Big news swami atmanand school | स्वामी आत्मानन्द स्कूल योजना को बदलकर पीएम श्री योजना करनी जा रही सरकार
Big news swami atmanand school : छत्तीसगढ़ राज्य में कांग्रेस शासन के द्वारा शुरू की गयी महत्वकांक्षी स्वामी आत्मा नन्द स्कूल योजना बदलने जा रही है | वर्तमान में चल रही स्वामी आत्मा नन्द स्कूल योजना को बदलकर पीएम श्री योजना के अंतर्गत लाने का प्लान छत्तीसगढ़ की वर्तमान सरकार बना चुकी है | अब इन स्वामी आत्मा नन्द स्कूल को पीएम श्री योजना के अंतर्गत संचालित किया जायेगा |
इन स्चूलो में स्वामी आत्मा नन्द योजना की तरह ही अंग्रेजी माध्यम में पढाई करवाई जाएगी | पहले चरम में छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश के 311 स्कूलो की जानकारी केंद्र को भेजी है | इसके बाद बाकी बचे स्कूल को दुसरे चरण में शामिल किया जाएगा | पिछले सरकार ने जिन स्कूलो का इन्फ्रास्ट्रक्चर को विकसित किया जा चुका है उसके अलावा बाकी का काम अब पीएम श्री योजना के तहत किया जाएगा |

किनके द्वारा शुरू हुआ आत्मा नन्द स्कूल
स्वामी आत्मानन्द स्कूल योजना की शुरुआत छत्तीसगढ़ की पूर्व कांग्रेस सरकार मुख्यमत्री बने माननीय भुपेश बघेल जी ने इस योजना की नीव रखी थी | उन्होंने इस योजना की शुरुआत 3 जुलाई सन 2020 को किया | इस दिन ही उन्होंने प्रदेश में पहले स्वामी आत्मा नन्द स्कूल की शुरुआत की | उसी साल ही पुरे छत्तीसगढ़ में कुल 52 स्कूल खोले गये थे | और पहले साल ही इसमें 20 हजार से भी ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए थे | इन स्कूलो समय के साथ बहुत प्रमुखता प्राप्त की |
भारतीय जनता पार्टी का इस पर आरोप
भूपेश बघेल सरकार में इस स्कूल की शुरुआत की गयी थी जिसमे इंग्लिश माध्यम में पढाई करवाई जाती है | इन स्कूलो में बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ ही इंग्लिश माध्यम के शिक्षको की भर्ती की गयी थी | हर जिले में कलेक्टर के अधीन समिति इन स्कूलो का संचालन करती थी | इस दौरान बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के आरोप भी सामने आये थे | भाजपा सरकार बनने के बाद स्कूल शिक्षा मंत्री माननीय बृजमोहन अग्रवाल जी ने कलेक्टर के बजाये स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा इन स्कूलो के संचालन की बात कही थी |
स्कूल शिक्षा विभाग संभालेगा संचालन की जिम्मेदारी
कुछ महीने पहले जब सभी जिलो के सेजेस प्रभारियो की स्कूल शिक्षा विभाग ने बैठक ली थी , तब पीएम श्री योजना के तहत इन स्कूल का संचालन करने के संकेत दिए गये थे | पीएम श्री स्कूलो का संचालन राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत किया जाएगा | स्कूल शिक्षा विभाग इन स्कूलो का संचालन करेगा | कालेकर की समिति भंग कर दी जाएगी | पीएम श्री योजना में शामिल हो जाने के बाद आत्मानंद स्कूल में पढ़ाई करने वाले बच्चो पर किसी भी प्रकार का कोई आसार नही पड़ेगा | जैसा अभी चल रहा वैसे ही चलता रहेगा |
पढ़ाई के साथ स्पोर्ट्स पर भी वेशेष ध्यान रहेगा
पीएम श्री योजना के अंतर्गत संचालित स्कूल में पढाई के साथ खेल खुद पर भी वेशेष ध्यान दिया जाएगा | इस योजना के तहत पढाई का स्तर और भी बेहतर किया जाएगा | हर स्कूल परिसर में हरियाली के साथ एक खेल कूद का मैदान भी बनाया जाएगा | जिन स्कूलो का चयन होगा वह पर इस योजना के तहत पढाई करवाई जायेगी | हाला की ये साफ़ नही है की स्वामी आत्मा नन्द स्कूल में पढ़ने वाले शिक्षक आगे भी कार्यरत रहेंगे या भी बदल दिए जायेंगे |

कौन थे स्वामी आत्मानंद
स्वामी आत्मानंद रामकृष्ण मिशन वेवेकानंद आश्रम रायपुर के निर्माण शिल्पी के रूप जाने जाते है | स्वामी आत्मानंद जी का वास्तविक नाम तुलेंद्र था | इनका जन्म 6 अक्टूबर सन 1929 को बरबंदा ग्राम में हुआ था जी अब छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के अंतर्गत आता है | इनके पिता जी का नाम धनीराम वर्मा और इनकी माता जी का नाम भाग्यवती देवी था | स्वामी आत्मा नन्द जी रामकृष्ण मिशन के एक महान संत थे | इसके साथ ही वे छत्तीसगढ़ के राज्य के ही नही बल्कि वे भारत के एक महान समाज सुधारक और शिक्षाविद थे |
इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए हमारे इस पेज को अवश्य फोलो करे – SUJHAW24.COM
Join Whatsapp Channel | ![]() |
Join Telegram Channel | ![]() |
ये भी पढ़े –
1.stephen hawking biography : स्टीफन हाकिंग जाने इनकी कहानी कैसा था इनका जीवन
2.world laughter day 2024 : विश्व हास्य दिवस 2024 जाने इसके बारे में
3.unemployment : बेरोजगारी देखिये भारत में क्या है स्थिति
4.visit to village lamkeni : जाने ग्राम लमकेनी की कुछ सामान्य जानकारिया
5.Happy world laughter day 2024 : विश्व हास्य दिवस 2024 जाने क्यों और कब मनाया जाता है