Asia Cup 2025 : इस साल 5 से 21 सितम्बर के बिच दुबई में खेला जायेगा एशिया कप देखिये पूरी खबर
Asia Cup News: इस साल एशिया कप (Asia Cup 2025) खेला जाना है | इसको लेकर चर्चा तेज हो गयी है | जिस प्रकार भारत और पाकिस्तान के बिच तनाव चल रहा है उसको देखते हुए लग रहा तह की एशिया कप (Asia Cup ) नहीं होगा | लेकिन अब एशिया कप के होने की खबर सामने आ चुकी है और अब यह एशिया कप 2025 दुबई में खेला जायेगा |
Asia Cup 2025 News : इस साल एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की मेजबानी भारत को मिली थी लेकिन भारत-पक युद्ध और तनाव के चलते , इसको दुबई ट्रांसफर कर दिया गया है | साथ ही इसका डेट भी लगभग तय हो चूका है याने की 5 से 21 सितम्बर के बिच एशिया कप खेला जा सकता है | इसका फाइनल 21 सितम्बर को खेला जायेगा | इसी के अनुसार भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 7 सितम्बर को देखने को मिल सकता है | अगर दोनों सुपर 4 में जाती है तो एक और मैच दोनों के बिच देखने को मिल सकते है |

Asia Cup 2025 Schedule : इस बार का एशिया कप t20 (Asia Cup 2025 Format ) फोर्मेट में खेला जायेगा | इससे पहले एशिया कप की मेजबानी भारत के पास थी। लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की वजह से इसे UAE को होस्ट करने के लिए कहा गया | 17 दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 6 टीमें हिस्सा लेंगी | एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने अगले 3 एशिया कप साइकल के बारे में भी जानकारी दी है| 2027 में पाकिस्तान में यह वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा। वहीं 2029 में बांग्लादेश और 2031 में श्रीलंका में यह टूर्नामेंट आयोजित होगा |

BCCI का कहना
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को अपनी-अपनी सरकारों से टूर्नामेंट खेलने की मंजूरी तक़रीबन मिल चुकी है। टूर्नामेंट के ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर सोनी स्पोर्ट्स ने प्रमोशनल पोस्टर भी जारी कर दिए है | याने की अब टूर्नामेंट खेला जाना एकदम तय हो चूका है |
एशिया कप 2025 : Asia Cup 2025
1.टूर्नामेंट T-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा
2. भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और दुबई की टीमें हिस्सा लेंगी।
3.ACC अगले 1-2 हफ्ते में टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी कर सकती है।
भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव
अप्रैल में पहलगाम में आतंकवादी हमला हुआ था जिसके बाद भारत की ओर से 6-7 मई को ऑपरेशन सिंदूर चलाया गया और फिर पाकिस्तान के 9 ठिकानो पर अटैक किया गया था | पहलगाम हमले में 26 लोग मारे गए थे। दोनों देशों के बीच राजनीतिक संबंध खराब हैं। ऐसे में एशिया कप में पाकिस्तान के भारत आने की संभावना नहीं है । इसलिए ACC टूर्नामेंट को UAE में करने का निर्णय लिए है |
ऐसे ही खेल से जुडी और अधिक जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे |
Join WhatsApp Group | ![]() |
Join Telegram Channel | ![]() |
यह भी पढ़े :-