gram sakari abhanpur : ग्राम सकरी के लोग नए सरपंच से क्या क्या उम्मीद कर रहे है जानिए
gram sakari abhanpur : इस बार के चुनाव में ग्राम सकरी के लोग युवा प्रत्यासी शुभम साहू को भारी मतों से विजय बनाए है ग्राम सकरी के सरपंच बनाने के साथ वहा के लोग अपने गाँव के सरपंच से काफी उम्मीद भी रखे है | हमने ग्राम सकरी(gram sakari) में जाकर जमीनी स्तर पर लोगो से बात जीत किया और गाँव के लोग से बहुत कुछ जानकारी मिली जिसके बारे में आगे जानेगे |
ग्राम सकरी के नए सरपंच शुभम साहू
इस बार के सरपंच चुनाव में ग्राम सकरी में 6 उम्मीदवार खड़े थे जिसमे से शुभम साहू ने विजय प्राप्त किया | शुभम साहू का जन्म 5/07/1998 को जन्म हुआ उनकी शिक्षा MA राजनितिक विज्ञान में किया है |
राजनीति में आने का मुख्य कारण
ग्राम सकरी (gram sakari) में विकास के कामो को आगे बढ़ाना है | इस बार के चुनाव में गाँव के लोग युवा प्रत्यसी को विजय बनाए है उसके साथ गाँव के लोग को लेकर नई सोच के साथ काम करना मेरा राजनीति में आने का मुख्य कारण रहा है इसके साथ गाँव के लोगो के लिए कुछ अलग कर दिखाएगे जिससे गाँव के लोगो का भी हित हो सके | मेरे सरपंच बनने से पीछे पूरा युवा संगठन का सपोर्ट उसके साथ गाँव के महिलाओ का बहुत बड़ा योगदान था जिन्होंने मुझे सरपंच बनाया |
ग्राम सकरी की प्रमुख समस्या
- गाँव में बहुत सी कमिया है उसको दूर करने के लिए आगे आए है |
- ग्राम सकरी में पानी की बहुत बड़ी समस्या है गाँव में पानी की तो व्यवस्था है लेकिन पानी प्रत्येक घरो में पहुचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है गाँव में पानी लाने के लिए आस पास के जो सरपंच बने है उनसे बात कर के गाँव में पानी पहुचने का प्रयास करेंगे |
- ग्राम सकरी में हर घर में किसान है गाँव में जो खेत है वहा जाने का जो रास्ता है उस पर गाँव के लोग को बारिश के दिनों में आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है इस समस्या को दूर करना है |

- गाँव में आवास के काम को भी बेहतर तरीके से करना है और गाँव के जो पात्र व्यक्ति है उन तक आवास योजना का लाभ बहुचना है |
- गाँव के जो बुजुर्ग है उनके पेसन की जो समस्या है उस पर काम करना है
- ग्राम सकरी (gram sakari) में सरकार की जो योजना है उसे हर घर तक पहुचाने में सयोग करना है |
ग्राम सकरी को लेकर वहा के लोगो का राय
अभी तक ग्राम सकरी में बहुत से विकास काम होना बाकी है इसी को ध्यान में रखते हुए हम इस बार युवा सरपंच को उम्मीवार बनाए है कि गाँव में जो भी विकास का काम बचा है उसको अच्छे तरीके से करे जिससे ग्राम सकरी(gram sakari) के लोगो को सरकारी योजनाओ का लाभ मिल पाए |
एक युवक से बात किए तो उन्होंने बताया कि मुझे 3 से 4 बार हो गया आवास का फार्म भरते हुए लेकिन अभी तक मेरा आवास आया नही है उन्होंने आगे यह भी बताया कि आवास को लेकर मै पुरने सरपंच से भी बात किया था लेकिन कुछ नही हुआ |
ऐसे ही महत्वपूर्ण जानकरी के लिए हमारे सोशल मिडिया वेबसाईट sujha24.com में जरुर विजिट करे |
Join WhatsApp Group | ![]() |
Join Telegram Channel | ![]() |
इसे भी पढ़े :-
2.Jarway Patan Wine shop asoga : पास में शराब दूकान बनी जरवाय के लोगो के लिए बड़ी समस्या
4.Public water scheme : जन जल योजना से उत्पन्न हुई समस्या गावो की गलियों का बुरा हाल देखीए
5.Smart Village : अब जल्द ही तैयार होगा स्मार्ट शहर की तरह स्मार्ट गाँव