sujhaw24.com

Ghuspaithiya Film : जानिए 9 अगस्त को रिलीज हो रही घुसपैठिया फिल्म के बारे में

Ghuspaithiya Film

Ghuspaithiya Film : घुसपैठिया फिल्म 

 

यह मूवी 9 अगस्त को रिलीज होने जा रही है इस फ़िल्म का डायरेक्टर का नाम सुसि गणेशन है | घुसपैठिया फिल्म  का मुख्य किरदार अविनाश कुमार सिन्हा, उर्वशी रौतेला और अक्षय ओबेराय है | यह मूवी साइबर क्राइम से जुडा हुआ है | इस मूवी के लोगो के बीच आने से पहले 15 बड़ी और दुखद घटनाए सामने आई है |

लोग के बीच हो रहे साइबर क्राइम को जानने और उससे बचने के लिए यह फ़िल्म के द्वारा लोगो में जागरूकता लाना का प्रयास किया गया है | एक इवेंट में 15 देविलियर सर्वाइवर्स ने अपनी पीड़ा साझा की | इन लोगो ने साइबर हमले, अपमान और फोन टैपिंग की अपनी कहानिया साझा की और बताया की इससे उसके जीवन में गहरा प्रभाव पड़ा है |

Ghuspaithiya Film में एक इवेंट को एक अद्वितीय पहल या शुरुआत के रूप में इस फ़िल्म में सराहा गया है | इसमें सर्वाइवर्स को अपनी संघर्ष और विजय या जीत की कहानी को लोगो के बीच साझा करने का एक बहुत ही अच्छा मंच प्रदान करता है | घुसपैठिया की बहुत तेज दीमक डायरेक्टर सुसि गणेशन और इस फ़िल्म के निर्माता मंजरी सुसि गणेशन ने इस इवेंट में भाग लिया और इस कार्य क्रम में आये साहसी व्यक्तियों का समर्थन वह उनके हिम्मत को बढ़ाने का काम किया |

Ghuspaithiya Film, Urvashi rautela
Urvashi rautela

 

यूनिवसर्सल ने साइबर बुलिग़ व अपराध के जाल में किस तरह से फसा इसका अनुभव लोगो के बीच साझा किया | एक महिला ने बताया की मुझे एक फेमस कंपनी में एक अच्छा नौकरी दिलाने के लिए पैसा देने को कहा गया है | उन्होंने एक निश्चित पैसा के लिए एक खास पद खाली रखा जो मेरा बजट से बाहर था | लेकिन फिर भी मैंने पैसे का भुगतान कर दिया | कुछ दिन बाद मैंने संपर्क किया और मुझे कोई प्रतिक्रिया नही मिली तो समझ आया की मै साइबर अपराध के जाल में फस गया हू | मुहे बहुत बुरी तरीके से धोखा दिया और मेरे पास जो पैसे थे वह खत्म हो गए इस बात का एहसास मुझे हुआ |

केवल महिलाए नही बल्की युवा व बुजुर्ग नागरिक भी इस समस्या से परेशान या शिकार हो रहे है | एक 70 वर्ष के वरिष्ट नागरिक ने भी अपनी कहानी साझा किया ‘एक बहुत ही करीब के पहचान वाले ने मुझे बताया की मुझसे पैसे मागे, वितीय सहायता की आवश्यकता बताकर | उस पर विश्वास करते हुए मैंने उसे पैसा दिए, लेकिन वह गायब हो गया और कभी वापस नही आया | यह गलती कठोर सबक था कि हम सभी इस तरह के धोखा धड़ी से बचे और सुरक्षित रहे |”

एक और सर्वाइवर ने एक बहुत ही डरावना अनुभव साझा किया, जो यह साबित करता है कि अगर कोई आपका संपर्ग में न हो तो सोशल मिडिया आपके लिए कितना खतरनाक हो सकता है | उन्होंने बताया की मैंने फेसबुक पर किसी से मिला और हम दोस्त बन गए | उसने अपनी बीमार माँ के इलाज के लिए 30,000 रूपए की मांग किया और मैंने उसे पैसे दे दिया | बाद में उसने बताया की उसने पानी नौकरी खो दिया है और मुंबई जाने के लिए काम और फ्लाईट टिकट कि मदद मागी | मैंने टिकट को बुक कर दिया लेकिन वह कभी नही आया उसका फोन भी बद बता रहा था | मुझे पता चला की मै ठगी का शिकार हो गया हु |”

बुजुर्ग नागरिको से लेकर युवाओ, घर कि गृहणियो से लेकर कामकाजी पेशेवरो तक कोई भी व्यक्ति साइबर अपराध के शिकार हो सकते है | इस लिए आज के समय में साइबर अपराध से शुरक्षित रहना बहुत जरुरी वह महत्वपूर्ण हो गया है |

इसी तरह के जानकारी के लिए sujhaw24.com में जाकर जरुर विजिट करे |

gif

Join WhatsApp Group Join Whatsapp Channel
Join Telegram Channel download 1 2

इसे भी पढ़े:- 

1.Toxic Movie : देखिये KGF स्टार यश के आने वाली फिल्म Toxic मूवी के बारे में सबकुछ

2.Iron Man Robert Downey jr. In Back MCU : आयरन मैंन VS डॉक्टर धूम यानी रॉबर्ट टोनी जूनियर की मार्वल सिनेमेटिक में इन शर्तो पर वापसी

3.Deadpool And Wolverine Movie Box Office Colletion : डेडपुल एंड वुल्वरीन मूवी की धूम भारतीय फिल्मो को छोड़ा पीछे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top