sujhaw24.com

IAS Coaching Centre : भारी बारिश के चलते कोचिंग में भरा पानी IAS की तैयारी करने वाले 3 क्षात्रो की मौत

Big accident due to heavy rain
Big accident due to heavy rain

IAS Coaching Centre || भारी बारिश से कोचिंग सेंटर में बड़ा हादसा 

IAS Coaching Centre : शनिवार की शाम दिल्ली के पुराने राजेद्र नगर ईलाके में एक हादसा हो गया | कुछ ही समय के बारिश के बाद UPSC के तैयारी कर रहे एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर गया जसमे फस कर कोचिंग सेंटर में तैयारी कर रहे 3 क्षात्रो की मृत्यु हो गई | मरने वालो में दो छात्राए और एक छात्र की मौके पर मौत हो गई |भारी बारिश से कोचिंग सेंटर में बड़ा हादसा

बेसमेंट में अचानक आया पानी

IAS Coaching Centre
IAS Coaching Centre

 

बेसमेंट में अचानक पानी आ गया इसके चलते छात्रो के भागने का मौका नही मिला | हादसे की सूचना मेलने के बाद मौके पर तुरंत  NDRF की टीम पहुचे और उसके साथ दिल्ली फायर सर्विस टीम कई घंटो के मसकत के बाद बेसमेंट से पानी निकला उसके बाद बेसमेंट से तीनो सवो को बहार निकला गया |

दिल्ली सरकार ने मुख्य सचिव से 24 घंटे के अन्दर इस पार जवाब मागा है वही दिल्ली पुलिस इस पर कारवाही करने की तैयरी कर रही है | बीजेपी के लिए MCD और दिल्ली सरकार को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया |

आम लोगो का सरकार से सवाल 

ऐसे में सवाल यह उठता है कि इस हादसे के लिए आखीर कौन इसके जिम्मेदार है इस मामले को लेकर लोगो में सियासत भी हो रही है बीजेपी का यह आरोप है कि दिल्ली सरकार के लाचार व्यवस्था के कारण इस तरह के हादसा हुआ |

IAS कोचिंग सेंटर में दर्द नाक हादसा बारिश के पानी के चलते IAS की तैयारी करे रहे 3 छात्रो की मौत | जिस समय यह हादसा हुआ उस समय बेसमेंट की library नकुल तिवारी भी मौजूद थे | नकुल के मुताबिक बेसमेंट में अचानक तेजी से पानी भरना शुरू हो गया, जब बच्चे निकलने लगे तो सामने पानी तेजी से आ रहा था सब कुछ इतना जल्दी या तेजी से हुआ की किसी को सभालने का मौका भी नही मिला |

नकुल ने आखो देखा सच बताया

आगे नकुल यह भी बताता है कि सब कुछ बहुत अधिक तेजी से हुआ कि जैसे ही भागे तो ऊपर से प्रेसर की तरह पानी आ रहा था और जैसे ही हम स्टेस के पीछे भागे तो इतना पानी का प्रेसर हाई हो गया था कि सब बच्चे अन्दर आये और जो काछ लगे हुए थे वह काछ भी ब्लास्ट हो गया |

फिर आपने आप को बचने के लिए टेबल्स के ऊपर खड़े हो गए फिर पानी 10 से 30 सेकण्ड के अन्दर ही टेबल्स को क्रोस कर गया | अगले 1 मिनट के अन्दर ही 10 फुट का लेंटर को भी पानी पार कर गया और बहुत से जो बच्चे थे वह 3 – 4 मिनट के बाद वह से जो रस्सी आई पानी फेकने वाले जो पाइप होते है वह आई कुछ बच्चे रस्सी के सहारे निकले लेकिन उसके अन्दर में कुछ दिख नही रहा था | उसके अन्दर गन्दा पानी था |

library के बहुत से बच्चे निकल गए थे हम library के आखरी में थे हमारे साथ गार्ड अंकल भी था वो सभी लास्ट 4 नुम्बर में नीले तो उन्होंने हमको कहा की निकलो | दो लकडिया फासी हुई थी अन्दर में वे हेल्फ हेल्फ चिल्ला रही थी अन्दर में |

जब हेल्फ हेल्फ चिल्लाने लगे तो मैंने काहा की निकलो भाई हाथ पैर तो मारना पड़ेगा तो उन्होंने मेरा पाव पकड़ा तो मैभी निकला | पर उनका पाव कब छुट गया और वो कहा है मुझे नही पता मै जब आया बाहर तो मुझे भी होस नही था |

इसी तरह के महत्वपूर्ण जानकारी के लिए हमारे शोसल मिडिया साईट sujhaw24.com में जाकर जरुर विजिट करे |

gif

Join Whatsapp Group Join Whatsapp Channel
Join Telegram Channel download 1 2

 

इसे भी पढ़े :-

1.Contribution of youth : जानिए देश के विकास में युवाओं का कितना योगदान है

2.Jim Corbett National Park : जिम कार्बेट राष्ट्रिय उद्यान के बारे में देखें पूरी जानकरी

3.Apj Abdul Kalam Death Anniversary : भारत के मिसाइल मेन का आज है पूण्यतिथि जाने अब्दुल कलाम के बारे में कुछ रोचक बाते

4.In vitro Fertilization : जानिए IVF के बारे में पूरी जानकारी और क्यों इसकी मांग अधिक बढ़ रही है

5.Kargil victory day : कारगिल विजय दिवस के बारे में पूरी जानकरी देखे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top