी उनकी सरजमीन पर | इससे भारत ने कई रिकॉर्ड (Ind VS Eng Test Match record ) अपने नाम किये | इसी के साथ दोनों टीमे एक-एक जीत के साथ टाई पर है |
टीम इंडिया के रिकॉर्ड
1.भारत और इंग्लैण्ड के बिच इस टेस्ट मैच में कुल 1673 के करीब रन बने जो दोनों के बिच सर्वाधिक का रिकॉर्ड बना |
2.शुभमन गिल सबसे युवा कप्तान बने जो इंग्लैण्ड को ऊनकी सरजमीन पर हराए शुभमन की उम्र 25 वर्ष 301 दिन है |
3.शुभमन गिल ने इस टेस्ट मैच में सर्वाधिक रनों का भी रिकॉर्ड बनाया वे पहले भारतीय है जिन्होंने एक ही टेस्ट मैच में 430 रन बना दिए | आजतक कोई भी भारतीय बैटर इतने रन नहीं बनाये है |

4.430 रनों के साथ शुभमन गिल विश्व में दुसरे नंबर पर है पहले नंबर पर ग्राहम है |
5.आकाश दीप ने भी अपने टेस्ट करियर में एक मैच में 10 विकेट लेकर रिकॉर्ड बनाये |
6.भारत की इंग्लैण्ड के खिलाफ यह सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड है | 336 रनों से जीते |
7.शुभमन गिल के नाम कई अनोखे रिकॉर्ड उन्होंने इस टेस्ट मैच में करीब 92 ओवर बैटिंग किये आदि |
भारत बनाम इंग्लैण्ड टेस्ट मैच शेड्यूल
पहला टेस्ट मैच – 20 -24 जून 2025 – हेडिंग्ले लीड्स मैदान इंग्लैड – समय (3:30 pm)
दूसरा टेस्ट मैच – 2 – 6 जुलाई 2025 – एजबेस्टन इंग्लैण्ड – समय (3:30 pm)
तीसरा टेस्ट मैच – 10 – 14 जुलाई 2025 – लॉर्ड्स मैदान इंग्लैण्ड -समय (3:30 pm)
चौथा टेस्ट मैच – 23-27 जुलाई 2025 -ओल्ड ट्रेफर्ड क्रिकेट मैदान इंग्लैण्ड – समय (3:30 pm )
पांचवा टेस्ट मैच – 31- 4 अगस्त 2025 – द ओवल इंग्लैण्ड – समय (3:30 pm)
भारत का स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान) , करुण नायर , केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, नितीश कुमार रेड्डी , रविन्द्र जडेजा, वाशिंगटन सुन्दर, रिषभ पन्त (विकेटकीपर ), आकाश दीप , मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा
इंग्लैण्ड का स्क्वाड
बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन डकेट, हैरी ब्रूक, जो रूट, जैक क्रावली , क्रिस वोक्स, ओली पॉप , जेमी स्मिथ (विकेटकीपर ), जोश टंग , ब्रायडन कार्स , शोएब बशीर
ऐसे ही खेल से जुडी और अधिक जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे |
Join WhatsApp Group | ![]() |
Join Telegram Channel | ![]() |
यह भी पढ़े :-
1.Asia Cup 2025 : इस साल 5 से 21 सितम्बर के बिच दुबई में खेला जायेगा एशिया कप देखिये पूरी खबर