Chhattisgarh dongargarh Raipur news : फर्जी बाबा के चक्कर में फसे युवा आश्रम में रहकर कर रहे थे गंदे कारनामे
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh news) में हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आई थी जो है फर्जी बाबा को लेकर | आज के समय में फर्जी बाबा का चलन कुछ ज्यादा हो गया है और बाबा के नाम पर काले कारनामे करते है | बाबा के नाम को ऐसे ही फर्जी और गलत व्यक्ति बदनाम करते है | इसी सिलसिले में छत्तीसगढ़ की धर्मनगरी कहे जाने वाली डोंगरगढ़ (Chhattisgarh dongargarh Raipur news) से एक खबर सामने आ रही है | जहाँ पर फर्जी बाबा के काले कारनामे सामने आये है |
Dongargarh News
डोंगरगढ़ (dongargarh Raipur news ) की पहाड़ियों पर गोवा जैसे आलीशान आश्रम बनाकर वहां पर विदेशी लड़कियां बुलाकर रखता था | इसी के साथ उसने वहां विदेश कई सामान भी मंगाए है | जानकारी के मुताबिक पाखंडी बाबा जिसका नाम तरुण अग्रवाल है वह करीब 20 साल पहले डोंगरगढ़ में PCO चलाता था उसके बाद वह गोवा चला गया | 2 साल पहले गोवा से आकर वह डोंगरगढ़ की पहाड़ी प्रज्ञागिरी पर 6 करोड़ की जमीन लेकर फ़ार्म हाउस बनाया जा रहा है | बाबा जो है बच्चो को गांजा भी देता था |

dongargarh Raipur news : पुलिस को जब उसके फ़ार्म हाउस में संदिग्ध गतिविधियाँ होने की खबर मिली और वहां पर जब पुलिस गयी तो उन्हें कई साबुत मिले जैसे विदेशी सामान, सेक्स टॉयज , इंजेक्शन और वैगरा जैसे सामान मिले | इससे उसके काले कारनामे सामने आये | योग के नाम पर वह गलत काम करता था जिससे उसका सच उजागर हुआ | इसलिए ऐसे फर्जी बाबा के चक्कर में मत आया करे | ऐसे ही और अधिक खबर के लिए हमारे साथ बने रहे |
Join WhatsApp Group | ![]() |
Join Telegram Channel | ![]() |
यह भी देखे :-
3.puri rath yatra 2025 : 27 जून को पूरी रथ यात्रा है जानिए क्या होता इसमें खास
4.cg irrigation project : जानिये छत्तीसगढ़ की जल संसाधन विभाग की अति महत्वपूर्ण महत्वकांक्षी परियोजनाए