September 8, 2024
12:44

sujhaw24.com

cg free coaching : छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा मुफ्त में प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी देखें पूरी जानकारी

cg free coaching
cg free coaching

 

cg free coaching | मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिको के बच्चो हेतु निशुल्क कोचिंग सहायता योजना

cg free coaching : वर्तमान में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री मानानीय विष्णुदेव साय जी है | अभी छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है | छत्तीसगढ़ में नई सरकार को बैठे करीब 6 महीने पुरे हो चुके है | इस दौरान छत्तीसगढ़ साकार द्वारा कई योजनाये चलाई जा रही है | जैसे महतारी वन्दन योजना मुख्यमंत्री सायकल सहायता योजना आदि ये सभी सरम विभाग के अन्दर चल रहे है इसमें एक और योजना जो छात्रो के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है वो है मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिको के बच्चो हेतु निशुल्क कोचिंग सहायता योजना | इस योजना के बारे में हम आज हम पूरी जानकारी देंगे

मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिको के बच्चो हेतु निशुल्क कोचिंग सहायता योजना
मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिको के बच्चो हेतु निशुल्क कोचिंग सहायता योजना

 

योजना क्या है

छत्तीसगढ़ सहित पुरे देश में ऐसा देखा जाता है की वे बच्चे जिनके पिता जी गरीब मजदुर है वे पढ़ तो लेते है लेकिन उन्हें आगे क्या करना है | सरकारी नौकरी के लिए क्या करना है क्या पढना है ये सब नही पता होती है | और वो आगे किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करना कहते है लेकिन आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण वे सिमित रह जाते है या तैयारी ही कर पाते है तो ऐसे ही छात्रो के लिए जिनके पिता मजदूर है जिनके पास श्रमिक कार्ड है वे इस निशुल्क कोचिंग का लाभ ले सकते है |

इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा श्रमिको के बच्चो को मुफ्त में प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी करवाएगी | ताकि छत्तीसगढ़ के योवाओ को आगे कुछ करने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके | यह योजना छत्तीसगढ़ सरकार के श्रम विभाग द्वारा करवाई जा रही है | इसके लिए छात्र को किसी भी चॉइस सेंटर में जाकर आवेदन करवाने होंगे |

कौन कौन सी परीक्षाओं की मिलेगी कोचिंग

छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा प्रदेश के श्रमिक वर्ग के बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा के नई योजना चलाई जा रही है जिसके माध्यम से छत्तीसगढ़ सरकार श्रमिक वर्ग के बच्चों को योग्यता अनुसार या उनकी इच्छा के अनुसार उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाएगी | इसके लिए आवेदन श्रम विभाग के अंतर्गत जारी मोबाईल एप से करना होगा यह आवेदन बिलकुल ही निशुल्क है |

छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिको के बच्चो हेतु निशुल्क कोचिंग सहायता योजना लायी गयी है जिसमे व्यापम , रेलवे भर्ती परीक्षा , बैंकिंग सेवा परीक्षा , पीएससी , शिक्षक भर्ती परीक्षा छात्रावास परीक्षा , cg पुलिस भर्ती परीक्षा ssc परीक्षा  आदि सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए कोचिंग दी जाएगी |

मोबाइल एप श्रमेव जयते एप
मोबाइल एप श्रमेव जयते एप

 

किस मोबाइल एप से करें आवेदन

छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा श्रमिक वर्ग के बच्चो को प्रोत्साहित करने के लिए मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिको के बच्चो हेतु निशुल्क कोचिंग सहायता योजना की शुरुआत की है जिसमे श्रमिक वर्ग के बच्चो को निःशुल्क कोचिंग दी जाएगी किसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए | इस योजना का लाभ उठाने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा जारी मोबाइल एप श्रमेव जयते एप को गूगेल प्लेस्टोर से डाउनलोड करना होगा |

कैसे करें आवेदन

मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिको के बच्चो हेतु निशुल्क कोचिंग सहायता योजना का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले श्रमेव जयते मोबाइल एप को डाउनलोड करना होगा जिसमे योजना सम्बन्धी कार्य के विकल्प पर जाकर मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिको के बच्चो हेतु निशुल्क कोचिंग सहायता योजना का चयन करना होगा | फिर इसमें मांगे गये जानकारी को भरना होगा |

कैसे करें आवेदन
कैसे करें आवेदन

 

कहाँ दिया गया है इसका प्रावधान

छत्तीसगढ़ सरकार ने एक नई योजना प्रदेश के श्रमिक वर्ग के युवाओ को प्रोत्साहित करने के लिए बनाई है जिसका नाम मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिको के बच्चो हेतु निशुल्क कोचिंग सहायता योजना है वैसे यह योजना पुरे प्रदेश में लागू है लेकिन इसके लिए ऑफलाइन तरीके से पढ़ाने का प्रावधान रायपुर , बिलासपुर , दुर्ग , धमतरी , राजनांदगाँव , कोरबा , रायगढ़ जांजगीर चांपा , और महासमुंद जैसे 10 जिलो में ही है लेकिन छात्र को चिंता करने की कोई बात नही क्युकी इसके लिए ऑनलाइन तरीको का भी प्रावधान दिया जाएगा जो छात्र जो छात्र इन जिलो से नही है वे ऑनलाइन कक्षाओ से इसका लाभ सकते है |

आवश्यक दस्तावेज

इसमें आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज निम्नलिखित है –

1.श्रम कार्ड

2.आधार कार्ड

  1. स्कूल कॉलेज से प्राप्त डिग्री

3.राशनकार्ड

4.पासपोर्ट साइज फोटो

5.मोबाइल नंबर

योजना के लाभ

1.मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिको के बच्चो हेतु निशुल्क कोचिंग सहायता योजना में श्रमिक वर्ग के बच्चो को मुफ्त में कोचिंग दी जाएगी

2.प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए अधिकतम 4 से 10 महीनो तक निशुल्क कोचिंग दी जाएगी |

3.श्रमिक वर्ग के बच्चों को आआगे बढ़ने का अवसर प्राप्त होगा

4.इस योजना को पुरे राज्य में चलाया जायेगा |

Note – आवेदन भरने के बाद प्राप्त प्रतिलिपि को श्रम विभाग के दफ्तर में जाकर जमा करना होगा सभी दस्तावेजो के साथ |

इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए हमारे इस वेबसाईट को अवश्य फोलो करें – sujhaw24.com

gif

Join Whatsapp Group Join Whatsapp Channel
Join Telegram Channel download 1 2

 

ये भी पढ़े –

1.Dr. Bhimrao Ambedkar Hospital : छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा अस्पताल डॉ भीमराव अंबेडकर पढ़े पूरी जानकारी

2.election in india : एक उम्मीदवार का दो जगहों से चुनाव लड़ना कितना सही देखें पूरी जानकरी

3.sunita williams comeback : क्या जल्दी लौट सकती है सुनीता विलियम्स या फिर यह हो सकता है सुनीता विलियम्स की आखिरी यात्रा

4.SSC MTS 2024 : देखिये एसएससी एमटीएस 2024 में कितने पदों पर भर्ती होगी आवेदन से लेकर एग्जाम तक सबकुछ

5.telecommunication act 2023 : अगर आपके नाम पर 9 से ज्यादा सिम होंगे तो आपको जेल और जुर्माना लग सकता है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top