sujhaw24.com

IAS coaching center : देखिये आईएएस कोचिंग सेंटर के बारे में सच्चाई बेसमेंट के लिए क्या कानून और दिल्ली की कहानी

IAS coaching center : आईएएस कोचिंग सेंटर

 

भारत की राजधानी दिल्ली जिसे आईएस का गढ़ भी कहते है | वैसे तो दिल्ली बहुत प्रसिद्ध है नेताओ, पर्यटकों, और व्यापारियों के लिए लेकिन हम कोचिंग सेंटर और आईएस की बात क्यों कर रहे है ये आप भी सोच रहे होंगे | लेकिन सायद अभी तक आप लोगो को पता चल गया होगा की वहां बीते कुछ दिन पहले आईएएस कोचिंग सेंटर में एक दुखद घटना हुई | इस घटना में 3 लोगो की मृत्यु हो गयी |

यह खबर आज पुरे भारत में फ़ैल गया है क्योंकि भरत के हर कोने से लोग आईएस की कोचिंग के लिए दिल्ली आते है | दिल्ली का इलाका, कोचिंग वालो की फीस, भीड़-भाड़ वाला इलाका, एक बहुत ही छोटा सा कमरा, रेंट हाई कौन नहीं जनता इसके बारे में | फिर भी हर साल लाखो लोग यहाँ आते है और कोचिंग ज्वाइन करते है |

IAS coaching center : RAU आईएएस कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में पानी भरने की वजह से 3 लोगो की मृत्यु हो गयी| पानी का बहाव अधिक होने की वजह से कुच्ग मिनटों में ही पानी भर गया और लाइन बदन होने की वजह से बायोमेट्रिक दरवाजा बंद हो गया और वे लोग निकल नहीं पाए | तो आज के दिन इसी आईएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट क्लास को लेकर जानेंगे सबकुछ नियम और प्रवेश से पहले जांच के बारे में भी जानेंगे |

IAS coaching center
IAS coaching center

 

rules regarding basement : बेसमेंट को लेकर नियम देखिये

 

दिल्ली के हर कोचिंग संस्थानों में लगभग क्लासेस बेसमेंट लगती है या लाइब्रेरी बेसमेंट में है | और उस बेसमेंट में लिमिट से अधिक स्टूडेंट पढाई करने जाते है | यह खतरनाक है लेकिन फिर भी मनमानी तरीके से कुछ आईएस सेंटर बेसमेंट में क्लास चलते रहते है | इसके लिए कुछ नियम है की आप बेसमेंट का उपयोग कर रहे है | तो आइये उन्ही नियमो के बारे में जानते है |

1. कोई मकान अगर बेसमेंट में बना है तो उसमे रोशनदान (ventilation) की पर्याप्त सुविधा और जगह होना चाहिए

2. उस कमरे में लगभग 50 मीटर के दायरे में एग्जास्ट पंखा भी लगा होना चाहिए

3. बेसमेंट की ऊंचाई 2.5 मीटर से अधिक होना चाहिए

4. बेसमेंट वाले कमरे में किचन, बाथरूम नहीं चाहिए

5. उस कमरे में सतह के ड्रेनेज का प्रवेश नहीं होना चाहिए

6. प्रवेश द्वार और बाहर जाने का रास्ता अलग aअलग होना चाहिए

7. बेसमेंट संचालक के पास फायर सर्विसेस और अन्य अथोरिटी की परमिशन जरुर होना चाहिए |

इन नियमो के पालन के साथ ही आप बेसमेंट का उपयोग कर सकते है | अगर यह सुविधा नहीं है तो आप इसकी शिकायत कर सकते है | आइये अब जान लेते है अगर कोई कोचिंग सेंटर खोलना चाहता है तो उसके लिए क्यां नियम या कानून है |

rules for opening coaching center : कोचिंग सेंटर खोलने के नियम

 

शिक्षा मंत्रालय द्वारा अगर आप देश में कोचिंग सेंटर खोलना चाहते है तो इसके लिए आदेश निकाला गया था | इस निर्देश के तहत कोई भी कहीं भी प्राइवेट कोचिंग नहीं खोल सकता है | कुछ नियम है जिसका पालन कोचिंग वालो को करना जरुरी है | तो आइये उन्ही नियमो को देख लेते है |

. प्रति छात्र बैठने की जगह की दुरी एक वर्गमीटर तो होना जरुरी है

. उस क्लास में मेडिकल से जुडी सामान्य चीजे होना आवश्यक है|

. उस कोचिंग सेंटर वाले के पास फायर और उस क्लास की सुरक्षा के प्रमाण पत्र होना जरुरी है

. उस परिसर में CCTV कैमरे लगा होना जरुरी है

. क्लास में लाइन की पर्याप्त और सुरक्षित सुविधा होना जरुरी है

. क्लास में हमेशा रौशनी आती रहनी चाहिए तथा रोशनदान होने चाहिए

. छात्रो की सुविधा से सम्बंधित आवश्यक चीजे वहां मौजूद होना चाहिए आदि |

अगर कोई कोचिंग संस्थान इन नियमो का पालन नहीं करता है तो उनपर करवाई हो सकती है | जैसे अगर पहली बार नियम का उल्लंघन करता है तो उसे 25 हजार रुपये का जुर्माना, दूसरी बार करने पर 1 लख रुपये का जुर्माना और अगर तीसरी बार करता है तो उस कोचिंग संस्थान का पंजीयन कैंसल भी हो सकता है और भारी जुर्माना भी हो सकता है |

कोई भी अभिभावक जब अपने बच्चे को दिल्ली के कोचिंग संस्थान भेजता है तो उसे इन सब चीजो को चेक कर लेना चाहिए तभी वहां प्रवेश कराये | ऐसे ही और अधिक जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहिये : sujhaw24.com

gif

Join WhatsApp Group Join Whatsapp Channel
Join Telegram Channel download 1 2

यह भी पढ़े :-

1.friendship day : मित्रता दिवस पर जानिए आज के दिन दोस्तों के महत्त्व के बारे में सबकुछ

2.Indian companies : भारतीय कम्पनियाँ दुनिया में मचा रही है भारत का डंका

3.benefits of garlic : जानिए लहसुन खाने के फायदे सुबह खाने के है ढेरो फायदे

4.landslide in Wayanad : देखिये वायनाड में हुए लैंडस्लाइड के बारे में पूरी जानकारी 276 लोगो की मृत्यु हो चुकी

5.Priti Sudan upsc chairman : जानिए UPSC के नए चेयरमैन प्रीति सुदन के बारे में सबकुछ

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top