Chhattisgarh Saur Energy : छत्तीसगढ़ बनेगा सौर ऊर्जा का नया हब
Chhattisgarh Saur Energy : छत्तीसगढ़ की कोयला खदान बरसों इस्पात निर्माण से लेकर, बिजली उत्पादन तक में अपनी भूमिका निभाई अब बद हो चुकी ऐसी कोयला खदाने छत्तीसगढ़ के बहुत से घरो को न केवल यह बिजली दे सकती है बल्कि छत्तीसगढ़ को भारत की सौर ऊर्जा की राजधानी भी बना सकती है ये रिपोस्ट ग्लोबर एनर्जी की एक ताज रिपोर्ट के द्वारा कहा गया है |

छत्तीसगढ़ इस बदालव में आगे बढ़ सकता है यह राज्य दशको से कोयले पर आश्रित रहा है आने वाले समय में अब यह छत्तीसगढ़ सौर ऊर्जा का पावर हाउस बन सकता है | GEM के रिपोस्ट के अनुसार भारत में 500 से अधिक वर्ग किलोमीटर पर फैली बंद कोयला खदाने लगभग 27.11 गिगावाट सौर ऊर्जा उत्पन्न या पैदा करने की क्षमता रखती है |
ये क्षमता 2 करोड़ से अधिक घरो को बिजली देने के बराबर है
- छत्तीसगढ़
- तेलंगाना
- ओडिशा
- मध्यप्रदेश
छत्तीसगढ़ को दुनिया में मिला पहचान
ये उन प्रमुख राज्यों में शामिल है जहा पर ये क्षमता सबसे अधिक है अकेले ये 4 राज्य 22 गीगावाट से कही अधिक बिजली पैदा कर सकते है | आपको जान कर यह आश्चर्य होगा की बंद पड़ी खदानों से सौर ऊर्जा उत्पादन में दुनिया के जिन 20 क्षेत्रो को शामिल किया है उनमे छत्तीसगढ़ भी शामिल है दुनिया भर में आज के समय में लगभग 3800 से अधिक कोयला खदाने चालु है जो 95% कोयल उत्पादन करती है |
दुनिया के 33 देशो ने कोयले के उपयोग को चरण बध समाप्त करने की घोषणा की है ऐसे में आने वाले समय में इनमे से सैकड़ो खदाने बंद हो जाएगी या फिर उन खदानों को छोड़ दिया जाएगा | भारत में भी कोप 28 संमेलनो में भी उत्सर्जन की कटौती में प्रतिबधताए जताई है |
सौर योजना परियोजना
बंद पड़ी कोयला खदानों से सौर ऊर्जा का उत्पादन इसी दिशा में क्रांति कारी बदलाव वाली कदम साबित हो सकता है 2024 में दुनिया ने रिकोर्ड तोड़ 599 सौर क्षमता स्थापित की है और वर्तमान समय में 2000 गिगावाट से भी अधिक सौर योजना की परियोजनाओ पर काम चल रहा है | लेकिन इसके लिए व्यापक भूमि उपयोग की आवश्यकता होती है ग्लोबल एनर्जी मोनिटर ने पिछले 5 वर्षो में यानि 2020 से बंद की गई सतही कोयला खदानों और अगले 5 वर्षो में यानि 2030 के अंत तक में बंद होने वाली पूर्वानुमानो का विश्लेषण किया |
पहली बार विश्लेषण
इससे यह पता चलता है कि हाल ही बंद की गई 300 से अधिक सतही कोयला खदानों में 103 गीगावाट फोटोवोल्टिक सौर क्षमता स्थापित हो सकती है | आने वाले समय में कई बड़ी खदानों के संचालन बंद होने से 127 जगहों पर 185 गीगावाट सौर ऊर्जा का उत्पादन हो सकता है | अगर आने वाले समय में ऐसा हो पाया तो 2030 तक के अंत में खन्ना भूमि पर 300 गीगावाट सौर क्षमता का निर्माण किया जा सकता है |
छत्तीसगढ़ में कोयला उत्पाद
छत्तीसगढ़ भारत का लगभग 20% कोयला उत्पादन करता है दुनिया की 10 बड़ी खदानों में से 2 गेवरा और कुसमुंडा छत्तीसगढ़ के कोरबा में ही है इन खदानों में से 100 मिलियन टन जो भारत के कुल उत्पादन का 10 फीसदी है हम पुराना इतिहास देखे तो कोरबा, रायगड, सरगुजा के अलग अलग इलाको में एक समय देश की सबसे सक्रीय खदाने थी |
बंद हो चुकी खदाने
परन्तु आज के समय में इन जिलो की कई खदाने या तो बंद हो चुकी है या तो बंद हो चुकी है या उत्पादन के अंतिम चरण में है | सरकार के कमजोर नियमो के कारण खनन वाली भूमि में विशाल हिस्सों को अक्सर सफाई या सुधार के बिना छोड़ दिया जाता है ऐसी छोड़ी गई कोयला खदानों से मीथेन गैस का रिसाव होता है |
इन खदानों से कार्बनडाई आक्साइड की तुलना में 28 गुणा अधिक ऊष्मा क्षमता वाली ग्रीन हाउस गैसों का रिसाव होता रहता है लेकिन इन बंद पड़ी खदानों की साफ सफाई और उचित रख रखाव किया जाता है तो इससे बचा जा सकता है ग्लोबल एनर्जी मोनिटर के रिपोर्ट के अनुसार इन बंद खदानों की जामिन आम तौर पर समतल खुली और सुद्रिन होती है |
जो सोलर पेनल को शुरू करने के लिए बहुत ही उपयोग माना जाता है इसके अतिरिक्त इन क्षेत्रो के पास पहले से मौजूद विद्धुत ट्रासमिशन लाइने सौर ऊर्जा संयत्रों के पुजिगत लागत को भी कम कर सकती है इस रिपोस्ट के अनुसार आज के समय में छत्तीसगढ़ में कम से कम 67.54 वर्ग किलो मीटर इलाका जो कोयला खनन के बाद उपेक्षित पड़ा है |
दुनिया में ऐसी बंद पड़ी कई खदाने है जहा पर सबसे अधिक भूमि उपलब्ध है उनमे छत्तीसगढ़ 19 नुम्बर पर है एक रिपोर्ट का दावा है कि इन बंद खदानों की जमीन पर सौर ऊर्जा के प्लांट लगाए जाए तो छत्तीसगढ़ कम से कम 3.35 गीगावाट विजली पैदा की जा सकती है |
इस उपक्रम में 15 हजार से अधिक लोगो को रोजगार मिल सकता है हर साल कम से कम 6 लाख टन कार्बन उत्सर्जन में कटैती की जा सकती है | छत्तीसगढ़ के धरती मेहनत और कोयला आधारित इतिहास बेहतर ऊर्जा के भविष्य के संकेत दे रहे है |
इसी तरह के महत्वपूर्ण खबरों पर बने रहने के लिए sujhw24.com के हमारे सोशल मिडिया वेबसाईट पर जरुर विजिट करे |
Join WhatsApp Group | ![]() |
Join Telegram Channel | ![]() |
इसे भी पढ़े :-
2.cg weather update : छत्तीसगढ़ के इन इलाको में हो सकती है भारी बारिश मौसम विभाग ने दी जानकारी
4.New CJI BR Gawai : भारत के 52 वें मुख्य न्यायाधीश बने बी.आर. गवई जानिए पूरी खबर