sujhaw24.com

Ex Cg Government Scheme : पूर्व छत्तीसगढ़ सरकार की योजना क्या क्या थी जाने पूरी जानकरी

Ex Cg Government Scheme
Ex Cg Government Scheme

 

Ex Cg Government Scheme | पूर्व छत्तीसगढ़ सरकार की  6 प्रमुख योजनाये

Ex Cg Government Scheme : छत्तीसगढ़ राज्य में वर्तमान में भाजपा की सरकार है और यहाँ के मुख्यमंत्री जी काम नाम माननीय विष्णु देव साय जी है | जबकि छत्तीसगढ़ में इससे पहले कांग्रेस पार्टी की सरकार थी | जिसमे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी थे जिन्हें छत्तीसगढ़ के लोग कका के नाम से बुलाते थे | आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे की छत्तीसगढ़ के पुराने सरकार का काम कैसा था और वर्तमान सरकार का काम अब तक कैसा रहा है |

पूर्व छत्तीसगढ़ सरकार की  6 प्रमुख योजनाये
पूर्व छत्तीसगढ़ सरकार की  6 प्रमुख योजनाये

 

छत्तीसगढ़ की पुरानी सरकार

छत्तीसगढ़ में साल 2019 में भारतीय राष्ट्रिय कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव जीता था और छत्तीसगढ़ राज्य में अपनी सरकार स्थापिर की थी | साल 2019 से साल 2023 तक छत्तीसगढ़ में माननीय भूपेश बघेल जी छत्तीसगढ़ राज्य के तीसरे मुख्यमंत्री बने थे | इन्होने छत्तीसगढ़ की की दशा को काफी हद तक सही रखा जबकि पुरे भारत में उस समय कोरोना महामारी फैली हुयी थी | इसके बावजूद भी इन्होने पुरे छत्तीसगढ़ के विकास में कोई बाधा नही आने दी | इन्होने छत्तीसगढ़ राज्य की जनता के कल्याण के लिए कई जनहित योजनाये चलाए थे जैसे –

1.राजीव युवा मितान क्लब योजना

पूर्व छत्तीसगढ़ सरकार मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी ने सपने कायर्काल के दौरान कई योजनाओ का छत्तीसगढ़ में शुरुआत की थी | जिसमे से एक है राजीव युवा मितान क्लब योजना | इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ राज्य में स्थित सभी छोटे बड़े गांवो में राजीव युवा मितान क्लब का गठन किया गया था | इसमें करीब 20 से 30 लोगो का एक समूह होता था | जिन्हें अपने गांवो में किसी भी तरह के आयोजन के लिए हर साल 1 लाख रूपये देती थी |

और इस योजना के तहत इस क्लब के सदस्यों को नये नये रोजगार को सृजित करने के लिए रिपा सेंटर का भी निर्माण इस योजना के तहत किया गया था | जिसके तहत सरकार इन क्लब के सदस्यों को लघु उद्योग की स्थपना के लिए प्रशिक्षण के साथ लों भी देती थी |

2.बेरोजगारी भत्ता योजना

पूर्व छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा छत्तीसगढ़ के युवाओं को प्रेरित करने के लिए युवाओ को बेरोजगारी भत्ता देने की शरुआत की थी | इस योजना के तहत युवाओ को नये कौशल सिखाने की शुरुआत भी की गयी थी | इसमें युवाओ को उनके पसंदीदा फिल्ड में प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार प्रदान करना और तब तक जब तक उन्हें रोजगार नही मिल जाता तब तक उन्हें प्रेरित करने के लिए सरकार के द्वारा उन्हें बेरोगारी भत्ते के रूप में हर महीने 2500 रूपये तक देती थी जिससे उनकी कुछ बुनयादी जरूरते पूरी हो सके और उनके मन को भटकने से रोका जा सके ताकि जरुरतमन्द विद्यार्थी को लाभ मिल सके और वे कुछ बन सके |

छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी नरवा , गरुवा , घुरुवा अउ बारी
छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी नरवा , गरुवा , घुरुवा अउ बारी

 

3.छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी नरवा , गरुवा , घुरुवा अउ बारी

पूर्व छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा एक अनोखी योजना की शुरुआत की गयी थी जिसका नाम छत्तीसगढ़ के छार चिन्हारी नरवा , गरुवा , घुरुवा अउ बारी है | इस योजना की शुरुआत 2 अक्तूबर साल 2019 को गांधी जयंती के दिन की गयी थी | इसका उद्देश्य मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ के गांवो के नालो , कूड़ेदान किन उचित व्यवस्था करना था | और पूर्व छत्तीसगढ़ सरकार इस योजना के तहत गायो की रक्षा के लिए गौशाला का भी निर्माण करवाया था जहा पर गौ माताओ का उचित देख भाल किया जाता था | इस योजना के तहत वर्षा जल के संरक्षण के लिए वैगानिक पद्धति से स्टॉपडैम बनाना , कुंतरबौंड आदि बनाये गये थे |

4.मितान योजना

पूर्व छत्तीसगढ़ सरकार ने छत्तीसगढ़ में मितान योजना की शुरुआत की थी जिसमें यह यवस्था की गयी थी की अगर कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार के सरकारी दस्तावेज जैसे आय , जाति प्रमाण पत्र , मूलनिवासी आदि बनवाने के लिए लोगो को दफ्तरों के चक्कर काटने रे रोक कर घर पहुच सुविधा दी जाती थी | हलाकि यह योजना केवल छत्तीसगढ़ राज्य के कुछ जिलो में ही चल रही थी लेकिन इसे पुरे प्रदेश में लागू करने की तैयारी थी |

5.मुख्यमंत्री आदिवासी परब सम्मान निधि योजना

पूर्व छत्तीसगढ़ सरकार माननीय भूपेश बघेल जी में छत्तीसगढ़ के आदिवासी समुदाय को साधने के लिए मुख्यमंत्री आदिवासी परब सम्मान निधि योजना शुरुआत की थी | इस योजना के तहत गाँव गाँव तक आदिवासी सामुदायो के पर्वो को मानाने के लिए सरकार ग्राम पंचायतो को अनुदान देती थी | पूर्व छत्तीसगढ़ सरकार इस योजना के तहत आदिवासियों के तीज त्यौहारों को मनाने के लिए 10 , 10 हजार रुपये देती थी |

6.स्वामी आत्मानन्द स्कूल योजना
6.स्वामी आत्मानन्द स्कूल योजना

 

6.स्वामी आत्मानन्द स्कूल योजना

पूर्व छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा पुरे प्रदेश भर में शिक्षा के क्षेत्र में एक नई क्रांति लाने के लिए इस योजना की शुरुआत की थी | सामान्यता ऐसा होता है की बड़े बड़े पैसे वालो के बेटे बेटिया ही निजी इंग्लिश मिडिम स्कूल में पढाई करते थे | लेकिन गरीब परिवार से आने वाले बच्चे इस स्चूल्स के फ़ीस दे पाने में असमर्थ होते थे जिससे उन्हें आगे इंग्लिश में होने वाली पढाई में परेशानी होती थी इसी लिए उन्होंने छत्तीसगढ़ में शिक्षा के स्तर को बेहतर और बराबर करने के लिए स्वामी आत्मानंद स्कूल की शुरुआत की | इन स्चूलस में बच्चो को इंग्लिश मीडियम में पढाई करवाई जाती थी वो निःशुल्क |

इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए हमारे इस वेबसाईट को अवश्य फोलो करें – sujhaw24.com

gif

Join Whatsapp Group Join Whatsapp Channel
Join Telegram Channel download 1 2

 

ये भी पढ़े – 

1.Mongolia country : मंगोलिया देश से जुड़े आजिबो गरीब प्रमुख बाते

2.all about surjpur district : सूरजपुर जिले के बारे में पूरी जानकारी

3.about village khatti : ग्राम खट्टी के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देखे

4.about egg freezing : देखिये महिलाओ में एग फ्रीजिंग का ट्रेंड क्यों बढ़ रहा है जाने इसके बारे में सबकुछ

5.Guru Ghasidas National Park : गुरु घासीदास राष्ट्रिय उद्यान छत्तीसगढ़ के बारे में देखे पूरी जानकरी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top