China’s high-speed train : चीन ने बनाया हवा को भी चीरने वाला ट्रेन जिसकी रफ्तार 896 किलोमीटर प्रति घंटा
China’s high-speed train : भारत की जो लोकल ट्रेन है वो हर बार लेट आती है तो या आपको लगती है कि ट्रेन सिर्फ धीरे चलती है चीन ने एक बार फिर से ये साबित कर दिया है कि हाई स्पीड रेल तकनीक में उसका कोई मुकाबला नही है चीन ने अपनी तकनीक दिखा कर एक बार फिर से दुनिया को हैरान कर दिया है |
हवा को चिरती चीन की ट्रेन
एक नई हाई स्पीड ट्रेन सी आर 450 अपने ट्रायल फेज में है ऐसी रफ्तार पकड़ी की हवा भी पीछे छुट गई | इस ट्रेन ने 896 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ लगाईं है यानि अगर ये ट्रेन भारत में हो तो दिल्ली से मुम्बई तक का सफर मात्र 2 घंटो में ही पूरा हो जाएगा |
जापान की मशहूर ट्रेन
इससे पहले जापान की मशहूर ट्रेन एल जीरो सीरिज मेगलेव ट्रेन 603 किलोमीटर प्रति घंटा के साथ दुनिया की सबसे तेज ट्रेन लेकिन चीन ने उसे भी पीछे छोड़ दिया है और अच्छी खासी रफ्तार के साथ अल्ट्रा हाई स्पीड ट्रेन की दुनिया में चीन ने एक बार फिर से अपना झंडा लहरा दिया है |

सी आर 450 को चीन के दो बड़े शहरों संघाई और चेक्टो के बीच चलाने की योजना है फिल हाल इस सेवा को शुरू करने से पहले 6 लाख किलो मीटर की दुरी का टेस्ट करना होगा | लोगो के बीच में इस ट्रेन को चलाने के लिए अभी थोडा समय और लगेगा |
ट्रेन की डिजाइन
इस ट्रेन का डिजाइन भी दुसरे ट्रेनों की तुलना में काफी अलग है इसमें हल्की बोडी का उपयोग किया गया है इसकी लागत भी कम होने वाली है इस ट्रेन को बनाने में लगभग 5 साल लगने वाले है इसमें वैज्ञानिको में वेट ट्रानल टेस्ट और खूब सारा इन्जीनरिन्ग जादू झोक दिया है | इस तरह का कमाल चीन के अलावा अभी के समय में किसी और देश ने नही किया है इस तरह का रफ्तार सोचिए अगर भारत में आ जाए तो भारत के लिए ये कितनी बड़ी उपलब्धि हो सकती है इससे भारत के बहुत से फायदे हो सकते है जिससे भारत की विकास में गति मिलेगी |
भारत में ट्रेन
भारत में इस तरह के हाई स्पीड ट्रेन आने में अभी समय लगेगा क्योकि भारत में अभी बुलेट ट्रेन का ट्रायल शुरू ही हुआ है अभी के समय में तो भारत में सिर्फ हर जगह ट्रेन चलना शुरू ही हुआ है | अभी भारत में ट्रेन की रफ्तार धीमी है लेकिन समय के साथ इसके स्पीड में सुधार किया जा रहा है |
इसी तरह के खबरों पर बने रहने के लिए sujhw24.com के हमारे सोशल मिडिया वेबसाइट पर जरुर विजिट करे |

| Join WhatsApp Group | ![]() |
| Join Telegram Channel |
इसे भी पढ़े :-
2. Germany model digital village : जर्मनी का डिजिटल गाँव कैसा है और यहाँ कौन कौन से सुविधा है जानिए
4. Nepal New Cabinet : सुशीला कार्की सरकार का मंत्रिमंडल का विस्तार जानिए कौन कौन से नेता शामिल है







