September 8, 2024
11:17

sujhaw24.com

Chhattisgarh jails : छत्तीसगढ़ के जेलों के बारे में पढ़े पुरी जानकारी

छत्तीसगढ़ के जेल
छत्तीसगढ़ के जेल

Chhattisgarh jails || छत्तीसगढ़ के जेल

Chhattisgarh jails : जैसा कि आप जानते जेल अपराधियों, गुनेगारो को को सजा देने के लिए एक स्थान या भवन के रूप में होती है l जंहा क़ानूनी कार्यवाही करके समाज और देश में शांति बनाये रखते है l इस जेल में कैदियों को खाने पिने, काम करने के कुछ साधन भी होते है l जेल को अन्य नामो से भी जानते है जैसे – कैदखाना, कारागृह, जेलखाना, बंदीगृह l आइये जानते है छत्तीसगढ़ के जेलों के बारे में –

छत्तीसगढ़ के जेल

बता दे की जेल या बंदीगृह में कैदियों को तब तक रखा जाता है जब तक की वे एक सामान्य व्यक्ति के रूप में बदलाव आ जाये और देश के कानूनों का पालन करने वाला बन जाये l बता दे की छत्तीसगढ़ राज्य में जेलों को कई अलग अलग जेलों में विभाजि किया गया है l जैसे – केन्द्रीय जेल, जिला जेल और उपजेलों के रूप में में बांटा गया है l

Chhattisgarh jails
Chhattisgarh jails

 

यंहा पर 5 केन्द्रीय जेल (Central Jail), 20 जिला जेल (District जेल) और 8 उपजेले (subjail) है l बता दे की यंहा सभी केन्द्रीय जेल में जेल अधीक्षक (Jail Superintendent ) अपने अधिकार वाले क्षेत्र के अंतर्गत सभी जिला जेल और उपजेलो का संचालन या देखरेख करता है l

छत्तीसगढ़ के केन्द्रीय जेल

प्रशासनिक और क़ानूनी कार्यवाही के लिए छत्तीसगढ़ राज्य में भी 5 केन्द्रीय जेल (Circle jail) है l इन जेलों के नाम निम्नलिखित है –

  1. सर्किल जेल रायपुर
  2. सर्किल जेल बिलासपुर
  3. सर्किल जेल अंबिकापुर
  4. सर्किल जेल जगदलपुर
  5. सर्किल जेल दुर्ग

छत्तीसगढ़ का जेल मुख्यालय

बता दे की छत्तीसगढ़ का जेल मुख्यालय (Jail Headquarters) छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्थित है l छत्तीसगढ़ जेल मुक्यालय का पता -सेक्टर-19, नवा रायपुर अटल नगर, जिला – रायपुर, (छत्तीसगढ़), पिनकोड-492002 l यह सभी जेलों के दिन प्रतिदिन के प्रशासनिक कार्यो से संबंधित गतिविधीयो का केंद्र है l

छत्तीसगढ़ का जेल मुख्यालय
छत्तीसगढ़ का जेल मुख्यालय

 

छत्तीसगढ़ जेल मुक्यालय में निम्नलिखित अधिकारी शामिल है –

क्र.सं. अधिकारियो के नाम पदनाम
1. श्री राजेश कुमार मिश्रा महानिदेशक
2. श्री एस.एस.टी. गिग्गा उपमहानिरीक्षक
3. श्री मनीष कुमार राठौर वरिष्ट विधि अधिकारी
4. श्री जी. पि. बधेल उपनिदेशक वित्त
5. श्री प्रफुल्ल कुमार जोशी अधीक्षक उद्योग

 

जेल विभाग का उद्देश्य क्या है

जेल जिसे बंदीगृह भी कहा जाता है कैदियों को रखने या सजा देने के लिए उपयोग किया जाने वाला भवन या स्थान है l छत्तीसगढ़ के जेलों में प्रशासनिक और क़ानूनी नियमो की व्यवस्थाओ को बनाये रखने के लिए केन्द्रीय जेले और जिला जेलों में जेल अधिक्षको की पदस्थापना किया जाता है l इसी तरह उपजेलो में चिकित्सा अधिकारी अधीक्षक के रूप में पदस्थ किये जाते है l जेल विभागों का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है –

▪ जेल प्रतिष्टान का नियमित संचालन

▪ केन्द्रियो की सुरक्षा, हिरासत, सुधार और पुनर्वास

▪ विभाग को कंट्रोल करने वाला अधिनियम और नियमो के प्रावधान (व्यवस्था) का अनुपालन

जेल का संगठनात्मक संरचना  

बता दे की संगठनात्मक संरचना के अन्तर्गत कोई संगठन अपने लक्ष्यों, उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए अपने कार्यो की गतिविधियों को निर्देशित करता है l इसमें नियम , जिम्मेदारिया और उसके कार्य या दायित्व शामिल होते है l इसी तरह जेल भी गृह विभाग के प्रधान सचिव के नियंत्रण में है l और इसका नेतृत्व महानिदेशक एवं महानिरीक्षक करते है l इसकी सहायता के लिए एक डीआईजी और एक इआईजी होते है l

कैदियों या अपराधियों के लिए कल्याण और पुनर्वास नीति  

बता दे की छत्तीसगढ़ सरकार ने अपराधियों के लिए कल्याण और पुनर्वास नीति लागू की है l जिसमे मुख्य उद्देश्य है कि कैदीयो का एकीकरण हो सके l इस नीति के मुख्य उद्देश्य निम्नलिखित है –

▪ कैदियों के शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक स्वस्थ में सुधार

▪ कैदियों के समय और उर्जा का उपयोग

▪ सरकारी प्रयासों को पूरक करने के लिए जंहा भी संभव हो गैर सरकारी संगठनो को शामिल करना है l

▪ किशोर अपराधियों और महिला कैदियों को सभी प्रकार के शोषण से सुरक्षा प्रदान करना है l

इसी तरह के महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए हमारे चैनल sujhaw24.com को प्रतिदिन विजिट करे और अन्य सभी सोशल मिडिया प्लेटफोर्म को फोलो जरुर करे lgif

Join Whatsapp Group Join Whatsapp Channel
Join Telegram Channel download 1 2

 

इसे भी पढ़े : 

1.all about Janjgir Champa district : जांजगीर चांपा जिले की पूरी जानकारी

2.side effect of beauty products : देखिये ब्यूटी प्रोडक्ट्स के दुष्प्रभाव क्या क्या मिला रहता है जिससे आपको खतरा हो सकता है

3.Goncha festival : छत्तीसगढ़ के बस्तर में रथ यात्रा (गोंचा पर्व) की परंपरा 600 साल पुरानी चली आ रही है

4. all information Village Parsada : गाँव परसदा की जाने कुछ ख़ास बातें

5.Jio AirFiber Plan Launch : Jio चलाने वालो के लिए बड़ी खुशखबरी अब सिर्फ 101 रूपये में मिलेगा 100gb डेटा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top